गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में इस सवाल का जवाब अधिकतर लोग जाना चाहते है क्युकी गियर लगाने पर बाइक में झटके की समस्या होना अधिकतर लोगो की बाइक में होती है जिसे यह बहुत परेशान होते है गियर लगाते समय बाइक में झटके की समस्या होना क्लच से जुडी होती है इसके अलावा भी कई कारण होते है

गियर लगाने पर झटके की समस्या होती तो छोटी सी है परन्तु बहुत परेशान कर देती है ज्यादातर यह समस्या आपको अपनी बाइक में तब देखने को मिल जाएगी जब आप अपनी बाइक की क्लच प्लेट को बदलवाते है उसके बाद ही गियर लगाने पर बाइक में झटके की समस्या होने लगती है

आज हम कुछ एसे ही कारण के बारे में बात करेगे जिसके कारण गियर लगाते समय बाइक में झटके की समस्या होती है जिसे आपको पता चल जाएगा की बाइक में यह समस्या है गियर लगाने पर बाइक में झटका क्यों लगता है जानिए कुछ कारण जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में

गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में

गियर लगाने पर बाइक में झटका क्यों लगता है क्या आपको पता है की आपकी छोटी छोटी गलती आपकी बाइक में गियर लगाने पर झटके की समस्या उत्पन कर सकती है इसलिए छोटी छोटी चीजो को जल्दी ठीक करवाना चाहिए क्युकी यह बाद में बड़ी समस्या उत्पन करते है

(1) . क्लच प्लेट में समस्या होना

गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में इसका पहला कारण होता है क्लच प्लेट में समस्या होना जब आप new क्लच प्लेट बदलवाते है तब यह समस्या ज्यादा होती है परन्तु कई बार क्लच प्लेट के हार्ड होने के कारण भी हो जाती है

परन्तु अगर क्लच प्लेट बदलते समय preassure plate एक भी उलटी डल जाती है तो यह समस्या होती है क्लच प्लेट के साथ preassure plate लगी होती है और यह preassure plate एक ही साइड से डालनी पड़ती है

परन्तु अगर इन preassure plate में से एक प्लेट भी उलटी डल जाए तो गियर लगाते समय झटके की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए क्लच प्लेट को अछे से बदलवाए

(2) . coupling rubber में समस्या होना

गियर लगाने पर बाइक में झटका क्यों लगता है इसका दूसरा बड़ा कारण होता है coupling rubber का खराब हो जाना यह coupling rubber छोटी सी होती है और यह पीछे वाले पहिए में लगे होते है और यह चार रबर होती है

अगर यह coupling rubber कट जाती है तो गियर लगाते समय झटका लगता है क्युकी बाइक का पिछला टायर chain की मदत से इंजन से जुड़ा होता है और यह coupling rubber chain sprocket से जुडी होती है और जब यह coupling rubber कट जाती है

तो chain sprocket में play आ जाती है और जब हम गियर लगाते है तो coupling rubber में play होने के कारण गियर लगाने पर chain sprocket आगे पीछे होती है और झटका लगता है

(3) . brake rod के कट जाने की समस्या होना

झटके का तीसरा कारण जो सबसे जादा देखा जाता है वह है drum brake प्लेट में लगी brake rod का कट जाना अगर यह brake rod कट जाती है तो गियर के साथ साथ ब्रेक मारने पर भी झटका लगता है

और ठक की आवाज आती है क्युकी brake rod एक साइड ब्रेक ड्रम प्लेट में लगी होती है और दूसरी तरफ Swing Arm में लगी होती है और इसमें दोनों टफ बोल्ड लगे होते है जब यह बोल्ड या brake rod कट जाती है तो इस रोड में play आ जाती है जिसके कारण गियर और ब्रेक लगाने पर झटका लगता है

(4) . chain sprocket में समस्या होना

chain sprocket में समस्या होना

गियर लगाने पर झटके की समस्या का एक बड़ा कारण जो देखा गया है वह है की chain sprocket का कट जाना मतलब chain sprocket खराब हो जाना जब आपकी बाइक में chain sprocket खराब हो जाता है

और कट जाता है तो chain sprocket स्लिप होने लगती है और जब हम बाइक को चलाते समय गियर लगाते है तो chain स्लिप होने के कारण एक झटका लगता है

गियर लगाते समय बाइक में अगर आपको chain sprocket चेक करना है तो कवर को खोलकर या बाइक को पीछे चला कर चेन आवाज करती है आप चेक कर सकते है इसे आपको chain sprocket का पता चल जाएगा

(5). इंजन का कोई बोल्ड ढीला होना

गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में इसका एक कारण होता है इंजन का कोई मैंन बोल्ड ढीला होना chassis में इंजन को रोकने के लिए बहुत से बोल्ड लगाए जाते है जब यह बोल्ड ढीले हो जाती है तो हमारा इंजन chassis से फ्री हो जाता है जिसके कारण जब हम गियर लगाते है तो इंजन पर झटका पड़ता है

जिसे हमे भी गियर लगाने पर झटका महसूस होता है इसलिए सभी बोल्ड को अछे से चेक कर ले ढीला ना हो क्युकी यह समस्या अधिकतर बाइक में देखि जाती है

गियर लगाने पर बाइक में झटका लगने के यह मुख्या कारण है इन सभी को आप आसानी से चेक कर सकते है इनमे से एक समस्या जरुर मिल जाएगी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको गियर लगाने पर क्यों लगता है झटका बाइक में इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से इस समस्या को चेक कर सकते है अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |

How to start a bike without kick

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . गियर लगाने पर सबसे ज्यादा झटका किस कारण से लगता है ?

ans . गियर लगाने पर सबसे ज्यादा झटका chain sprocket के खराब होने के कारण लगता है |

Q . chain sprocket को कब बदलवा देना चाहिए ?

ans . chain sprocket का बदलवाना आपके उपर निर्भर करता है आप अगर समय पर chain sprocket को टाईट करवाएगे तो chain sprocket ज्यादा चलेगा |

Categorized in: