P0255 OBD-II Trouble Code की समस्या ashok leyland में अधिक देखि जाती है और यह समस्या एक एसी समस्या है जिसकी पहचान करना बहुत मुश्किल भी होता है जिनके पास स्कैनर नहीं है 

जब आपकी गाडी में P0255 Code आता है तो pickup खत्म हो जाती है और चेक इंजन लाइट आते ही गाडी बंद हो जाती है | इस कोड की समस्या वायरिंग से भी जुडी हो सकती है और फ्यूल की सप्लाई से भी 

P0255 Code के आने पर एक समस्या और देखि जाती है धुएँ की समस्या और बहुत से मकेनिक धुएँ को देखकर टर्बो , egr , इंजेक्टर को चेक करते है परन्तु फाल्ट कुछ और होता है 

इसलिए आज हम आपको इस कोड के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके कारण , लक्ष्ण , ठीक कैसे करे जिसे आप आसानी से फाल्ट का पता कर सके जो इस प्रकार है

P0255 OBD-II Trouble Code क्या है

P0255 OBD-II Trouble Code

जब आप गाडी को स्कैन करते है तो आपको P0255 OBD-II Trouble Code injection pump fuel metering control “A” intermittent (cam/rotor/injector) देखने को मिलता है यह कोड फ्यूल से जुड़ा होता है 

P0255 Code का मतलब

कार में जब P0255 Code की समस्या होती है तो ecm इसकी जानकारी हमें एक वार्निंग लाइट के द्वारा देता है और एसा तब होता है जब ecm को signal नहीं मिलते है 

P0255 Code का मतलब है की आपकी कार का फ्यूल का सिस्टम सही नहीं है और यह किसी भी कारण हो सकता है जिसका हमें पता लगाना है 

यह कोड सिर्फ डीजल कार में देखा जाता है पेट्रोल कार में यह कोड नहीं आता है अगर आ भी जाता है तो उसका एक ही मतलब होता है की आपकी कार का ecm खराब हो गया है 

P0255 Code आने के कारण

P0255 Code के बहुत से कारण हो सकते है जो इस प्रकार है 

(1) . डीजल फ़िल्टर चोक होने के कारण

P0255 कोड के आने का सबसे बड़ा कारण जो देखा गया है वह है डीजल फ़िल्टर का चोक हो जाना जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई में समस्या होती है

बहुत से व्यक्ति गाडी की सर्विस नहीं करवाते है जिसके कारण डीजल फ़िल्टर चोक होते रहता है और बाद में P0255 कोड का कारण बनता है 

(2) . डीजल फ़िल्टर खराब होने के कारण

दूसरा बड़ा कारण है डीजल फ़िल्टर का खराब हो जाना जब डीजल फ़िल्टर को साफ़ नहीं किया जाता है और सर्विस समय पर नहीं करवाई जाती है

तो फ्यूल टैंक से कचरा डीजल फ़िल्टर में जाकर फ़िल्टर को चोक करता है उसके बाद खराब करता है जिसके कारण गाड़ी में P0255 से जुडी समस्या आती है 

(3) . डीजल पंप में समस्या होने के कारण

P0255 OBD-II Trouble Code के आने का एक कारण है डीजल पंप में समस्या होने के कारण अगर गाडी में डीजल पंप में समस्या हो जाती है

और पंप अपना कार्य सही प्रकार से नहीं करता है तो आपकी गाडी में मिसफायर और pickup से जुडी समस्या होगी जो P0255 कोड को दर्शात्ता है 

(4) . फ्यूल मोटर में समस्या होने के कारण

P0255 कोड के आने का एक कारण फ्यूल मोटर है अगर फ्यूल फ़िल्टर के निचे लगी जाली में कचरा आ जाता है तो फ्यूल की सप्लाई सही नहीं होती है

जिसके कारण आगे सेंसर को फ्यूल नहीं मिलता है और गाडी में P0255 कोड की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए फ्यूल मोटर जरुर चेक करे 

(5) . डीजल पंप स्विच में समस्या होने के कारण

आपने देखा होगा की डीजल पंप के उपर के स्विच लगा होता है उसमे स्टार एल्नकी वाले बोल्ड लगे होते है अगर इस स्विच में समस्या हो जाती है

तो भी आपकी गाडी में P0255 Code से जुड़े सभी फाल्ट दिखाई देंगे कई बार इस स्विच में कचरा आ जाता है जिसके कारण समस्या आती है इसलिए इस स्विच को साफ करे 

(6) . वायरिंग Connector  खराब होने के कारण

P0255 Code के आने का एक सबसे बड़ा कारण जो देखा गया है वह है वायरिंग की समस्या अगर पंप की या स्विच की या उसे जुडी वायरिंग कट जाती है या Connector खराब हो जाता है तो P0255 की समस्या उत्पन होती है एसे में जरुरी है की वायरिंग को चेक किया जाए 

P0255 Code के लक्ष्ण

P0255 Code आने पर गाडी में अलग अलग प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देते है –

(1) . चेक इंजन लाइट ऑन ऑफ की समस्या

P0255 OBD-II Trouble Code का सबसे पहला लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है चेक इंजन लाइट का ऑन ऑफ होना मतलब जब आप गाडी लेकर चलते है तो अचानक से मीटर में लाइट ऑन होती है और pickup कम हो जाती है उसी दोरान फिर लाइट चली जाती है और गाडी फिर pickup पकड लेती है 

(2) . pickup कम हो जाती है

दूसरा लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है pickup कम हो जाना जैस ही चेक इंजन लाइट ऑन होती है तो गाडी की pickup बिलकुल कम हो जाती है accelerator pedal काम करना बंद कर देता है गाडी 60 से उपर नहीं जा पाती है P0255 Code का यह मुख्या लक्ष्ण होता है 

(3) . white smoke की समस्या

P0255 Code की समस्या होने पर गाडी में white smoke की समस्या भी उत्पन हो जाती है जैसे ही आप रेस देंगे तो साइलेंसर से स्मोक निकलने लगेगा कुछ व्यक्ति को लगता है की smoke किस और कारण से निकल रहा है तो यह आपकी गलतफेमि है P0255 कोड के कारण smoke की समस्या होती है 

(4) . misfire की समस्या हो जाती है

इस कोड के आने पर एक समस्या और देखि गई है वह है misfire की समस्या जब आप गाडी को स्टार्ट करते है तो आपको misfire की समस्या दिखाई देगी फिर कुछ समय बाद ठीक हो जाएगी और यह भी P0255 Code का मुख्या लक्ष्ण होता है 

P0255 Code को कैसे ठीक करे

जानते है की P0255 Code को कैसे ठीक कर सकते है स्टेप बाय स्टेप जो इस प्रकार है –

स्टेप . 1

जब गाडी में P0255 Code आता है तो सबसे पहले स्कैनर लगाया जाता है और फाल्ट कोड को पता लगाया जाता है स्कैनर ecm में पड़े डाटा को हमें फाल्ट के द्वारा दिखाता है 

स्टेप . 2

फाल्ट कोड को पता कर उसके बाद उस कोड को डिलीट किया जाता है और गाडी को कुछ दूर चलाया जाता है और जांच किया जाता है की कोड दोबारा आया है या नहीं अगर आता है तो एक एक करके सभी चीजो को चेक किया जाता है

स्टेप . 3

P0255 कोड आने पर सबसे पहले डीजल फ़िल्टर चेक किया जाता है चोक तो नहीं है अगर चोक है तो बदल दे अगर ठीक है तो टैंक में लगी फ्यूल मोटर चेक करे उसके निचे लगी जाली को चेक करे 

स्टेप . 4

उसके बाद अगर दोनों चीजे ठीक है तो आपको फ्यूल पंप को चेक करना है फ्यूल पंप में लगे स्विच को चेक करना है उसमे समस्या तो नहीं है इसके साथ आप इंजेक्टर चेक कर सकते है

स्टेप . 5

इसके साथ ही आप वायरिंग को चेक करो इंजेक्टर स्विच में लगे वायरिंग को चेक करो कंनेक्टर को चेक करो हो सकता है की वायरिंग कही से कटी ना हो 

P0255 Code को ठीक करने में आप क्या गलती करते हो

P0255 कोड को ठीक करने में अधितर मकेनिक गलती करते है वह है इंजेक्टर और फ्यूल पंप को बदल देना परन्तु देखा गया है की गाडी में फाल्ट कुछ और ही होता है 

इसलिए जरुरी है की आप पहले फाल्ट को अच्छे से जांच ले उसके बाद ही किसी भी पार्ट को बदले अगर आप बिना सोचे पार्ट को बदलते है तो आपको नुक्सान होगा 

P0255 Code fix होने पर क्या करे

कई बार P0255 fix हो जाता है और इस कोड को क्लियर करना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण हम परेशान हो जाते है एसे में आप कुछ पार्ट को बदलकर चेक कर सकते है वो पार्ट इस प्रकार है

डीजल फिल्टर

डीजल पंप

.  डीजल पंप स्विच

इंजेक्टर

यह चारो पार्ट महंगे है और इनको एकदम से बदला भी नहीं जा सकता है परन्तु अगर P0255 OBD-II Trouble Code fix हो जाता है तो इनको बदलकर चेक किया जा सकता है परन्तु हम आपको एक ही बात कहना चाहेगे की पहले फाल्ट की जांच अच्छे से करे उसके बाद ही किसी पार्ट को बदले 

लोगो का सुझाव P0255 Code के बारे में

देखा गया है की जब किसी की गाडी में P0255 OBD-II Trouble Code आता है तो अलग अलग व्यक्ति अलग अलग सुझाव देता है किसी का कहना इंजेक्टर बदलो किसी का कहना है पंप बदल दो 

परन्तु कई बार फाल्ट डीजल फ़िल्टर में भी होता है या हो सकता है की कही से वायरिंग टूटी हो जिसके कारण यह समस्या हो रही हो इसलिए किसी के सुझाव से अच्छा है 

की आप पहले कार को स्कैन करवाए उसके बाद उस फाल्ट के अनुसार अपनी कार को ठीक करवाए अगर गाड़ी कोई फाल्ट नहीं दिखाती है और गाडी में फिर भी समस्या है तो आप किसी अच्छे से मकेनिक के पास जाए 

अगर आप गाडी को बिना स्कैन करवाए ठीक करना चाहते है तो आपको समस्या हो सकती है क्युकी बहुत से पार्ट एसे है जिनके खराब होने पर एक जैसे लक्ष्ण दिखाई देते है इसलिए प्रॉपर फाल्ट का पता होना जरुरी है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको P0255 OBD-II Trouble Code के बारे में पता चल गया होगा परन्तु फिर भी हमने देखा है की टेंशन और जल्द बाजी के चक्र में फिर भी फाल्ट नहीं निकल पाता है इसलिए एक एक पार्ट को स्टेप बाय स्टेप चेक करे अगर फ्यूल की सप्लाई में समस्या है तो उसे जुडी चीजो को चेक करे , अगर आपको P0255 OBD-II Trouble Code से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट कर सकते है 

related topic 

P0304 fault code क्या है | P0304 Cylinder 4 Misfire Detected problem

P0325 fault code क्या है | P0325 Knock Sensor 1 Circuit Malfunction problem

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . P0255 Code का कोई नुक्सान है ?

ans . इस कोड में आपको दो नुक्सान देखने को मिल जाएगे पहला की आपकी गाडी जादा स्मोक निकालेगी , दूसरा की pickup और माइलेज कम हो जाएगा |

Q . P0255 Code के क्या लक्ष्ण दिखाई देते है ?

ans . pickup , माइलेज , स्मोक , चेक लाइट ऑन , मिसफायर P0255 Code के लक्ष्ण है |

Categorized in: