p0500 fault code यह  vehicle speed sensor का होता है speed sensor गियरबॉक्स में लगा होता है और यह sensor 3 पिन का sensor होता है और जब यह sensor खराब होता है

तब dashboard में check इंजन light on हो जाती है और साथ ही speed meter काम करना बंद हो जाता है और आपको पता नहीं चल पाता की आप कितनी स्पीड में vehicle चला रहे हो

कुछ कारो में speed meter खराब होने पर check इंजन light on नहीं होती और कुछ कारो में हो जाती है यह जरुरी भी नहीं होता की अगर scan करने पर speed meter का code आता है

तो आप शिधा sensor बदल दे और भी कई समस्या हो सकती है जिसके कारण speed meter काम करना बंद कर देता है इसलिए एकदम से sensor को change न करे

अगर alto k 10 की बात करे तो इसमें speed meter sensor खराब होने पर check इंजन light on हो जाती है और speed meter बंद हो जाता है जानिए p0500 fault code क्या है और इस कोड को कैसे सही कर सकते है 

p0500 fault code क्या है

p0500 fault code क्या है

p0500 code general obd 2 code है यह code हमें बताता है की हमारी कार का vehicle speed sensor खराब हो गया है या wiring में कोई समस्या हो गई है 

p0500 , p0501 , p0502 , p0503 यह सभी code speed sensor के ही होते है और इस code की मदत से आप फौल्ट्स को चेक कर सकते है

p0500 code का मतलब

p0500 fault code obd trouble code है जो check engine light on करके हमें बतात है की speed meter sensor खराब हो गया है जब आपकी कार के ecm में स्पीड मीटर sensor के signal नहीं जाते

तब ecm p0500 code को आपको dashboard में check इंजन light on करके बताने की कोशिस करता है और p0500 code fix हो जाता है और code clear नहीं होता

p0500 code के लक्ष्ण

जानिए क्या symptoms होते है p0500 code आने पर 

(1) . check engine light on

p0500 fault code आने पर या speed meter खराब होने पर आपकी कार के dashboard में check इंजन light on हो जाती है और यह check इंजन light हमें warning देती है

की हमें sensor को check करना है और यह light तब तक clear नहीं होगी जब तक फौल्ट्स को ठीक नहीं किया जाएगा

(2) . speed मीटर काम नहीं करता

दूसरा symptoms आपको जो p0500 code आने पर देखने को मिलेगा वह है speed meter काम करना बंद हो जाता है और आपको पता नहीं चल पाता है

की आपका vehicle कितनी speed में चल रहा है sensor काम करना बंद कर देता है

(3) . ABS सिस्टम काम करना बंद हो जाता है

जिन कारो में ABS नहीं होता उसमे सिर्फ speed meter काम करना बंद होता है परन्तु जिन कारो में ABS system होता है उस कार में speed sensor ख़राब होने पर

ABS अच्छे तरीके से काम नहीं करता यह symptoms आपको देखने को मिल जाता है जब speed meter sensor काम करना बंद कर देता है

p0500 code आने के कारण

जानिये क्या कारण होते है p0500 code आने के

(1) . vehicle स्पीड sensor का खराब होना

p0500 code आने का सबसे पहला और बड़ा कारण होता है speed sensor का ख़राब हो जाना अगर speed sensor खराब हो जाता है तब आप शिधा sensor बदलकर फौल्ट्स clear कर सकते है

(2) . connecter का ख़राब हो जाना

दूसरा कारण होता है p0500 code आने का speed sensor का जो connector होता है वह खराब हो जाए कई बार connector शॉट हो जाता है या जल जाता है

तब sensor तो ठीक होता है लेकिन connector खराब होने पर ecm तक signal नहीं जा पाता इसलिए connector चेक करे

(3) . range performance का कम होना

कई बार किसी वजह से sensor से लेकर ecm तक signal जाते है वह कम हो जाते है या sensor के निचे डस्ट लग जाने के कारण signal सही नहीं जाते इस कारण p0500 code आता है

इसलिए sensor को एक बार साफ़ करे और फिरसे लगा कर चेक करे मीटर चल रहा है या नहीं

(4) . connector का उतरा होना

अगर स्पीड मीटर sensor का connector उतरा होता है तब भी p0500 code आएगा क्युकी signal नहीं जाएगे कई बार connecter तो लगा होता है

लेंकिन connector सही तरीके से लगा नहीं होता बस sensor के उपर रखा होता है इसलिए connector को अच्छे से sensor में बेठा कर चेक करे

(5) . wiring का टुटा होना

p0500 code का एक बड़ा कारण होता है वायर का टूट जाना या कट जाना ज्यादातर देखा गया है speed meter sensor के पास बहुत जादा मिटी लग जाती है

और उस मिटी के कारण वायर खराब हो जाती है और टूट जाती है परन्तु हमें पता नहीं चल पाता इसलिए सभी वायर को अच्छे से चेक कर ले फिर sensor डाले

(6) . ecm में समस्या होना

p0500 code आने का एक कारण होता है ecm का ही शॉट हो जाना परन्तु ecm इतनी जल्दी खराब नहीं होता इसलिए सभी चीजे चेक करने के बाद ही ecm तक पहुचे

एकदम से ecm को चेंज ना करे वायर sensor connector को च्गेक करने के बाद ही ecm को चेक करवाए

p0500 code को ठीक करते समय क्या गलती करते है आप

p0500 code एक simple code है जो vehicle speed sensor का होता है लेकिन जब यह code कार में आता है तब mechanic को समझ में नहीं आता की वह क्या चेक करे

और जल्द बाजी के चकर में शिधा sensor बदल देता है परन्तु स्पीड मीटर फिर भी काम नहीं करता डायरेक्ट sensor को बदल देना ही आपकी सबसे बड़ी गलती है

जरुरी नहीं है की स्कैनर ने p0500 code बता दिया तो sensor ही खराब हो गया है wiring में भी समस्या हो सकती है इसलिए p0500 code आने पर बिना सोचे समझे sensor ना बदले 

p0500 code आने पर कैसे फाल्ट को चेक करे

आप किस तरीके से p0500 code को चेक कर सकते है जानिए 

सबसे पहले आपको चेक करना है चेक इंजन light on है या नही अगर on है तब आपको scan करना है और फौल्ट्स को चेक करना है अगर फौल्ट्स p0500 fault code आता है तब आपको इस code की फोटो ले लेनी है

फिर आपको यह code clear कर देना है और कार को स्टार्ट रहने देना है और चेक करना है p0500 code आता है या नहीं अगर आ जाता है तब आपको स्कैनर को छोड़ देना है

और फिर स्पीड मीटर sensor को एक बार बाहर निकालना है और चेक करना है sensor के निचे वाली साइड डस्ट तो नहीं लगी है अगर डस्ट लगी होगी तो sensor को साफ़ करके लगा देना है

और चेक करना है स्पीड मीटर को अगर फिर भी स्पीड मीटर नहीं चलता है तो आपको sensor के connector को निकाल कर multimeter के द्वारा तीनो वायर में signal और ground को चेक करना है

की स्पीड मीटर sensor में signal आ रहा है या नहीं अगर signal नहीं आ रहा है तो आपको sensor से लेकर ecm तक की वायर को चेक करना है टूटी तो नहीं है

अगर वायर ठीक होगी सब ठीक होगा तब जाकर आपको sensor को चेंज करना है और फौल्ट्स को clear कर देना है और रोड टेस्ट करके speed meter को चेक करना है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको p0500 fault code के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको अपनी कार को चेक करने में समस्या नहीं होगी ज्यादातर देखा गया है की p0500 code आने पर speed sensor खराब ही होता है अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो comment करे जिसे हम आपकी मदत कर सके 

related topic

p0180 fuel temperature sensor A circuit malfunction क्या है

p218500 engine coolant temperature sensor 2 circuit high फेन डायरेक्ट प्रोब्लम

p218500 engine coolant temperature sensor 2 circuit high फेन डायरेक्ट प्रोब्लम

p0087 code mahindra fuel rail system preassure too low कार का चलते चलते बंद हो जाना

P0340 कोड क्या है CHECK ENGINE LIGHT ON इसलिए होती है कार में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या

p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code

P0110 क्या है trouble code intake air maSs flow sensor क्या है

P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . p0500 fault code का क्या मतलब है ?

ans . इस code का मतलब होता है की आपके स्पीड मीटर sensor में कोई समस्या हो गयी है

Q . alto k 10 का स्पीड मीटर sensor कितने का होता है ?

ans . alto k 10 का स्पीड मीटर sensor 680 रूपये का आपको orginal मिल जाएगा |

Q . क्या sensor खराब होने पर ही स्पीड मीटर काम करना बंद कर देता है ?

ans . नही अगर वायरिंग में कोई समस्या हो जाती है तब भी स्पीड मीटर में समस्या हो सकती है

Q . क्या सिर्फ p0500 code ही स्पीड sensor का होता है ?

ans . नही इस code के अलावा p0500 code , p0501 code , p0502 code , p0503 code यह सब स्पीड sensor के ही code होते है |

Categorized in: