fan belt क्या है (what is fan belt in hindi) यह अधिकतर लोगो को नहीं पता होता है जिसके कारण किसी लम्बे सफर पर जाते समय वह fan belt के कारण परेशान हो जाते है

क्युकी fan belt बैटरी को चार्ज करने का कार्य करती है और यह इंजन में एक साइड लगी होती है जब इंजन घूमता है तो fan belt घुमती है और बैटरी को चार्ज करती है

बहुत से लोग टाइमिंग बेल्ट को ही fan belt समझते है यह गलत है टाइमिंग बेल्ट इंजन के अंदर साइड लगी होती है और fan belt इंजन के बाहर की तरफ लगी होती है

सभी कार में अलग अलग नंबर की fan belt लगाईं जाती है fan belt सिर्फ सिर्फ बैटरी को ही चार्ज नहीं करता है बल्कि इंजन से जुड़े अलग अलग पार्ट को कार्य करने में मदत करता है

fan belt को लेकर कस्टमर के मन में अलग अलग सवाल आते है इसे कब बदलना चाहिए इसे क्या समस्या होती है आदि इन सभी बातो के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

fan belt क्या है (what is fan belt in hindi)

fan belt क्या है

fan belt को v belt भी कहाँ जाता है fan belt में लाइन बनी होती है जिसे यह सभी पार्ट में लगी होती है यह इंजन के टाइमिंग साइड ही लगी होती है

fan belt को टाईट करने के लिए एक fan belt adjuster लगा होता है जिसे fan belt टाईट रहती है और चलते समय नहीं उतरती है और बैटरी चार्ज होती है

fan belt बेल्ट मुख्या रूप से alternator , water pump , a/c compressor , power steering pump , tensioner , idler pulley , crankshaft pulley के उपर लगी होती है

fan belt crankshaft की मदत से घुमती है और फिर उसके बाद बाकी सभी पार्ट को घुमाती है अगर इनमे से एक पार्ट भी रुक जाता है या उसका bearing जाम हो जाता है तो fan belt टूट जाती है

fan belt कार्य कैसे करती है (how does fan belt work in hindi)

fan belt crankshaft pulley के साथ साथ अलग अलग पार्ट पर लगी होती है इसलिए जब crankshaft घूमेगी तो fan belt घूमना चालु कर देगी

जब हम कार के अंदर सेल्फ लगाते है तो सेल्फ flywheel को घुमाता है flywheel कुछ बोल्ड की मदत से crankshaft से ही जुड़ा होता है इसलिए flywheel के साथ साथ crankshaft घुमने लगती है

जैसे ही crankshaft घुमने लगती है तो उसके साथ fan belt घुमती है और अलग अलग पार्ट को घुमाकर अलग अलग कार्य करती है जब तक इंजन चलेगा fan belt चलती रहेगी

fan belt के अलग अलग कार्य (different functions of fan belt in hindi)

जैसा की आपको बताया है की fan belt अलग अलग कार्य करती है घूमकर जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . इंजन को ठंडा रखने में मदत करती है

fan belt का पहला कार्य होता है की यह इंजन को ठंडा रखने में मदत करता है क्युकी fan belt water pump को घुमाती है और water pump इंजन में coolant को सप्लाई करने का कार्य करता है इसलिए अगर fan belt टूटी तो इंजन overheat होगा बार बार

(2) . a/c को चलाने में मदत करती है

fan belt का दूसरा कार्य होता है ac को चालु रखना क्युकी fan belt ac compressor को घुमाती है जब ac compressor कार्य करेगा तभी गैस आगे सप्लाई होगी जिसे केबिन में कुलिंग होगी इसलिए fan belt ac compressor को घुमाती है जिसे ac चलता है

(3) . बैटरी को चार्ज करती है

बैटरी को चार्ज करती है

fan belt का तीसरा और सबसे मुख्या कार्य है बैटरी को चार्ज करना क्युकी fan belt alternator को घुमाने का कार्य करती है और जब alternator घूमता है तो यह आगे बैटरी को चार्ज करता है जिसे कार चलती है अगर fan belt टूट जाती है तो बैटरी चार्ज नहीं होगी और कार बंद हो जाएगी

(4) . power steering को चलाने में मदत करती है

fan belt का चोथा कार्य होता है power steering को चलाना पहले की कार में ज्यादातर हाइड्रोलिक steering लगा होता है जिसमे power steering pump लगा होता है जो fan belt की मदत से घूमता है और steering मुलायम होता है

परन्तु अब जो इलेक्ट्रोनिक steering आ रहे है उसमे भी अगर fan belt टूट जाती है और बैटरी थोड़ी डाउन हो जाती है तो power steering कार्य करना बंद कर देता है

fan belt खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देता है (symptoms of bad fan belt in hindi)

fan belt खराब होने से पहले आपको मुख्या एक लक्ष्ण सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा जो इस प्रकार है

(1) . fan belt से चु चु का साउंड आएगा

आपने देखा होगा की अधिकतर कार की fan belt साउंड करती है और वह या तो उस fan belt को टाईट करवा लेते है या फिर उसमे आयल या ग्रीस लगा देते है

जो की बिलकुल ही गलत है इस कारण ही कई बार fan belt एसी जगह टूट जाती है जहाँ पर आपको मकेनिक भी नहीं मिलता है इसलिए fan belt को चेक करवाए

जब भी fan belt से चु चु का साउंड आने लगे या बार बार ढीली होने लगे तो आप fan belt को चेक करवाए उसमे कट तो नहीं लगे है या हार्ड तो नहीं हो गई अगर समस्या है तो fan belt को बदलवा दे

अगर fan belt नई है और सिर्फ ढीली है तो टाईट कर दे यह लक्ष्ण fan belt खराब होने का है अब जानते है की fan belt टूट जाने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है

(1) . battery warning light on हो जाती है

(2) . कार बार बार overheat होगी

(3) . कार का a/c बंद हो जाएगा सिर्फ blower motor कार्य करेगी

(4) . power steering हार्ड हो जाएगा टाईट घूमेगा

(5) . fan belt के पास से साउंड आ सकता है

(6) . बैटरी चार्ज नहीं होती जिसे कार बंद हो जाएगी

यह सभी लक्ष्ण fan belt टूट जाने के बाद दिखाई देते है

fan belt टूट जाए तो क्या करे

कई बार एसा होता है की हम कही बाहर जाते है और अचानक से fan belt टूट जाती है एसे में हम कार को चला भी नहीं पाते है और उलझन में फस जाते है

एसे में आपको एक बता का हमेशा ध्यान रखना है की अगर fan belt टूट जाती है तो आप कुछ दूर कार को चला सकते है पर ध्यान रहे कार overheat हो सकती है इसलिए रुक रुक कर चलाए

और एसी जगह पर जाए जहाँ पर आपको मेकेनिक मिल जाए या फिर जहाँ आप थोड़ी देर बैटरी को चार्ज कर ले इसे आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको fan belt क्या है इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी यह एक छोटा सा पार्ट है पर अगर यह खराब हो जाता है तो आपको बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है इसलिए जब भी आप सर्विस करवाए या फिर कही लम्बे सफर पर जाने से पहले fan belt को जरुर चेक करे अगर fan belt से जुडी समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे जिसे आपकी समस्या दूर होगी

related topic

कार हीटर क्या होता है | recirulation button को कब ऑन और ऑफ़ करे

drum brake क्या है | drum brake में होने वाली समस्या

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . fan belt को कितने किलोमीटर पर बदलवा देना चाहिए ?

ans . आप fan belt को किलोमीटर के हिसाब से न बदलवाए हर सर्विस पर fan belt को चेक करवाए और कही लम्बे सफर पर जाने से पहले भी चेक करवाए अगर खराब हो तो बदलवा दे |

Q . fan belt को लेने से पहले क्या ध्यान में रखे ?

ans . बहुत बार हम fan belt को लेने चले जाते है और हमे fan belt का नंबर नहीं पता होता है इसलिए ध्यान रहे की जो कार आपके पास है आपको उसकी fan belt का नंबर पता हो इसे आने वाले समय में आपको कभी समस्या नहीं होगी |

Categorized in: