आँखों की समस्या के लिए r78 homeopathic medicine का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपको आँखों से जुडी कोई समस्या है तो आप r78 medicine का सेवन कर सकते है आपको लाभ होगा

आप r78 medicine को आँख आने की समस्या (conjunctivitis) आँखों की पलकों में सुजन की समस्या (blepharitis) और गुहेरी (styes) में आसानी से ले सकते है

इसके अलावा अगर आंखो में किसी भी तरह की जलन होती है आँखों से पानी निकल रहा हो दोहरा दिखने की समस्या हो (diplopia) आँखों में भरी पन लगता है आँखे थकी थकी लगती है

या मोतियाबिंद की शुरवात हो तो आप आसानी से r78 medicine को ले सकते है यह medicine आँखों में होने वाली अलग अलग समस्या को ठीक करने में हमारी मदत करती है जानते है r78 medicine के बारे में

Table of Contents

r78 medicine क्या है – what is r78 homeopathic medicine in hindi

r78 homeopathic medicine

r78 medicine जर्मन homeopathic medicine है जो की dr.reckeweg का एक ब्रांड है और यह आपको 22ml की सीसी में ड्राप के रूप में मिलती है r78 medicine को ocuvit – eye care – drops for oral use के नाम से भी जाना जाता है इसका प्राइस 260 रूपये है जो समय अनुसार बदल भी सकता है

आँखों की समस्या को ठीक करने के लिए r78 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे sulphur , aconitum napellus , apis mellifica , belladonna , euphorbium , euphorbia polycarpa , hamamelis virginica , kali carbonicum ,

mercurius lodatus ruber , rhus toxicodendron , ruta graveolens , scrophularia nodosa , spigelia , staphysagria , euphorbia cyparissias इन सभी मेडिसिन के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

r78 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r78 homeopathic medicine uses in hindi

r78 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

r78 medicine को लेने के लिए आप एक चोथाई कप पानी ले उसमे r78 medicine की 10 से 15 बुँदे डाले और उसका सेवन करे आपको दिन में 3 बार r78 medicine को लेना है सुबह दोपहर और शाम

आपको ध्यान रखना है की आपको r78 medicine को खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले लेना है खाली पेट और हो सके तो शुरू में कम मात्रा में ले धीरे धीरे dose को बढ़ा सकते है

(1) . r78 medicine को कैसे ले

बिमारी :आँखों की समस्या
मात्रा :10 से 15 ड्राप एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 3 बार सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ले
किसके साथ मेडिसिन ले :एक चोथाई कप पानी के साथ ले
सलाह ले डॉक्टर की सलाह जरुर ले
समस्या के अनुसार dose को कम ज्यादा किया जा सकता है

r78 medicine के फायदे – benefits of r78 medicine in hindi

आँखों की समस्या के लिए r78 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . आँख आने की समस्या के लिए लाभकारी है

अगर आपको आँख आने की समस्या हो गई है और बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है तो r78 medicine का सेवन करे यह आँख आने की समस्या के लिए लाभकारी है

(2) . पलको की सुजन के लिए लाभकारी है

अगर आपके आँखों के पलकों में सुजन हो गई है तो भी आप r78 medicine का सेवन कर सकते है r78 medicine में अलग अलग मेडिसिन मिली है जो सुजन को कम करती है

(3) . गुहेरी की समस्या के लिए लाभकारी है

गुहेरी की समस्या एक एसी समस्या है जिसमे आँखों की पलकों में गांठे हो जाती है तो उन गांठो के लिए r78 medicine बहुत लाभकारी है आप r78 medicine को ले सकते है

(4) . आँखों से पानी आने की समस्या के लिए लाभकारी है

बहुत से व्यक्ति एसे है जिनके आँखों से पानी आने की समस्या होती है उनके आँखों से पानी आता रहता है आप इसके लिए r78 medicine का सेवन कर सकते है

(5) . आँखों में जलन होना लाल होने की समस्या के लिए लाभकारी है

अगर आपके आँखों में बहुत जलन होती है और आंखे लाल हो गई है आँखों में ब्लड दिखाई देता है तो भी आप r78 medicine का ले सकते है यह बहुत लाभकारी है

(6) . डबल दिखाई देने की समस्या के लिए लाभकारी है

अगर आपको धुंधला दिखाई दे रहा है और डबल दिखाई दे रहा है जिसे आप परेशान हो तो r78 medicine का सेवन करे आपको लाभ होगा

यह सभी r78 medicine के मुख्या लाभ है

r78 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r78 medicine in hindi

r78 medicine के दुष्प्रभाव इस प्रकार है

(1) . त्वचा में जलन

r78 medicine बहुत ही लाभकारी मेडिसिन है अगर आप इसका सही से सेवन करते है तो दुष्प्रभाव नहीं होंगे परन्तु कुछ व्यक्ति में r78 medicine के कारण त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है इसलिए अगर आपके साथ एसा होता है तो डॉक्टर से सलाह ले और जाँच करवाए

(2) . त्वचा का लाल होना

r78 medicine का एक दुष्प्रभाव और देखने को मिलता है वह है त्वचा का लाल हो जाना परन्तु जरुरी नहीं है की सभी में r78 medicine के दुष्प्रभाव दिखाई दे यह आपके शरीर पर निर्भर करता है

r78 medicine के दुष्प्रभाव आपकी समस्या , आपके शरीर और कोई पुरानी बीमारी हो उस पर निर्भर करता है इसलिए अगर दुष्प्रभाव हो तो डॉक्टर से सलाह ले

r78 medicine की सावधानियाँ – precautions of r78 medicine in hindi

r78 medicine को लेने से पहले या लेते समय कुछ बातो का ध्यान रखे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह

आपको r78 medicine के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है उसके बाद ही आपको r78 medicine का सेवन करना चाहिए

(2) . आँखों में न डाले

एक बात का ध्यान रहे की आपको r78 medicine को आपको आँखों में नहीं डालना है यह पिने की मेडिसिन है कुछ लोग गलती से इसे eye drop के रूप में इस्तेमाल करते है यह गलत है

(3) . एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह ले

अगर आपको पहले से ही किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको r78 medicine का सेवन नहीं करना है डॉक्टर की सलाह लेनी है

(4) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन आपकी समस्या को बढ़ा सकती है इसलिए आपको r78 medicine के सेवन के समय शराब का सेवन नहीं करना है

(5) . मुहँ को साफ़ रखे

r78 medicine को लेने से पहले आपको मुहँ को साफ़ रखना है मतलब प्याज और लहसुन जैसे खाद्य प्रदार्थ का सेवन नहीं करना है

(6) . exp date को चेक करे

जब भी आप r78 medicine को लेने के लिए जाए तो उसकी exp date को जरुर चेक करे क्युकी कई बार medicine की exp date निकली होती है

r78 medicine के सेवन से पहले आपको उपर बताई गई बातो का ध्यान रखना है

r78 medicine की सामग्री – ingredients of r78 medicine in hindi

r78 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . सल्फर (sulphur)

अगर आपके आँखों में जलन होती है आँखे लाल हो गई है तो सल्फर बहुत ही लाभकारी medicine है आप इसे अलग से भी ले सकते है

(2) . एपिस मेलिफिका (apis mellifica)

जब आपके आँखों के निचे वाली परत पर सुजन हो जाती है तो उस सुजन को कम करने के लिए एपिस मेलिफिका बहुत लाभकारी मेडिसिन है

(3) . एकोनिटम नेपेलस (aconitum napellus)

एकोनिटम नेपेलस दर्द के लिए बहुत लाभकारी है अगर आपके आँखों में दर्द हो रहा है और दर्द ज्यादा है तो एकोनिटम नेपेलस ले सकते है

(4) . बेलाडोना (belladonna)

आँख आने की समस्या conjunctivitis में आप इसे आसानी से ले सकते है यह लाभकारी है आप बेलाडोना को आँख आने पर अलग से भी ले सकते है

(5) . यूफोर्बियम (euphorbium)

यूफोर्बियम आँखों के लिए लाभकारी है अगर आपके आँखों से पानी आता है और आता रहता है तो यूफोर्बियम बहुत ही लाभकारी medicine है इस समस्या के लिए

(6) . हेमामेलिस वर्जिनिका (hamamelis virginica)

हेमामेलिस वर्जिनिका का इस्तेमाल ब्लीडिंग के समय किया जाता है इसलिए अगर आँखों पर चोट लगती है और आँखों से ब्लड आने जैसा लगता है तो हेमामेलिस वर्जिनिका बहुत लाभकारी है

(7) . काली कार्बोनिकम (kali carbonicum)

अगर आपके आँखों के उपर वाली परत में सुजन हो जाती है तो इस समस्या के लिए काली कार्बोनिकम बहुत ही अछि medicine है आप इसे अलग से भी ले सकते है

(8) . मर्क्यूरियस (mercurius)

अगर आपके लेफ्ट तरफ की आँख में समस्या होती है तो आप आसानी से मर्क्यूरियस का सेवन कर सकते है यह बहुत लाभकारी मेडिसिन है

(9) . रस टॉक्सिकोडेंड्रोन (rhus toxicodendron)

आँख आने की समस्या और आँखों से पानी आने की समस्या के लिए रस टॉक्सिकोडेंड्रोन medicine बहुत ही लाभकारी है इसे आप आसानी से ले सकते है

(10) . रूटा ग्रेवोलेंस (ruta graveolens)

अगर आपको अलग अलग दिखाई देता है धुंधला दिखाई देता है तो रूटा ग्रेवोलेंस बहुत ही अछि और लाभकारी medicine है आप इसे ले सकते है

(11) . स्क्रोफुलेरिया नोडोसा (scrophularia nodosa)

स्क्रोफुलेरिया नोडोसा गुहेरी में लाभकारी है जब आँखों की परत में गांठे बन जाती है जो छोटे छोटे दिखाई देते है तो उसके लिए स्क्रोफुलेरिया नोडोसा लाभकारी है

यह सभी homeopathic medicine r78 medicine में मिली हुई है जिसके कारण r78 medicine का असर बहुत ज्यादा हो जाता है

r78 medicine को कैसे रखे – how to store r78 medicine in hindi

आपको r78 medicine को हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप r78 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

एक बात का ध्यान रखे की आप r78 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह से दूर रखे इसे मेडिसिन का आर कम हो सकता है

निचे दी गई दवाइयों के साथ r78 medicine को न ले – which medicine can not used with r78 medicine in hindi

निचे दी गई दवाइयों के साथ r78 medicine का सेवन न करे

(1) . Acutret 10mg capsule

(2) . Acutret 30mg capsule

(3) . Acutret 20mg capsule

(4) . Acutret 5mg capsule

(5) . Retino a 0.025 cream

निचे दी गई बीमारियों में r78 medicine का सेवन न करे – do not use r78 medicine in these diseases in hindi

निचे बताई गई बीमारियों में r78 medicine का सेवन न करे

(1) . अगर कोई एलर्जी की समस्या है तो आपको r78 medicine का सेवन नहीं करना है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r78 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप r78 medicine का इस्तेमाल सही तरीके से करेगे अगर आपको आँखों में कोई समस्या होती है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी है डॉक्टर से जाँच करवानी है उसके बाद ही r78 medicine का सेवन करना है

related topic

लेजी आई क्या है – Amblyopia in Hindi

एस्टिग्मेटिज्म क्या है – Astigmatism in Hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान r78 medicine का सेवन कर सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान r78 medicine के सेवन से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले ताकि बाद में कोई समस्या न हो |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला को r78 medicine का सेवन करना चाहिए ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला को r78 medicine के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है |

Q . r78 medicine का सेवन कितने दिनों तक कर सकते है

ans . r78 medicine का सेवन आप 1 से 2 महीने लगातार कर सकते है तभी आपको अच्छा फायदा होगा |

Q . r78 medicine के लेने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए ?

ans . आपको ध्यान रखना है की r78 medicine पिने की दवा है इसे आँखों में कभी न डाले

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: