battery light on dashboard मैं क्यों आती है आज हम इसके के बारे मैं बात करने जा रहे है यह light कार के dashboard में आती है यह एक warning light होती है जो battery में कोई समस्या आने पर हमें बताती है 

यह light लाल रंग की होती है इस light का निसान battery जैसा होता है यह light बहुत से कारण से आ जाती है यह light dashboard में तब दिखाई देती है जब आपकी गाडी में battery से सम्बंधित कोई समस्या आती है यह लाइट सिर्फ key on करने पर आती है 

और कार के स्टार्ट करते ही बंद हो जाती है अगर कार में बैटरी से सम्बंधित कोई परेशानी है तो कार स्टार्ट होने के बाद भी यह warning light आपके dashboard में दिखाई देगी battery लाइट के बारे में जाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की कार की battery charge कैसे होती है जानिए battery charge कैसे होती है

battery charge कैसे होती है 

इंजन के पास एक तरफ battery लगी होती है और इंजन में टाइमिंग के साइड एक अल्टरनेटर लगा होता है जो बेल्ट के द्वारा घूमता है अल्टरनेटर से battery में wiring लगी होती है

जब हम कार स्टार्ट करते है तब इंजन घूमता है और बेल्ट की मदत से अल्टरनेटर घूमता है और battery charge करता है कार चलती रहती है और साथ साथ battery charge होती है

battery light on dashboard

Battery Light On Dashboard

यह एक warning light होती है इस light का काम हमें यह बताना होता है की आपकी कार की battery charge नही हो  रही यह warning light तब आती है जब battery किसी वजह charge नहीं होती अगर बैटरी चार्ज नहीं होती तो यह light dashboard में on होती है

उधारण

मान लीजिए आपके पास swift कार है और आपकी कार की fan belt टूट चुकी है और बेल्ट टूटने के कारण अल्टरनेटर काम नहीं करता जो battery चार्ज करता है

और जब अल्टरनेटर काम नहीं करता तो dashboard में battery warning light on होती है और यह light हमें बताती है की अल्टरनेटर काम नहीं कर रहा है तो इसे हम warning light बोल सकते है 

battery warning light किन कारणों से आती है (top 5 reason battery light on dashboard hindi )

battery warning light मीटर में आने के बहुत से कारण होते है 

1 . बैटरी के खराब होने से यह लाइट आती है

इस warning light के आने का पहला कारण होता है battery का खराब होना अगर आपकी कार की battery में problem आ जाती है या battery का एम्पेयर खराब हो जाता है तो battery down होने लगती है जिसकी वजह से यह warning light dashboard में आ जाती है और हमें बताती है की आपकी battery में problem है 

2 . बैटरी के टर्मिनल पर डस्ट जमा होने से

battery की light आने का एक कारण यह भी होता है की battery के टर्मिनल पर डस्ट जमा हो जाती है सफ़ेद से रंग का पाउडर सा लग जाता है इस डस्ट के कारण भी battery warning light dashboard में देखने को मिलती है इस लिए आप battery के टर्मिनल को चेक व् पानी से साफ़ करते रहे 

3 . अल्टरनेटर का खराब होने से यह लाइट आती है

battery warning light आने का मुख्या कारण यही होता है अल्टरनेटर का खराब होना कई बार अल्टरनेटर battery charge नहीं करता और साथ ही dashboard में battery की light दिखाई देने लगती है

लेकिन आपकी कार स्टार्ट रहती है और चलती भी है लेकिन आपकी कार तब तक ही चलेगी जब तक battery में current होगा उसके बाद कार बंद हो जाएगी इसलिए आपको अल्टरनेटर को repair करवाना पड़ता है 

4 . फेन बेल्ट के टूट जाने से बैटरी लाइट आती है

अगर आपकी कार की fan belt टूट जाती है तो अल्टरनेटर काम नहीं करता और battery warning light on हो जाती है  क्युकी fan belt अल्टरनेटर को घुमाता है fan belt टूटते ही अल्टरनेटर काम करना बंद करके battery charge करना बंद कर देता है इस लिए सर्विस पर fan belt चेक करवाते रहे 

और पढ़े –dashboard signs and meaning -कार मैं इन लाइट का क्या मतलब होता है

5 . battery की नेगेटिव अर्थ वायर में डस्ट लगने से battery light on हो जाती है

यह समस्या बहुत कम होती है लेकिन जब यह समस्या होती है तो इसमें कार स्टार्ट नहीं होती और dashboard में battery light on होती है जो हमें बताती है की आपकी कार की battery डाउन है

इस समस्या में आपको कार के इंजन के पास लगे सभी अर्थ को चेक करना पड़ता है क्युकी कई बार अर्थ की वायर पे डस्ट लग जाती है या टूट जाती है तो इस समस्या में भी battery warning light on होती है 

battery warning light आने से क्या समस्या आती है कार में

battery warning light आने से आपकी कार में कोई नुक्सान तो नहीं होता लेकिन अगर आप कही दूर के सफ़र में जाते है तो यह समस्या आपको परेशान कर सकती है जानिए  अगर आप कही लम्बे सफ़र पर जा रहे हो और यह लाइट on हो जाती है

तो आपकी कार सिर्फ तभी तक चलेगी जब तक बैटरी में current होगा और बैटरी में current ख़त्म होते है कार बंद हो जाएगी और आप problem में आ सकते है इस समस्या में अगर आपकी कार में यह लाइट on हो जाती है

तो आपको पहले आस पास कोई जगह देखनी पड़ती है जहा आपकी battery को chargeकिया जा सके या कोई मकेनिक आस पास हो वही अपनी कार ले जाए लेकिन अगर आप सुनसान रस्ते पर है तो सिर्फ 15 या 20 किलोमीटर आपकी कार चलेगी  इसलिए इस लाइट के on होने के बाद सोचकर ही आगे drive करे 

battery light on dashboard का क्या solution है 

अगर आप चाहते है की आपकी कार में battery light न आए या आपको battery से जुडी कोई समस्या न हो तो आपको समय अनुसार कुछ कार्य करने पड़ते है जो इस प्रकार है 

1 . battery चेक करवाते रहे

इस light से निजात पाने के लिए आप हर सर्विस पर battery को चेक करवाए battery का पानी चेक करवाते रहे battery के current को चेक करवाए और सर्विस पर battery के टर्मिनल पर ग्रीस या आयल लगवाए

और पढ़े –car battery drain problem | car battery draining fast

2 . fan belt को समय अनुसार चेक व change करवा दे

यह बहुत जरुरी होता है की समय अनुसार आप अपनी कार के fan belt को चेक करवाए और बेल्ट खराब होने पर change करवा दे इसे आपकी अल्टरनेटर में कोई समस्या नहीं होगी 

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको battery light on dashboard के बारे में पता चल गया होगा क्यों आती है यह warning light और अब आप आसानी से इस light को चेक कर सकते है अगर आपको अब भी कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके 

related topic 

कार के टायर खराब होने के कारण | टायर घिसने की problem के है यह 3 कारण

car excel repair के 11 easy step | symptoms of bad car excel 

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या battery warning light आने के बाद कार चला सकते है ?

Ans . हा आप इस लाइट के आने के बाद कार चला सकते है लेकिन आपकी कार तभी तक चलेगी जब तक की Battery में Current रहेगा उसके बाद कार बंद हो जाएगी |

Q . बैटरी में normal पानी डाल सकते है या नही ?

Ans . अगर आपकी कार की Battery में बिलकुल भी पानी नहीं है तो आप Normal पानी डाल सकते है इसे कोई समस्या नहीं होगी

Q . alto कार की फेन बेल्ट कितने की होती है ?

Ans . Alto कार में दो Fan Belt होती है पहली अल्टरनेटर को घुमाती है और दूसरी Ac कंप्रेसर को घुमाती है और दोनों बेल्ट आपको 300 या 400 के करीब मिल जाएगी |

Q . battery warning light को डिलीट कैसे करे ?

Ans . वेसे तो Battery Warning Light सब ठीक होने के बाद खुद चली जाती है लेकिन अगर आपको समस्या है लाइट डिलीट होने की तो आप स्कैनर से इस लाइट को डिलीट कर सकते है |

Q . battery warning light आने पर क्या क्या चीजे चेक करनी चाहिए ?

Ans . सबसे पहले आपको बैटरी के टर्मिनल चेक करने चाहिए उसके बाद फेन बेल्ट को चेक करे उसके बाद अल्टरनेटर को चेक करे इस तीनो में से आपको एक समस्या मिल सकती है |

Q . Fan Belt को कब change करवाना चाहिए ?

Ans . वेसे तो आप Fan Belt को 5 सर्विस बाद Change करवा सकते है लेकिन अगर बेल्ट ठीक होती है तो आप उसे एक बार चेक करके वापिस लगा सकते है Fan Belt पर जादा ग्रीस या आयल नहीं लगाना चाहिए