oil pump in car and motorcycle का इसका इस्तेमाल सभी गाडियों में oil को इंजन के सभी parts में पहुचाने के लिए किया जाता है इसलिए इसका नाम भी oil pump है

इसके अलावा कोई भी एसी मशीन जिसमे oil को ऊपर की तरफ ले जाना होता है उसमे oil pump का इस्तेमाल किया जाता है इसका प्रयोग  कार , बाइक , बस , ट्रक के इंजन में किया जाता है इंजन आयल को head तक पहुचाने में

जिसे इंजन कार्य कर सके वैसे तो oil pump देखने में छोटा सा होता है और सुने में भी छोटा सा सब्द लगता है परन्तु अगर किसी इंजन में oil pump खराब हो जाता है तो वह इंजन सीज हो जाता है

आपने देखा होगा की किसी किसी बाइक में बहुत अधिक मात्रा में टाइमिंग चैन की आवाज आती है एसा oil pump खराब होने के कारण होता है

oil pump कार्य नहीं करता है इंजन आयल head तक नहीं जाता है जिसके कारण camshaft और rocker arm कट जाते है और कई बार इंजन भी सीज हो जाता है

इसलिए आज हम आपको oil pump के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी तो चलिए जानते है

oil pump in car and motorcycle क्या है

oil-pump-in-car-and-motorcycle क्या है

oil pump एलुमिनियम व लोहे से बनी धातु का बना होता है जिसके अन्दर एक गरारी होती है जो आयल को आगे पहुचाने का काम करती है

oil pump हर गाडी में किसी ना किसी गरारी में जुड़ा होता है और ज्यादातर oil pump crankshaft के साथ जुड़ा होता है जो आयल को head तक पहुचाता है

oil pump हर गाडी में अलग अलग जगह पर होता है और अलग अलग size व design का होता है लेकिन सभी गाडियों में इसका काम एक जैसा होता है आयल को Circulate करने का

जहाँ पर oil pump लगा होता है वहां से लेकर head तक एक बारीक छेद होता है जहाँ से oil head में जाता है और camshaft और rocker arm को खराब नहीं होने देता है

oil pump किस गाडी में कहाँ पर लगा होता है

हर गाडी में oil pump अलग अलग जगह और अलग तरीके से लगा होता है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . oil pump splendor

splendor बाइक में oil pump क्लच साइड क्लच प्लेट के पास लगा होता है यह GPT गरारी के निचे लगा होता है और इसमें तीन पेचकस वाले बोल्ड लगे होते है

लेकिन splendor में oil pump कार्य टाइमिंग चेन की मदत से करता है क्युकी oil pump क्लच साइड है और टाइमिंग चैन दूसरी साइड तो oil pump को टाइमिंग चैन से जोड़ने के लिए एक लम्बी shaft लगी होती है

जब टाइमिंग चैन घुमती है तो उस शाफ़्ट की मदत से oil pump काम करता है और इंजन आयल को head में लगे camshaft rocker तक पहुचाता है

(2) . oil pump Bajaj discover

Bajaj discover में भी oil pump क्लच साइड ही लगा होता है लेकिन इस बाइक में pump का system अलग होता है

क्युकी इसमें pump के ऊपर ही एक प्लास्टिक की गरारी होती है जो GPT गरारी के साथ जुडी होती है जब इंजन घूमता है तो GPT गरारी के साथ pump की गरारी भी घुमती है और आयल को ऊपर पहुचाती है

(3) . oil pump activa

इसमें भी pump का सिस्टम थोडा अलग है इसमें pump की गरारी शिधा crankshaft की गरारी से जुडी होती है

हौंडा एक्टिवा में एक छोटा सा pump होता है जिसके ऊपर एक प्लास्टिक की गरारी होती है और उस गरारी को रोकने के लिए एक एलुमिनियम की प्लेट लगाईं जाती है और दो बोल्ड लगे होते है

(4) . oil pump alto car

अगर कार के oil pump की बात करे तो आल्टो में oil pump क्रैंक शाफ़्ट में आगे की तरफ लगा होता है और टाइमिंग बेल्ट की मदत से घूमता है जो आयल को हेड तक पहुचाता है आल्टो में oil pump थोडा बड़ा होता है

(5) . oil pump i10 petrol

i10 पेट्रोल कार में oil pump बहुत अलग जगह लगा होता है और यह अकार में भी बहुत छोटा होता है और यह टाइमिंग चेन की मदत से घूमता है और इंजन आयल को chamber से उठाकर head तक पहुचाता है

नोट :- जब भी आप i 10 का इंजन करे तो आयल pump को अच्छे से साफ़ करे या नया डाल दे और chamber को लगाते समय थ्री बांड का इतना इस्तेमाल ना करे की आयल pump का छेद बंद हो जाए

हमने आपको अलग अलग गाडी के आयल pump के बारे में बताया है यह कहा लगा होता है लेकिन यह कही भी लगा हो यह काम एक जैसा ही करता है बस जगह का फर्क है

oil pump काम कैसे करता है

जेसे की आपको पता है oil pump क्लच में लगा होता है और oil को हेड तक पहुचाता है लेकिन कैसे 

oil pump जहा लगा होता है उसके अन्दर एक बारीक छेद होता है जिसे आयल ऊपर की साइड जाता है और cylinder किट में भी छेद होता है

और हेड में भी जिसके कारण जब हम गाडी स्टार्ट करते है तो oil pump इन्ही छेद के द्वारा आयल को head तक पहुचाता है और cam rocker को आयल मिलता है

और सभी गाडियों में छेद अलग अलग जगह पर होता है और आयल उन्ही जगह से ऊपर की तरफ जाता है इसलिए हम कह सकते है की oil pump का काम सिर्फ आयल को इंजन के उपरी हिसे तक पहुचाना होता है

oil pump के खराब होने से क्या नुक्सान होता है

आपको पता ही है oil pump देखने में तो छोटा सा होता है लेकिन इसका बहुत बड़ा काम होता है अगर आपकी गाडी का oil pump खराब हो जाता है

तो cam rocker को आयल नहीं मिलेगा जिसके कारण इंजन सीज हो सकता है piston टूट सकते है आपका बड़ा नुक्सान हो सकता है

जब आप गाडी चला रहे होते है और अगर oil pump खराब हो जाए तो 5 मिनट के अन्दर ही आपकी बाइक से आवाज आनी सुरु हो जाती है

और इंजन सीज हो जाएगा क्युकी pump के खराब होने के कारण इंजन आयल ऊपर तक नहीं जा पाएगा और इंजन सुखा होने के कारण साथ ही बंद हो जाएगा

(1) . नुक्सान

(1) . rocker arm कट जाते है और आवाज करने लगते है

(2) . camshaft टूट जाती है या कट जाती है जिसे बहुत आवाज आती है

(3) . टाइमिंग चैन ढीली हो जाती है

(4) . वाल्व कट जाते है

(5) . इंजन सीज हो जाता है

(6) . रिंग कट जाते है और पिस्टन cylinder में चिपक जाता है

oil pump price list

motorcycle nameoil pump price 
   splendor   200
   activa   250
   tvs Jupiter   250
   Bajaj discover   350
   tvs sport   300
   bajaj platina   350
   hf deluxe   200
   pulsar   450
आपको oil pump इस price में मार्किट में मिल जाएगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको oil pump in car and motorcycle क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा oil pump किसी भी कार या बाइक के लिए जरुरी है अगर आपको oil pump से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

ford figo setting light blink problem | setting light blink करने के 6 मुख्या कारण

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

  1. Q . आयल pump की वजह से क्या नुक्सान हो सकता है

    ans . आयल pump की वजह से आपकी बाइक कार का इंजन सीज हो सकता है या piston या केम टूट सकती है

  2. Q . activa का आयल pump कितने का होता है ?

    ans . activa का आयल pump adk का 130 रूपये में और orginal आपको 250 रूपये में मिल जाएगा

  3. Q आयल pump का काम क्या होता है ?

    ans . आयल pump का काम होता है इंजन के आयल को हेड तक पहुचाना ताकि केम रोकर सूखे ना चले

  4. Q . क्या आयल pump हर बार इंजन करने पर बदलना पड़ता है ?

    ans . नहीं सभी गाडियों का आयल pump बार बार नहीं बदलना पड़ता , हौंडा activa और hyundai i 10 पेट्रोल का आयल pump इंजन ओवेरहोल करते समय बदल देना चाहिए

  5. Q . आयल pump कोनसी गरारी के साथ मिलकर काम करता है ?

    ans . बाइक में आयल pump gpt गरारी के साथ मिलकर काम करता है और कार में टाइमिंग चेन या बेल्ट के द्वारा चलता है

Categorized in: