P0299 fault code सभी कार में आपको देखने को मिल जाएगा क्युकी यह code मुख्या रूप से turbo supercharger से जुड़ा है जब कार को scan करते है तो

p0299 turbocharger/supercharger a underboost condition इस प्रकार देखने को मिलता है या p0299 boost pressure controller deviation above maximum limit इस प्रकार देखने को मिल सकता है

p0299 code आपकी कार में अलग अलग समस्या के कारण आ सकता है इसलिए आज हम आपको p0299 fault code के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको इस code के बारे में पता चल जाए

P0299 fault code क्या है – what is P0299 fault code in hindi

P0299-fault-code-क्या-है

P0299 code आपको अलग अलग तरीके से देखने को मिल जाएगा पहला है p0299 turbocharger/supercharger a underboost condition और दूसरा है p0299 boost pressure controller deviation above maximum limit

P0299 code का मतलब क्या है – meaning of P0299 code in hindi

P0299 code का मतलब है की turbo या supercharger से जो signal ecm को जाते है वह signal कम है और ecm को सही signal नहीं मिल रहा है जिसके कारण ecm डैशबोर्ड में P0299 code और check engine light को on करता है और हमे संकेत देता है

अब यह तो पता चल गया की turbo से signal कम जा रहे है पर क्यों इसका कारण हो सकता है turbo या supercharger का खराब हो जाना अगर turbo खराब हो जाता है तो वह इंजन आयल को उठाने लगता है जिसे इंजन आयल intercooler में जाता है

कुछ कार में map sensor intercooler में लगा होता है intercooler में आयल भर जाने के कारण air का preassure पास नहीं हो पाता है और map sensor ecm को signal भेजता है इसलिए यह कोड अलग अलग तरीके से देखने को मिलता है

P0299 code के क्या लक्ष्ण है – symptoms of P0299 code in hindi

P0299 code आने के बाद आपके कार में अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . check engine light on हो जाती है

जब आपकी कार के turbo या supercharger में समस्या होती है तो ecm को signal मिलता है ecm हमें संकेत देने के लिए डैशबोर्ड में check engine light को on करता है और यह warning light तब तक बनी रहती है जब तक की आप अपनी कार को सही नहीं करवा लेते है

(2) . engine की पॉवर कम हो जाती है

जब भी P0299 code आता है तो आपकी कार की pickup power सबसे पहले खत्म होती है आप कार के accelerator pedal को दबाएगे पर कार स्पीड नहीं पकड़ पाएगी आपको एसा लगेगा की कार घुट रही हो जैसे कोई पकड़ रहा हो

(3) . सिटी की आवाज आती है

P0299 code आने के बाद एक लक्ष्ण और देखने को मिलता है वह है सिटी की आवाज आना एसा तब देखेने को मिलता है जब turbo खराब हो गया हो turbo से सिटी की आवाज आती है आप accelerator pedal को दबाओगे तो सिटी की उतनी ज्यादा आवाज आएगी

(4) . smoke की समस्या होगी

P0299 code आने के बाद आपकी कार में smoke की समस्या उत्पन होती है क्युकी अगर turbo खराब होता है तो intercooler में आयल जमा हो जाता है और वह oil इंजन में जाता है और जलकर साइलेंसर के द्वारा smoke के रूप में निकलता है

(5) . माइलेज कम हो जाएगी

माइलेज कम होनी की समस्या भी आपकी कार में हो सकती है P0299 code आने के बाद क्युकी इस कोड के दोरान power कम हो जाती है जिसका असर माइलेज पर पड़ता है

यह कुछ लक्ष्ण आपकी कार में देखने को मिल जाएगे जब P0299 code उत्पन होगा

P0299 code आने के कारण – causes of P0299 code in hindi

P0299 fault code आने के कुछ मुख्या कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . turbo खराब होने के कारण

P0299 code आने का सबसे पहला और बड़ा कारण turbo खराब होना होता है जब turbo खराब होता है तो वह इंजन आयल को उठाने लगता है pickup को खत्म करता है जिसके कारण air का preassure कम हो जाता है और ecm P0299 code को उत्पन करता है इसलिए turbo को चेक करे

(2) . supercharger खराब होने के कारण

P0299 code आने का दूसरा कारण है supercharger का खराब हो जाना यह turbo के साथ लगा होता है और ecm इसी के द्वारा signal लेता है और यह वेक्यूम का कार्य करता है अगर यह खराब हो जाता है तो भी आपकी कार की pickup बार बार कम होगी और P0299 code दिखाई देंगा

(3) . इंजन के अंदर oil preassure low होने के कारण

P0299 code का दूसरा बड़ा कारण है oil का preassure कम होना इंजन के अंदर इसे turbo के उपर ज्यादा असर पड़ता है इसलिए P0299 code आने पर oil के preassure को जरुर चेक करे

(4) . air preassure लीक होने के कारण

P0299 code का एक कारण है air preassure का लीक होना अगर आपके turbo के पाइप से या intake manifold से air लीक होती है तो भी आपकी कार में P0299 code देखने को मिल जाएगा

(5) . egr में समस्या होने के कारण

अधिकतर कार में हमने देखा है की अगर egr valve चोक हो जाता है या उसका वाल्व काम करना बंद कर देता है तो भी P0299 code देखने को मिलती है इसलिए egr वाल्व को चेक करे

P0299 code आने के यह कुछ मुख्या कारण होते है इन सभी को आप चेक कर सकते है

P0299 code को कैसे ठीक करे – diagnose the P0299 code in hindi

आप आसानी से P0299 code को ठीक कर सकते है हम आपको एक एक तारीके के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

(1) . कार को scan करे

सबसे पहले आपको कार को scan करना है और P0299 fault code की जाँच करनी है freez frame का इस्तेमाल करना है code को लिख ले

(2) . code को clear करे

उसके बाद आपको P0299 code को क्लियर करना है और कार को चलाना है और चेक करना है P0299 code दोबारा उत्पन हो रहा है या नहीं

(3) . पार्ट को चेक करे

अगर P0299 code दोबारा आता है तो आपको turbo को चेक करना है supercharger को चेक करना है खराब तो नहीं है उसके साथ ही आप सभी wiring connector को चेक करना है

अगर कही से wiring में समस्या है तो उसे चेक करे इसके साथ ही आप egr वाल्व को चेक करना है साथ ही map sensor को चेक करना है preassure सही है या नहीं

अगर आपको कही पर भी समस्या होती है तो आप उसे सही करे P0299 code का सबसे बड़ा कारण turbo या supercharger होता है

P0299 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते है – common mistake when diagnose P0299 code

P0299 code को ठीक करने में आप सबसे बड़ी गलती करते है बिना सोचे पार्ट को बदल देना हमने देखा है की P0299 code आने के बाद कुछ व्यक्ति turbo , map sensor या supercharger को बदल देते है परन्तु फिर भी fault क्लियर नहीं होता है

इसलिए बिना सोचे समझे पार्ट को न बदले पहले सभी चीजो को चेक करे उसके बाद ही किसी पार्ट को बदलने की सोचे क्युकी P0299 code के बहुत से कारण होते है किसी एक पार्ट के खराब होने पर यह कोड नहीं आता है इसलिए सभी चीजो को चेक करे

P0299 code fix होने पर क्या करे – how to fix P0299 code in hindi

अगर P0299 code fix होता है तो आप किन पार्ट को बदल सकते है या चेक कर सकते है

(1) . turbo

(2) . supercharge

(3) . map sensor

(4) . egr वाल्व को चेक कर सकते है

(5) . air लीक को चेक कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको P0299 fault code क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप इस code को आसानी से ठीक कर सकते है जब भी आपकी कार में P0299 code आता है तो सभी चीजो को चेक करे बिना सोचे समझे किसी पार्ट को न बदले अगर कोई समस्या है तो आप comment करे हम मदत करेगे

related topic

p0100 fault code क्या है

P0255 OBD-II Trouble Code

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . P0299 code से क्या नुक्सान होता है ?

ans . P0299 code से कार की power कम हो जाती है pickup कम हो जाती है |

Q . P0299 code को ठीक करने में कितना खर्चा होता है ?

ans . P0299 code का खर्चा आपकी कार के पार्ट के उपर निर्भर करता है |

Categorized in: