पीलिया लीवर से जुडी बिमारी है और ज्यादातर पीलिया होने पर दिखाई देते हैं यह 12 लक्षण जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा और इन लक्षणों के अनुसार आप पता कर सकते है आपको पीलिया है या नहीं

जब मरीज इन सभी लक्षणों के साथ डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर इन लक्षणों के माध्यम से ही पता करता है पीलिया है या नहीं उसके बाद ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह देता है जिसे पीलिया का पता चलता है

पीलिया की जानकारी

जिस रोग में आँखे , नाख़ून , पेशाब , मुहँ का रंग पीला हो जाता है सामने वाले को अधिकतर चीजे पीली दिखाई देने गलती है उसे ही हम आम भाषा में पीलिया की समस्या कहते है इसे इंग्लिश में jaundice/hepatitis कहते है

पीलिया को लेकर लोगो के मन में बहुत सी धारणा है बहुत से लोग कहते है की पीलिया झडवाने से सही हो जाता है और बहुत से लोगो का कहना होता है पीलिया में हल्दी का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए

इन सब बातो पर आप ध्यान न दे अगर आपको पीलिया के लक्ष्ण दिखाई देते है तो आप पहले डॉक्टर के पास जाए और जाँच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही खान पान करे आपको ज्यादा फायदा होगा

डॉक्टर के अनुसार जब खून में बिलीरुबिन (bilirubin) नामक घटक की मात्रा बढ़ने लगती है तो व्यक्ति को पीलिया की बिमारी होती है जिसमे शरीर का रंग आँखों का रंग पीला पड़ जाता है

आमतोर पर खून में बिलीरुबिन की मात्रा 1.0mg/100 ml से कम रहती है और जैसे ही इसकी मात्रा बढती है तो पीलिया की समस्या होती है और आपको डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए

पीलिया होने से पहले आपको बहुत से अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको हम निचे विस्तार से बताएगे जिसे आपको समस्या न हो जानते है पीलिया के लक्ष्ण के बारे में

पीलिया होने पर दिखाई देते हैं यह 12 लक्षण

पीलिया होने पर बहुत से लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

पीलिया होने पर दिखाई देते हैं यह 12 लक्षण

(1) . हल्का बुखार होगा

पीलिया का सबसे पहला लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है आपको हल्का बुखार होगा पहले आपको थोड़ी ठण्ड लगेगी उसके बाद बुखार होगा और बुखार बढ़ता जाएगा धीरे धीरे

(2) . पैरों हाथो में दर्द होगा

जैसे जैसे आपको बुखार ज्यादा होगा तो दूसरा लक्ष्ण आपके हाथ और पैरों में दर्द होगा शरीर में दर्द शुरू हो जाएगा बैठने का मन नहीं करेगा एसा लगेगा बहुत ज्यादा काम किया हो

(3) . बहुत ज्यादा प्यास लगने लगेगी

तीसरा लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है प्यास लगना आपको बहुत ज्यादा प्यास लगेगी अगर आप एक गिलास पानी पी भी लेते हो तो 10 मिनट के बाद फिरसे बहुत ज्यादा प्यास लगने लगेगी मुहँ सूखने लगेगा होठ सुखेगे फिर चाहे गर्मी का मोश्म हो या ठण्ड का

(4) . भूख लगनी बहुत कम हो जाएगी

चोथा लक्ष्ण जो आपको अचानक से देखने को मिलेगा वह है भूख खत्म हो जाना जब किसी को पीलिया होता है तो उसकी भूख खत्म हो जाती है क्युकी यह लीवर से जुडी समस्या है जिसके कारण भूख कम हो जाती है

(5) . बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी होगी

आपको धीरे धीरे बहुत ज्यादा थकान होगी बिना काम किए ही आप थक जाएगे आपको बहुत ज्यादा कमजोरी होने लगेगी शरीर थका थका सा लगने लगेगा नींद आएगी बहुत ज्यादा

(6) . सोने का मन ज्यादा करेगा

पीलिया होने के 1 या 2 दिन बाद ही आपको बहुत ज्यादा नींद आएगी आपको सिर्फ सोने का मन करेगा आप ज्यादा से ज्यादा सोने की कोशिस करोगे उठने का मन नहीं करेगा आलकस आएगा

(7) . कब्ज या दस्त होगी

पीलिया होने पर एक लक्ष्ण आपको और दिखाई देगा वह है कब्ज या दस्त ज्यादातर मामलो में दस्त नहीं होती अगर होती है तो बंद हो जाती है परन्तु पीलिया में बहुत भारी कब्ज होती है हो सकता है आपको 3 या 4 दिन शोच न हो एसे में आप कब्ज की दवाई ले और शोच साफ़ करने की कोसिस करे

(8) . कोई भी काम करने का मन नहीं करता

पीलिया का एक लक्ष्ण है काम में मन न लगना जैसे जैसे आपका पीलिया बढ़ता जाएगा वेसे वेसे आपका मन काम में नहीं लगेगा आप कोई भी काम मन से नहीं करेगे आपका मन सिर्फ आराम करने को करेगा

(9) . नाख़ून पीले पड़ जाते है

पीलिया होने पर आपके नाख़ून का रंग पीला पड़ने लगता है अगर शुरुवाती पीलिया है तो आपके शरीर का कोई भी अंग पीला नहीं होगा परन्तु अगर आप ध्यान नहीं देते है और पीलिया ज्यादा बढ़ जाता है तो नाख़ून का रंग पिला पड़ने लग जाता है

(10) . आँखों का रंग पीला पड़ जाता है

पीलिया का एक लक्ष्ण और है वह है आँखों का रंग पीला पड़ जाता है आँखों की सफ़ेद परत का रंग बदलकर पिला पडने लग जाता है अगर समय पर ध्यान नहीं दिया जाता है

(11) . मसाले दार खाना खाने का मन नहीं करता है

ज्यादातर व्यक्ति को मसालेदार बाहर का खाना पसंद होता है परन्तु जब आपको पीलिया की समस्या होगी तो आपका मन बाहर का खाना या मसालेदार खाना खाने का नहीं करेगा आपका सिर्फ पानी पिने का ज्यादा मन करेगा

(12) . पेशाब का रंग पीला हो जाता है

ज्यादातर पीलिया का पहला लक्ष्ण होता है पेशाब का रंग पीला पड़ जाता है जैसे जैसे पीलिया शरीर में बढ़ता रहता है पेशाब का रंग उतना ही गहरा पिला हो जाता है इसलिए अगर पेशाब का रंग ज्यादा पीला दिखाई देने लगे तो आप डॉक्टर से सम्पर्क करे

उपर बताए गए 12 लक्ष्ण पीलिया के है अगर आपके शरीर में यह सभी 12 लक्ष्ण दिखाई देते है तो हो सकता है आपको पीलिया की समस्या है तो आप तुरंत ही डॉक्टर से मिले और जांच करवाए

पीलिया के बारे में ध्यान देने वाली बात

आमतोर पर पीलिया की समस्या 21 दिनों में खुद ठीक हो जाती है अगर आप अपना खान पान सही रखते है मेडिसिन समय पर लेते है

पीलिया की समस्या शरू में बढती रहती है और 3 हफ्ते में यह ठीक होने लग जाता है जब पीलिया ठीक होने लगता है तो आपके पेशाब का रंग कम पिला होने लगता है

और जैसे जैसे पीलिया ठीक हो जाता है तो पेशाब का रंग पहले जैसे ठीक हो जाता है उसके बाद आखिर में आँखों का पीला पन भी ठीक हो जाता है

अधिकतर व्यक्ति को पीलिया नहीं होता है और वह पीलिया की दवाई खाता है इसलिए जब तक सम्पूर्ण जांच न की जाए अपनी मर्जी से दवाइयों का सेवन न करे

एक बात का और ध्यान रखे की पीलिया ठीक होने के बाद ही कम से कम 1 महीने दवाई का सेवन करे और आराम करे और मांस का सेवन बिलकुल भी न करे

कुछ लोगो का कहना होता है की पीलिया में दही खाने से आराम मिलता है यह ग़लत है आप पीलिया में दही का सेवन न करे क्युकी दही पित्त को बढ़ा देता है जिसे समस्या हो सकती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पीलिया होने पर दिखाई देते हैं यह 12 लक्षण के बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी लक्षणों के माध्यम के अनुसार ही जाँच करवाएगे पीलिया को अगर समय अनुसार चेक करवाया जाए तो यह आसानी से ठीक हो जाती है परन्तु अगर इसके उपर ध्यान नहीं दिया गया तो यह आपको नुकसान पंहुचा सकती है जिसे आपको ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ सकता है

related topic

पीलिया में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | पीलिया का रख रखाव

पीलिया क्या है पीलिया के कारण लक्ष्ण प्रकार उपचार

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . पीलिया में क्या खाना चाहिए ?

ans . पीलिया होने पर छांछ , भात , अंगूर , अनार , गुलुकोज़ पाउडर का सेवन करे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा |

Q . क्या पीलिया में दही का सेवन करना चाहिए ?

ans . पीलिया होने पर आपको दही का सेवन नहीं करना चाहिए इसे समस्या हो सकती है क्युकी दही पित को बढ़ा देता है |

Q . पीलिया को ठीक होने में कितना समय लगता है ?

ans . पीलिया को ठीक होने में कम से कम 21 दिन लग जाते है |

Q . पीलिया होने पर क्या करे और क्या न करे ?

ans . पीलिया होने पर आराम ज्यादा करे और धुप में न घुमे और रात को ज्यादा न जागे

Q . पीलिया में भारी कब्ज होने पर क्या करे ?

ans . अगर आपको पीलिया के दोरान भारी कब्ज होती है तो डॉक्टर को बताए और कब्ज की टेबलेट ले या सिरप का इस्तेमाल कर सकते है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है