आज हम आपको How to start a bike without kick के बारे में बताएगे कंपनी ने bike को start करने के लिए kick और सेल्फ की सुविधा को दिया है ज्यादातर लोग सेल्फ का इस्तेमाल करते है और कुछ लोग kick का इस्तेमाल करते है परन्तु कई बार किसी कारण दोनों का इस्तेमाल नहीं हो पाता है उस समय सवाल होता है की

अगर आपकी bike में kick नहीं लग रही है और आप bike को start करना चाहते है तो आप आसानी से bike को without kick के start कर सकते है वो भी बिना किसी समस्या के परन्तु ऐसे में एक सवाल और होता है की bike kick से start क्यों नहीं हो रही है आज हम आपको बताएगे की How to start a bike without kick और kick काम न करने के कुछ कारण

How to start a bike without kick

bike को बिना kick और सेल्फ के कैसे स्टार्ट करे इसका उपाय बहुत आसान है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा

How to start a bike without kick

step . 1

सबसे पहले अपनी bike को चेक कर ले कोई starting से जुडी समस्या ना हो प्लग या फ्यूल ख़त्म ना हो क्युकी इसके बाद ही आप अपनी bike को without kick के start कर सकते है और key switch को ऑन कर दे

उसके बाद आप अपनी bike को ढलान वाली जगह पर ले जाए और अपने साथ एक व्यक्ति को और रखे bike को धकेलने के लिए जिसे bike start हो सके

step . 2

उसके बाद आपको अपनी bike पर बेठना है और क्लच को दबा लेना है और bike को दुसरे गियर में डाल ले और दुसरे व्यक्ति को बोले की bike को पीछे से धका लगाए

जब bike आगे की तरफ चलने लगेगी तब आपको क्लच को झटके के साथ छोड़ना है और bike start हो जाएगी उसके तुरंत बाद क्लच को दाब लेना है और bike को start रखना है और न्यूटल कर लेना है और बड़े स्टैंड पर bike को लगा लेना है

step . 3

परन्तु अगर bike start नही हुई तो फिरसे bike को धका लगाना है और जैसे उपर बताया है वेसे ही bike को start करने का प्रयास करना है यह तारिका है 

why kick don’t work

अब बात करते है की bike की kick काम ना करने के कुछ कारण kick काम ना करने के अलग अलग कारण होते है और जब kick से bike start नहीं होती है

(1) . valve का preassure खत्म होने के कारण

kick काम ना करने का सबसे पहला कारण है हेड में लगे valve का काम ना करना या लिक हो जाना जिसके कारण kick काम करना बंद कर देती है kick पर पैर रखते ही kick निचे चली जाती है kick में बिलकुल भी जान नहीं रहती है

वाल्व के लिक होने का एक कारण है टेपट का टाईट हो जाना जब टेपट टाईट हो जाती है तो kick में बिलकुल भी preassure नहीं रहता है और kick काम नहीं करती है और bike start नहीं होती है

(2) . क्लच प्लेट खराब होने के कारण

kick काम ना करने का दूसरा कारण है क्लच प्लेट का खराब हो जाना जब हम क्लच को दबाकर bike को चलाते है तो क्लच प्लेट खत्म हो जाती है जिसके कारण संबसे पहले bike की pickup खत्म हो जाती है

उसके बाद kick लगनी बंद हो जाती है क्लच प्लेट खराब होने पर kick मारने पर एसा लगता है की kick कीचड़ में धस गई हो मतलब जैसा हमारा पैर कीचड़ में धस जाता है वेसे ही kick मारने पर लगता है और यह kick ना लगने का कारण होता है

(3) . kick गरारी टूटने के कारण

kick की गरारी टूटने के कारण भी bike की kick काम नहीं करती है kick में आपको दो प्रकार की समस्या देखने को मिल जाएगी पहली की kick की गरारी का ही टूट जाना और दूसरी kick spring का टूट जाना जिसे kick में problem होती है

जब हम बार बार kick लगाते है तो कई बार kick की गरारी के दांते घिस जाते है या टूट जाते है जिसके कारण kick की गरारी खराब हो जाती है और kick नहीं लगती है और यह kick ना लगने का एक कारण होता है

यह मुख्या 3 कारण है जिनके वजह से बाइक की किक नहीं लगती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको How to start a bike without kick के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होती है ज्यादातर बाइक में valve लीक होने की समस्या होती है इसलिए valve को चेक करवाए अगर आपको कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

bike kick free problem in hindi | बाइक के किक का प्रेशर खत्म होने पर क्या करे

न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . बिना kick के बाइक को स्टार्ट करने के बाद क्या बाइक kick से स्टार्ट होने लगती है ?

ans . इसका जवाब हां भी है और ना भी अगर इंजन में कोई समस्या है तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी और अगर आपने पुरे इंजन को रिपेयर किया है तो बाइक किक से स्टार्ट हो जाएगी