क्या आपको भीं यूरिक एसिड बढ़ने की समस्या है तो चिंता मत करे हम आपके लिए uric acid medicine name की पूरी जानकारी लेकर आए है
जिसे आप अपना यूरिक एसिड कम कर सकते है आसानी से कुछ मेडिसिन की मदत से , यूरिक एसिड हमारे शरीर में बने वाला वेस्ट प्रदार्थ होता है
हम जो खाना खाते है वह purine के रूप में टूटता है और जब वह खाना छोटे छोटे टुकड़े में टूटता है तो वह यूरिक एसिड में बदलता है और हमारे शरीर के अलग अलग अंगो में जाता है
परन्तु जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने लगती है तो यह अंगो में जमा होने लगता है यह हमारे जॉइंट्स में सबसे ज्यादा समस्या करता है जिसके कारण जॉइंट्स में दर्द होता है सुजन होती है
इस समस्या को हम गठिया भी कहते है और यूरिक एसिड के कारण अलग अलग अन्य समस्या भी होती है जैसे पेशाब में जलन दर्द आदि इस समस्या के लिए कुछ best medicine के बारे में जानते है जो यूरिक एसिड को आसानी से कम करती है
uric acid medicine name in hindi
जानते है यूरिक एसिड को कम करने के लिए कौन कौन सी दवाइयां ली जाती है जो इस प्रकार है
(1) . allopurinol medicine
यूरिक एसिड को कम करने के लिए सबसे पहली और अछि मेडिसिन allopurinol medicine है यह शरीर में यूरिक एसिड की बने की मात्रा को कम करती है
और इसका सेवन आपको सिर्फ दिन में 1 बार खाना खाने के बाद करना होता है और इसे 15 दिन तक लेना होता है इसके साथ ही यह मेडिसिन गठिया , जोड़ो में दर्द , किडनी की पथरी , कलाई में दर्द , घुटनों में दर्द के लिए लाभकारी है
जब भी allopurinol medicine का इस्तेमाल आप करते है तो ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए जिसे यूरिक एसिड सही से पेशाब के द्वारा निकल सके और यूरिक एसिड की मात्रा कम हो जाएं
इसके ज्यादा इस्तेमाल से या कुछ व्यक्ति में इसके सेवन से दुष्प्रभाव हो सकते है जैसे एलर्जी की समस्या होना या पेट से जुडी समस्या आदि इसी के साथ इसे निचे बताई गई मेडिसिन के साथ न ले –
(1) . Q.press 10 tablet
(2) . lisoril 5mg tablet
(3) . Aceten 25 mg tablet
(4) . Azr tablet
(5) . azoran 25 tablet
(2) . favuxostat medicine
यूरिक एसिड को कम करने के लिए febuxostat tablet बहुत ज्यादा लाभकारी है और यह मेडिसिन आपको मार्किट में 40 , 80 और 120 मिलीग्राम में आसानी से मिल जाती है
जब यूरिक एसिड की समस्या में allopurinol medicine काम नहीं करती है तो उसके बाद febuxostat tablet दी जाती है और यह मेडिसिन जैथिन ओक्सिडेज एंजाइम को रोक देती है और यूरिक एसिड को कम करती है
जिसे शरीर में यूरिक एसिस बना ही बंद हो जाता है और इसका मुख्या इस्तेमाल गठिया में किया जाता है कई बार इसे किडनी की पथरी में भी दिया जाता है
febuxostat tablet 40 mg का इस्तेमाल आपको दिन में 1 बार खाना खाने के बाद करना चाहिए और अगर खून में यूरिक एसिड ज्यादा मात्रा में है तो आप 80 mg टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है
कुछ व्यक्ति में इसके दुष्प्रभाव जो देखने को मिलते है वह है उलटी , जीमचलाना , एलर्जी इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स देखे जाते है निचे दी गई मेडिसिन के साथ इसे न ले
(1) . Azapure tablet
(2) . Imoprine 50mg tablet
(3) . 6mp tablet
(4) . fezonxt tablet
(3) . probenacid medicine
probenacid medicine हमारे शरीर से यूरिक एसिड को निकालने का काम करती है और इसे एंटी-गाउट मेडिसिन के नाम से भी जाना जाता है
और इस मेडिसिन का मुख्या इस्तेमाल सिर्फ यूरिक एसिड बढ़ने पर किया जाता है और यूरिक एसिड के कारण जो गठिया की समस्या होती है उसमे किया जाता है
यह मेडिसिन अलग अलग ब्रांड में आपको मार्किट में मिल जाएगी जैसे bencid geno tablet 500mg , आपको जो अछि और सस्ती लगे आप उसे ले सकते है
इसकी डोस 0.25 ग्राम दी जाती है और इसका सेवन दिन में 2 बार किया जाता है और धीरे धीरे डोस को बढाकर 1 ग्राम किया जाता है और इसे बच्चो से दूर रखे
और इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपको प्यास में कमी , त्वचा पर एलर्जी की समस्या हो सकती है इसलिए इसकी डोस सही मात्रा में ले और इसे पेट में अल्सर होने पर न ले और इसे निचे दी गई मेडिसिन के साथ न ले
(1) . Folitrax 10 mg tablet
(2) . duovir tablet
(3) . ketanov tablet
(4) . zidohope 100 tablt
(4) . Dexamethasone medicine
Dexamethasone medicine के बहुत से अलग अलग फायदे होते है यह एक Steroids medicine होती है और इसे बिना डॉक्टर की सलाह के आप नहीं ले सकते है
इसके मुख्या लाभ होते है जैसे दमा , कैंसर और इन्फ्लेमेशन में इसका इस्तेमाल किया जाता है और इसके अन्य लाभ कैसे एडिमा , जोड़ो में दर्द , गठिया , में इसका इस्तेमाल किया जाता है
अगर आपके शरीर में कही पर भी सुजन और जॉइंट पैन होता है तो यह अच्छा असर दिखाती है इसका इस्तेमाल किया जाता है इसी के साथ यह आँखों के इन्फेक्शन में भी लाभकारी है
आप इसकी 2mg मात्रा को दिन में 2 बार ले सकते है अगर समस्या ज्यादा है तो आप इसकी डोस को बढाकर 4mg भी कर सकते है समस्या नहीं होगी और 7 दिन तक ले सकते है इसे निचे दी गई मेडिसिन के साथ न ले
(1) . Lefno 20 tablet
(2) . Cleft tablet
(3) . Bupep sr tablet
(4) . telma d tablet sr
उपर बताई गई मेडिसिन की मदत से आप यूरिक एसिड को आसानी से कम कर सकते है परन्तु बिना डॉक्टर की सलाह के इन मेडिसिन का सेवन न ,करे
इन सभी मेडिसिन के साथ किसकी मात्रा ज्यादा ले
अगर आप यूरिक एसिड कम करना चाहते है तो आप उपर बताई गई मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है कुछ सावधानियो को रखकर पर आपको एक काम और करना है
जब भी आप इनमे से किसी भी मेडिसिन का सेवन करे तो पानी ज्यादा मात्रा में पिए क्युकी अगर आप ज्यादा पानी पीते है तो यूरिक एसिड पेशाब के द्वारा शरीर से बहार निकल जाता है इसलिए पानी की कमी न होने दे
सावधानियाँ क्या रखनी है
अगर आप uric acid medicine का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको उसे पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होगा उसके बाद ही उपर बताई गई मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है जानते है आपको किन बातो का ध्यान रखना है
(1) . प्रेगनेंसी के दोरान न ले
प्रेगनेंसी के दोरान सभी महिलाओ को उपर बताई गई सभी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं करना है अगर करती है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले यह अनिवार्य है
(2) . स्तनपान के दोरान महिला डॉक्टर की सलाह ले
जो महिलाए अपने बच्चे को स्तनपान करवाती है और उनको यूरिक एसिड की समस्या है तो उपर बताई गई मेडिसिन के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह ले
(3) . पेट में अल्सर होने पर न ले
अगर आपको पेट में पहले से ही अल्सर है तो आपको यूरिक एसिड की सभी मेडिसिन से दुरी बनाकर रखनी है नहीं आपको समस्या हो सकती है
(4) . किडनी , लीवर , दिल की समस्या में डॉक्टर की सलाह ले
अगर आपको किडनी , लीवर , दिल से जुडी कोई भी समस्या है और आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो उपर बताई गई मेडिसिन को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
(5) . शराब का सेवन बिलकुल न करे
बहुत से व्यक्ति शराब का अधिक सेवन करते है परन्तु अगर आप यूरिक एसिड की समस्या में उपर बताई गई सभी मेडिसिन का सेवन करते है तो शराब से दुरी बना ले क्युकी इसे मेडिसिन का असर कम हो सकता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको uric acid medicine name की पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार इन मेडिसिन का इस्तेमाल करेगे और कुछ बातो का ध्यान जरुर रखेगे अगर आपको इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव होता है तो जाँच करवाएं
related topic
यूरिक एसिड में चावल खाना चाहिए या नहीं
R61 homeopathic medicine का इस्तेमाल गठिया में किया जाता है
गठिया में कौन सा तेल लगाना चाहिए
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . यूरिक एसिड बढ़ने पर आपके शरीर में कौन कौन से लक्ष्ण दिखाई देते है?
ans . जॉइंट्स में दर्द होगा , चलने उठने बैठने में समस्या होगी , उंगलियों में सुजन होगी , दर्द होता है यह कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है|
Q . यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने के लिए क्या पीना चाहिए?
ans . यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने के लिए आपको दिन में 2 बार निम्बू पानी का सेवन करना चाहिए और साथ ही पानी का ज्यादा सेवन करना चाहिए इसे पेशाब के माध्यम से यूरिक एसिस निकल जाता है|
डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है
Comments