आज हम आपको calcarea fluorica 6x uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे यह मेडिसिन ट्यूमर के लिए और अन्य सर्जिकल कंडीशन के लिए इस्तेमाल की जाती है

calcarea fluorica का अधिक लाभ ट्यूमर में दिखाई देता है परन्तु इसके अलावा यह मेडिसिन अलग अलग बिमारी को ठीक करती है जैसे ब्रेस्ट कैंसर , टॉन्सिलाइटिस , आँख , कान , नाक , मुहँ , सिर और बवासीर की बिमारी , वेरीकोज वेन , कब्ज , घेंघा रोग , दांत की बिमारी , कमर दर्द आदि

इस प्रकार calcarea fluorica किसी एक बिमारी की होम्योपैथिक मेडिसिन नहीं है यह अलग अलग बिमारी में दी जाती है परन्तु निचे आपको ट्यूमर के बारे में बताया जाएगा और इसके अन्य सभी फायदे , नुकसान , इस्तेमाल , सावधानियाँ , की पुरी जानकारी दी जाएगी जो इस प्रकार है

what is calcarea fluorica 6x in hindi

calcarea-fluorica-6x-uses-in-hindi

calcarea fluorica Mineral Kingdom की मेडिसिन है और इसमें हम fluoride of ionic भी कहते है यह बायोकेमिक मेडिसिन है और यह SBL में आपको देखने को मिलेगी

calcarea fluorica का मुख्या इस्तेमाल ट्यूमर के लिए किया जाता है ट्यूमर के लिए यह बहुत ही अछि होम्योपैथिक मेडिसिन है ट्यूमर एक तरह का ओवर ग्रोथ होता है

मतलब जब किसी जगह ट्यूमर होता है तो उस जगह आपको मांस उभरा हुआ दिखाई देता है जब शरीर में सेल्स कोशिकाए तेजी से बढ़ने लगती है एक से दो हो जाती है दो से चार हो जाती है और फिर आठ हो जाती है तो यह ट्यूमर बन जाता है

इस समस्या को हाइपरप्लासिया कहाँ जाता है इसी के दोरान अगर सेल्स कोशिकाएं अपने अकार से अधिक बड़ी हो जाती है तो उस समस्या को हाइपरट्रॉफी कहाँ जाता है

यह दोनों हाइपरट्रॉफी और हाइपरप्लासिया ट्यूमर का कारण बनते है हमारे शरीर में ट्यूमर 2 तरह से होता है पहला जिसे बिनाइन ट्यूमर कहते है और दूसरा जिसे कैन्सर्स कहाँ जाता है

एक बात का ध्यान रखे की calcarea fluorica कैन्सर्स ट्यूमर में काम नहीं करती है यह सिर्फ बिनाइन ट्यूमर के लिए है और इसे में फायदा करती है बिनाइन ट्यूमर 3 तरह के होते है

पहला ट्यूमर lipoma दूसरा ट्यूमर fibroma तीसरा ट्यूमर neurofibroma होता है यह तीनो ही बिनाइन ट्यूमर है और इन तीनो में calcarea fluorica 6x बहुत अच्छा असर करती है

calcarea fluorica आपको 3x में 6x में और 12x में आसानी से मिल जाती है इसी के साथ यह 30x , 100x , 200x , 1m , 10m में भी मिल जाती है परन्तु 12x से उपर डॉक्टर ही आपको यह सुझाव करेगा डॉक्टर की सलाह जरुरी है

calcarea fluorica 6x uses in hindi

calcarea fluorica 6x का इस्तेमाल उम्र , लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको समस्या न हो

calcarea fluorica आपको गोलियों के रूप में मिलती है और इसका सेवन आपको चूसकर करना होता है इसको लेना आसान है आप उपर बताई गई बीमारी में इन गोलियों को ले सकते है इसका एक ही तरीका होता है

अगर आपको बिनाइन ट्यूमर है तो आपको इसका इस्तेमाल 6x में करना है आपको इसकी 6 गोली सुबह चुसनी है 6 गोली दोपहर को चुसनी है और 6 गोली शाम को चुसनी है

आपको इसका इस्तेमाल 2 से 3 महीने लगातार करना है इसे बिनाइन ट्यूमर कम हो जाएगा अगर आपको लगता है की 6x से ट्यूमर कम हुआ 2 से 3 महीने में पर अब ट्यूमर कम होना रुक गया है तो आप calcarea fluorica 12x का इस्तेमाल करे

आपको calcarea fluorica 12x की 6 गोली सुबह चुसनी है और 6 गोली शाम को चुसनी है लगातार 2 से 3 महीने इस्तेमाल करे बिनाइन ट्यूमर बिलकुल ठीक हो जाएगा

calcarea fluorica लेते समय अगर आप बीच में चेक करवाना चाहते है की ट्यूमर ठीक हो रहा है या नहीं तो आप एम आर आई , सोनोग्राफी , सिटी स्कैन करवा सकते है

अगर हम बच्चो की बात करे तो आप calcarea fluorica की 2 से 3 गोली सुबह दोपहर और शाम को चूसने के लिए दे सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार

(1) . calcarea fluorica कैसे ले

बिमारी :बिनाइन ट्यूमर और अन्य बिमारी
दवा की मात्रा :6 गोलिया एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे घंटे पहले ले
किसके साथ ले :गोलियों को चूसकर सेवन करे
कितने दिनों तक ले सकते है :2 से 3 महीने लगातार सेवन करे
डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है

benefits of calcarea fluorica 6x in hindi

अब हम calcarea fluorica 6x के मुख्या सभी फायदों के बारे में आपको बताएगे जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . बिनाइन ट्यूमर के लिए लाभकारी है

अगर आपको किसी भी प्रकार का बिनाइन ट्यूमर हो जाता है और डॉक्टर आपको सर्जरी की सलाह देता है तो आप बिना सर्जरी करवाए calcarea fluorica मेडिसिन का इस्तेमाल करके ट्यूमर से छुटकारा पा सकते हो यह कुछ महीने में ही ट्यूमर को जड़ से खत्म कर देती हैं यह बढ़ रही सेल्स कोशिकाओं को रोकने में मदत करती है जिसे ट्यूमर होता है

(2) . वेरीकोज वेन में लाभकारी है

calcarea fluorica वेरीकोज वेन में बहुत लाभकारी होती है हमारे शरीर में एक आर्टरी होती है जो हृदय से खून को सभी अंग तक पहुचाती है और एक वेन होती है जो खून को हृदय तक पहुचाती है अगर यह वेरीकोज वेन ढीली हो जाती है या इसके वाल्व खराब हो जाते है तो खून रुक जाता है एसे में calcarea fluorica लेना लाभकारी है

(3) . सिस्ट के लिए भी लाभकारी है

calcarea fluorica मुख्या सिस्ट के लिए भी बहुत लाभकारी है सिस्ट को गाँठ भी कहाँ जाता है और यह भी तवचा में उभरा होता है और इसके अंदर पानी जैसा प्रदार्थ होता है और सिस्ट हमारे शरीर के अंदर भी हो सकता है और बाहर भी त्वचा में हो सकता है एसे में calcarea fluorica ले सकते है

(4) . त्वचा की बिमारी के लिए लाभकारी है

calcarea fluorica 6x तवचा की बिमारी के लिए बहुत लाभकारी है यह त्वचा की पुरानी से पुरानी बिमारी को ठीक कर देता है जैसे अगर किसी व्यक्ति को एक्जीमा हो जाता है और उसकी त्वचा पर पपड़ी जम जाती है मोटी त्वचा दिखाई देती है तो आप calcarea fluorica ले सकते है इसकी 6 गोली ले एक समय में दिन में 3 बार एक महीने लगातार

(5) . मोतियाबिंद के लिए लाभकारी है

calcarea fluorica आँखों की समस्या के लिए भी लाभकारी है अगर किसी व्यक्ति को आँखे में होने वाली समस्या मोतियाबिंद है तो आप calcarea fluorica मेडिसिन का इस्तेमाल करे मोतियाबिंद में आपको calcarea fluorica 12x लेनी है इसकी 6 गोली सुबह और 6 गोली शाम को मोतियाबिंद की समस्या ठीक हो जाएगी

यह भी पढ़े – r78 homeopathic medicine का इस्तेमाल आँखों की समस्या में किया जाता है

(6) . ब्रेस्ट कैंसर में लाभकारी है

महिलाओ में सबसे आम समस्या ब्रेस्ट कैंसर बन गया है जिसके कारण कभी कभी ब्रेस्ट की सर्जरी करनी पड़ जाती है परन्तु आप calcarea fluorica का सेवन कर ब्रेस्ट कैंसर से छुटकारा पा सकती है इसका सेवन आपको कम से कम 2 से 3 महीने लगातार करना है

(7) . बवासीर के लिए लाभकारी है

बवासीर के लिए calcarea fluorica बहुत लाभकारी है बवासीर के दोरान गुदा द्वार वाली नसों में सुजन उत्पन हो जाती है जिसके कारण जलन होती है बैठने में दर्द होता है खुजली होती है इसके लिए calcarea fluorica 12x लेना बहुत लाभकारी है इसे बवासीर जल्दी ठीक हो जाता है

(8) . दांत की समस्या के लिए लाभकारी है

दांत की समस्या के लिए calcarea fluorica बहुत लाभकारी है देखा गया है की जब बच्चो के दांत निकलते है तो उस समय में बहुत दर्द होता है जिसे बच्चे बहुत परेशान होते है इसके लिए आप calcarea fluorica 3x का इस्तेमाल करे 4 गोली सुबह फिर दोपहर और शाम को दे

(9) . टॉन्सिलाइटिस के लिए लाभकारी है

टॉन्सिलाइटिस की समस्या के लिए calcarea fluorica बहुत फायदेमंद है टॉन्सिल लाल रंग के हो जाते है अंदर गांठ बने लगती है जब टॉन्सिल में संक्रमण उत्पन होता है तो टॉन्सिलाइटिस की समस्या होती है एसे में calcarea fluorica 6x का सेवन करे

(10) . हडियों की ज्यादा ग्रोथ में लाभकारी है

हडियो की ज्यादा ग्रोथ की समस्या के लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन लाभकारी है अगर आपके शरीर में कही पर भी हडियो की ग्रोथ हो रही है एडी की पीछे वाली हडी बढती है या अन्य जगह की हडी बढती है तो आपको calcarea fluorica 12x का इस्तेमाल करना है सुबह दोपहर और शाम

(11) . हाइड्रोसील के लिए लाभकारी है

हाइड्रोसील की समस्या के लिए calcarea fluorica बहुत लाभकारी है हाइड्रोसील की समस्या पुरुषो के अंडकोष में होती है और इस समस्या में अंडकोष में पानी भर जाता है जिसके कारण सुजन पर हार्डपन हो जाता है एसे में calcarea fluorica 6x लेना लाभकारी होता है

(12) . जोड़ो के दर्द के लिए लाभकारी है

जोड़ो की दर्द की समस्या आम हो गई है यह समस्या अधिकतर बुजुर्गो में देखि जाती है बैठना चलना उठना मुश्किल हो जाता है जोड़ो से आवाज आने लगती है एसे में आप calcarea fluorica 6x ले सकते है

(13) . फोड़े फुंसी के लिए लाभकारी है

calcarea fluorica शरीर में होने वाली फोड़े फुंसी को ठीक करने के लिए बहुत लाभकारी है अगर आपको शरीर में फोड़े फुंसी होते है और बार बार हो जाते है ठीक होने के बाद भी तो आप calcarea fluorica 12x का इस्तेमाल करे

(14) . थायराइड में लाभकारी है

थायराइड की समस्या में आप calcarea fluorica का इस्तेमाल कर सकते है यह समस्या महिलाओ को ज्यादा होती है उनके थायराइड ग्लैंड बढ़ जाता है और हार्मोन कम या ज्यादा निकालने लगता है इसके लिए आपको calcarea fluorica 30x का इस्तेमाल करना है 4 बूंद सुबह और 4 बूंद शाम को कम से कम 1 महिना उसके बाद इसका सेवन बंद कर देना है

यह भी पढ़े – थायराइड की गोली कब लेनी चाहिए

side effects of calcarea fluorica in hindi

calcarea fluorica एक homeopathic medicine है और इसका हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए

calcarea fluorica 3x , 6x , 12x में आप आसानी से ले सकते है आपको कोई समस्या नहीं होगी परन्तु अगर आप 30x , 200x , 1m , 10m में लेते है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही ले

अगर 10m लेना चाहते है तो सिर्फ एक बार 4 बुँदे ले उसके बाद कभी इस्तेमाल नहीं करना है अगर इसका ज्यादा पोटेंसी में सेवन करते है तो मतली उलटी , दस्त की समस्या देखने को मिल सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह जरुरी है

precautions of calcarea fluorica in hindi

calcarea fluorica का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसे आपको इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार की कोई समस्या न हो

(1) . 10m का इस्तेमल्क नहीं करना है

अगर आप calcarea fluorica ले रहे है तो आपको ध्यान रखना है की आपको calcarea fluorica 10m का इस्तेमाल नहीं करना है अगर कर रहे है तो आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले नहीं आपको समस्या हो सकती है

(2) . कैन्सर्स ट्यूमर में इस्तेमाल न करे

calcarea fluorica कैन्सर्स ट्यूमर में काम नहीं करती है इसलिए आपको ध्यान रखना है की अगर किसी को कैन्सर्स ट्यूमर की समस्या है तो उसे calcarea fluorica न दे

(3) . ज्यादा मात्रा में सेवन न करे

बहुत से व्यक्ति जल्दी आराम के लिए ज्यादा मात्रा में लेना शुरू कर देते है या एक डोस छुट जाने पर दूसरी डोस के साथ पहली डोस लेते है एसा करना गलत है मात्रा के अनुसार ही सेवन करे

(4) . शराब का सेवन न करे

calcarea fluorica के सेवन के दोरान आपको ध्यान रखना है की आपको शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है इसे असर कम हो जाता है और आपको समस्या हो सकती है

(5) . एलर्जी होने पर न ले

अगर आपको calcarea fluorica से किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है

(6) . प्रेगनेंसी में डॉक्टर की सलाह ले

प्रेगनेंसी के दोरान calcarea fluorica का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज्यादा जरुरी होता है

(7) . स्तनपान करवाने के दोरान डॉक्टर की सलाह ले

स्तनपान करवाने वाली सभी महिलाओं को calcarea fluorica मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही सेवन करना चाहिए

(8) . किसी अन्य मेडिसिन के साथ न ले

अगर आप पहले से ही किस बिमारी की मेडिसिन ले रहे है तो आपको calcarea fluorica के इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए अगर फिर भी लेते है तो दोनों मेडिसिन में गैप रखे

(9) . exp date को जरुर चेक करे

जब भी आप calcarea fluorica को लेने के लिए homeopathic store में जाते है तो आपको exp date को जरुर चेक करना चाहिए

Potency of calcarea fluorica in hindi

बिनाइन ट्यूमर में 6x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
त्वचा की समस्या में 6x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
मोतियाबिंद में 12x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
बवासीर में 12x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
टॉन्सिलाइटिस में 6x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
हडियों की ज्यादा ग्रोथ में12x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
फोड़े फुंसी में 12x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
थायराइड में30x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
हाइड्रोसील में 6x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
वेरीकोज वेन में 6x पोटेंसी में इस्तेमाल करे
उपर बिमारी के अनुसार calcarea fluorica की पोटेंसी के बारे में बताया गया है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको calcarea fluorica 6x uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको इसे जुडी कोई अन्य समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे calcarea fluorica असर तब ही करती है जब आप इस पर भरोषा रखकर लगातार इस्तेमाल करते है 2 से 3 दिन इस्तेमाल करने से आपको फायदा नहीं होगा इसलिए इसका इस्तेमाल लगातार करे इस पर ट्रस्ट बनाया रखे

related topic

r17 homeopathic medicine का इस्तेमाल सभी ट्यूमर को ठीक करने के लिए किया जाता है

मुहं के कैंसर को कम करने के लिए क्या खाना चाहिए

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . calcarea fluorica का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?

ans . आप calcarea fluorica का इस्तेमाल 2 से 3 महीने लगातार कर सकते है अगर आपको आराम मिलता है तो आप 2 से 3 महीने और इसे ले सकते है|

ans . calcarea fluorica का इस्तेमाल दिन में कितनी बार करना चाहिए?

ans . calcarea fluorica का इस्तेमाल दिन में 3 बार करना चाहिए सुबह दोपहर और शाम को एक बार में 6 गोलिया ले सकते है|

Q . क्या calcarea fluorica से दुष्प्रभाव हो सकते है?

ans . वैसे तो calcarea fluorica के दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलते है परन्तु अगर आप ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते है तो मतली और उलटी की समस्या हो सकती है|

Q . क्या हमे calcarea fluorica का 10m में इस्तेमाल करना चाहिए?

ans . आपको calcarea fluorica का 10m में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

Q . क्या calcarea fluorica से ट्यूमर ठीक हो जाता है?

ans . calcarea fluorica के लगातार इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की बिनाइन ट्यूमर की समस्या ठीक हो जाती है|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: