R60 homeopathic medicine का इस्तेमाल खून को साफ़ करने के लिए किया जाता है अगर आपका खून गन्दा होने के कारण अलग अलग समस्या हो रही है तो आप R60 medicine का सेवन करे
अगर आपको बार बार फोड़े फुंसी हो रहे है , मुहांसे हो रहे है त्वचा से जुडी अलग अलग समस्या हो रही है जिसे आप बहुत परेशान हो तो उसके लिए R60 medicine बहुत लाभकारी है
बहुत से व्यक्ति को दाद खुजली की समस्या होती है किसी को तवचा में जलन आदि की समस्या होती है इन समस्या में आपको खून साफ़ करने वाली medicine की जरूरत होती है
और अगर आपको बार बार यही समस्या हो रही है तो आज हम आपको जर्मन homeopathic medicine Dr.reckeweg R60 medicine के बारे में जानकारी देंगे जो इस प्रकार है
R60 medicine क्या है What is R60 medicine in hindi
R60 medicine जर्मन homeopathic medicine है जो Dr.reckeweg का एक ब्रांड है और इसका इस्तेमाल खून को साफ़ करने के लिए किया जाता है R60 medicine को purhaemine blood purifier के नाम से भी जाना जाता है और इसका प्राइस
अगर आपका खून खराब है जिसके कारण आपको त्वचा से जुडी अलग अलग समस्या हो रही है एलर्जी है , दाग धबे हो रहे है , मुहांसे हो रहे है और यह समस्या आपको बार बार होती है
तो उसके लिए R60 medicine बहुत लाभकारी है इसमें कुछ medicine मिली हुई है जैसे Aranea diadema , Conium maculatum , Galium aparine , Hepar sulphur , Juglans regia , Myosotis arvensis , sarsaparilla , Scrophularia nodosa , Fumaria officinalis .
R60 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R60 homeopathic medicine uses in Hindi
R60 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो
R60 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है और उसमे R60 medicine की 10 से 15 बुँदे डालनी है और सेवन करना है आपको एसा दिन में 3 बार करना है और
आपको R60 medicine को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले खाली पेट में लेना है और लगातार इसका सेवन करना है कम से कम 2 महीने पहले महीने से आपको आराम मिलने लगेगा
(1) . R60 medicine का सेवन करे
बिमारी | खून गन्दा होने पर |
मात्रा | 10 से 15 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार | दिन में 3 बार सुबह दोपहर शाम |
खाना खाने के बाद या पहले | खाना खाने से आधे या एक घंटा पहले खाली पेट |
किसके साथ ले | एक चोथाई कप गुनगुने पानी के साथ |
सलाह | डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
R60 medicine के फायदे – Benefits of R60 medicine in hindi
R60 medicine के फायदे इस प्रकार है
(1) . खून को साफ़ करने में लाभकारी है
अगर आपका खून खराब हो गया है जिसके कारण आपको त्वचा से जुडी अलग अलग समस्या हो रही है जैसे दाद खुजली , जलन , मुहांसे आदि इन सभी समस्या के लिए R60 medicine बहुत अधिक लाभकारी है आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है
R60 medicine के दुष्प्रभाव – Side effects of R60 medicine in hindi
R60 medicine खून को साफ़ करने के लिए लाभकारी है और R60 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है
परन्तु अगर आपको R60 medicine के इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव पड़ता है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और कुछ समय R60 medicine का सेवन न करे
R60 medicine की सावधानियाँ – Precautions of R60 medicine in hindi
R60 medicine को लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . डॉक्टर की सलाह ले
अगर आप R60 medicine का सेवन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी समस्या की जाँच करवानी है उसके बाद R60 medicine का सेवन करना है
(2) . शराब का सेवन न करे
शराब का सेवन आपकी समस्या को बढ़ा सकता है इसलिए आपको R60 medicine के इस्तेमाल के दोरान शराब का सेवन नहीं करना है
(3) . मांस का सेवन न करे
मांस का सेवन करना कुछ लोगो को बहुत पसंद होता है परन्तु अगर आप R60 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको मांस का सेवन नहीं करना है इसे medicine का असर कम हो सकता है
(4) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे
चाय कॉफ़ी का सेवन सबसे ज्यादा महिलाओ को पसंद होता है परन्तु अगर आप R60 medicine को लेने से आधे या एक घंटे पहले या बाद में चाय कॉफ़ी का सेवन नहीं करना है
(5) . मुहँ को साफ़ रखे
R60 medicine को ले से पहले आपको अपने मुहँ को साफ़ राखना चाहिए मुहँ से किसी प्रकार की बदबू नहीं आनी चाहिए प्याज जैसे खाद्य प्रदार्थ का सेवन न करे
(6) . exp date को जरुर चेक करे
R60 medicine को लेने से पहले आपको उसकी exp date को जरुर चेक करना है क्युकी कुछ medicine की exp date निकली होती है
अगर आप R60 medicine का सेवन कर रहे है या करना चाहते है तो उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे
R60 medicine की सामग्री – Ingredients of R60 medicine in hindi
R60 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . अरनिया डायडेमा (Aranea diadema)
अरनिया डायडेमा homeopathic medicine भी खून को साफ़ करने के लिए बहुत ही लाभकारी medicine है इसे आप अलग से भी ले सकते है
(2) . कोनियम मैकुलेटम (Conium maculatum)
अगर आपको कही पार फोड़ा हो गया है और वह फोड़ा सुख गया है और रह गया है तो उसके लिए कोनियम मैकुलेटम बहुत लाभकारी है
(3) . गैलियम अपारिन (Galium aparine)
गैलियम अपारिन medicine भी एक्जिमा , डर्मेटाइटिस , मुहांसे के लिए बहुत ही लाभकारी मेडिसिन है और यह आपको किसी अछे homeopathic स्टोर से ही मिलती है
(4) . हिपर सल्फर (Hepar sulphur)
हिपर सल्फर फोड़े और फुंसी के लिए बहुत लाभकारी मेडिसिन है हिपर सल्फर पस को सुखा देती है खीच लेती है इसके लिए आप हिपर सल्फर को ले सकते है
(5) . जुगलांस रेजिया (Juglans regia)
अगर आपको मुहांसे और पिम्पल्स की समस्या है तो उसके लिए जुगलांस रेजिया बहुत लाभकारी है आप इसे मुहांसे की समस्या में आसानी से ले सकते है
(6) . सर्सापैरिला (sarsaparilla)
खून को साफ़ करने के लिए सर्सापैरिला बहुत लाभकारी मेडिसिन है अगर आपका खून साफ़ नहीं है तो आप इस medicine को ले सकते है
(7) . फुमेरिया ऑफिसिनैलिस (Fumaria officinalis)
अगर आपको एक्जिमा की समस्या है , डर्मेटाइटिस की समस्या है और साथ में त्वचा से जुडी समस्या है तो आप फुमेरिया ऑफिसिनैलिस ले सकते है
यह सभी homeopathic medicine R60 medicine में मिली हुई है इन सभी मेडिसिन के कारण R60 medicine और ज्यादा लाभकारी हो जाती है आप इन मेडिसिन को अलग से भी ले सकते हो डॉक्टर की सलाह के अनुसार
R60 medicine को कैसे रखे – How to store R60 medicine in hindi
R60 medicine को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना है इसके लिए आप इसे कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है
बस आपको ध्यान रखना है की R60 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रखना है इसे medicine का असर कम हो सकता है
निष्कर्ष
आशा कारते है की आपको R60 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आप R60 medicine का सेवन कर रहे है तो ऊपर बताई गई बातो का ध्यान रखे और डॉक्टर की सलाह ले
related topic
खून की कमी के कारण लक्षण उपचार
r67 medicine का इस्तेमाल poor blood circulation की समस्या के लिए किया जाता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . R60 medicine का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है ?
ans . R60 medicine का इस्तेमाल लगातार 1 या 2 महीने तक कर सकते है |
Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R60 medicine का सेवन कर सकते है ?
ans . प्रेगनेंसी के दोरान R60 medicine का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं इसके बारे में आप डॉक्टर से सलाह ले |
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments