क्या रात को कार खड़ी करने के बाद बैटरी डाउन हो जाती है इसके लिए आज हम कार की बैटरी डाउन क्यों होती है इसके बारे में बताएगे 

अगर कार को 1 दिन या कुछ घंटे के लिए खड़ा कर दिया जाता है तो key of  करने पर भी कार की बैटरी डाउन हो जाती है और कार स्टार्ट नहीं होती

कार की battery automatic चार्ज होती रहती है कार में एक अल्टरनेटर दिया होता है जो fan belt की मदत से घूमता है और बैटरी चार्ज करता है

अगर यह अल्टरनेटर खराब हो जाता है तो battery चार्ज नहीं होती है जिसे जितनी बैटरी में जान होगी उतनी आपकी कार चलेगी और बाद में बंद हो जाएगी

लेकिन अल्टरनेटर के खराब होते ही मीटर में बैटरी की लाइट ब्लिंक करने लग जाती है जिसे आपको पता चल जाता है की या तो belt टूटी है या अल्टरनेटर खराब हो गया है

खड़ी कार की बैटरी डाउन क्यों होती है

अगर आपकी कार का ignition switch मतलब key of होने के बाद भी बैटरी डाउन हो रही है तो आप समझ जाओ की कार का कोई न कोई wiring का पार्ट on है इस problem में सबसे ज्यादा lights on रहती है और हमें पता नहीं चलता lights on है जिसकी वजह से बैटरी डाउन होती है

 कार-की-बैटरी-डाउन-क्यों-होती-है

(1) . door खुला होने के कारण 

आपने देखा होगा की कार में जब भी हम door को खोलते है तो कार की छत पर एक light on हो जाती है और जैसे ही हम door को बंद कर देते है तो वह light बंद भी हो जाती है

car battery down होने का यह सबसे बड़ा कारण होता है क्युकी अधिकतर लोग कई बार जल्दी में कार खड़ी करने के चक्र में door को अच्छे से लॉक नहीं करते है

जिसके कारण छत पर लगी light on रहती है और रात भर में या कुछ ही घंटे में बैटरी डाउन हो जाती है इसलिए ध्यान रखे की आप कार को खड़ी करते समय सभी door को अच्छे से लॉक करे

(2) . lights on रहने के कारण 

बैटरी डाउन होने का एक कारण है lights on रहना कार में अलग अलग बहुत सी lights लगी होती है और अगर उनमे से एक भी lights on रह जाती है कार बंद करने पर भी तो बैटरी डाउन हो जाती है

देखा गया है की बहुत से लोग जब कार को खड़ी करने जाते है तो पार्किंग लाइट को बंद नहीं करते है और कार को लॉक कर देते है उस पार्किंग लाइट के कारण बैटरी डाउन हो जाती है

कई बार देखा गया है की ब्रेक पेडल में लगा switch खराब हो जाता है जिसके कारण जब हम ब्रेक लगाते है तो ब्रेक light on होती है परंतु switch खराब होने के कारण ब्रेक light बंद नहीं होती है जिसके कारण बैटरी डाउन हो जाती है

(3) . music system on रह जाने के कारण 

कार बैटरी डाउन होने का एक कारण music system का on रहना है कई बार एसा होता है जब हम key बंद कर देते है पर music system में लाइट आती रहती है

और हम उस लाइट को देख नहीं पाते है कार को बंद कर देने पर भी वह music system चलता रहता है और बैटरी डाउन हो जाती है  और समस्या समझ नहीं आती है

जब music system की किसी wire में प्रोब्लम होती है या वायर गलत लगी हो तो music system key बंद होने के बाद भी चालु रहता है उसमे हलकी लाइट आती है आपको वही light चेक करनी है कार खड़ी करने से पहले

(4) . डिकी खुली रहने के कारण 

 battery down होने की यह प्रॉब्लम डिकी की on of light की वजह से भी होती है डिकी में एक लाइट लगी होती है जो डिकी खोलने पर चालू होती है और बंद करने पर लाइट बंद हो जाती है

कई बार डिकी हलकी खुली रह जाती है और हमें पता तक नहीं चल पाता है डिकी खुली होने के कारण light जलती रहती है जिसके कारण वह लाइट बैटरी को डाउन कर देती है और कार स्टार्ट नहीं होती है

(5) . बहुत सी led lights लगवाने के कारण 

आज के समय में देखा गया है अधिकतर लोग अपनी कार को modify कर रहे है उसके लिए वह लोग अपनी कार में बहुत सी led light लगाते है जो बैटरी से जुडी होती है

परन्तु कुछ समय बाद इन led light में समस्या होने लगती है या यह अर्थ हो जाती है जिसके कारण अगर इन led light को बंद भी कर देते है तो भी यह on रहती है जिसके कारण बैटरी डाउन होती है

अगर आपने अपनी कार में कोई भी led light लगा रखी है तो यह प्रोब्लम बहुत ज्यादा होती है इसलिए कभी भी बैटरी डाउन की समस्या हो तो आपकी लगाई हुई led light को चेक करना है उसमे समस्या तो नहीं है

(6) . battery  का पानी कम होने के कारण 

बैटरी डाउन होने का एक कारण जो सबसे जादा देखा गया है बैटरी का पानी कम होना जब भी हम नई battery को कार में रखवाते है या नई कार लेते है तो बैटरी के पानी को कभी चेक नहीं करते है

हम कार को चलाते रहते है जिसके कारण बैटरी का पानी थोडा थोडा कम होते रहता है और एक दिन बिलकुल ही कम हो जाता है जिसके कारण बैटरी डाउन होने लगती है सही से चार्ज नहीं होती है

(7) . बैटरी के सेल खराब होने के कारण 

कुछ कार में देखा गया है की कार के अंदर कोई समस्या नहीं होती है और ना ही बैटरी का पानी कम होता है लेकिन फिर भी सुबह के समय या कुछ घंटे के बाद कार को स्टार्ट करते है तो कार स्टार्ट नहीं होती है

इसका मुख्या कारण है बैटरी का सेल खराब होना बैटरी के अंदर कुछ सेल होते है कुछ साल के बाद यह सेल डाउन हो जाते है जिसके कारण बैटरी कार को स्टार्ट नहीं कर पाती है इसलिए बैटरी को चेक करना भी जरुरी है

(8) . battery टर्मिनल में डस्ट होने के कारण 

जरुरी नहीं होता है की हर बार बैटरी या कार की wiring में ही समस्या हो कई बार बैटरी के टर्मिनल में भी समस्या उत्पन हो जाती है देखा गया है की टर्मिनल पर डस्ट जमा हो जाती है

टर्मिनल पर डस्ट जमा होने के कारण कार स्टार्टिंग में समस्या उत्पन होती है जब भी हम कार को स्टार्ट करते है तो एसा लगता है की जैसे बैटरी चार्ज नहीं है डाउन है इसके लिए आप टर्मिनल को जरुर चेक करे

ये है वो कुछ problem जिनकी वजह से battery down की problem होती है

कार की बैटरी डाउन होने पर क्या चेक करे

अगर आपकी कार में battery down हो रही है तो आप आसानी से चेक कर सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है 

(1) . wiring problem चेक 

सबसे पहले आपको अपनी कार के Ignition switch , key को of करके key को बाहर निकाल लेना है और सभी lights , door को चेक करना है बंद तो है याद रहे सभी चीजे बंद होनी चाहिए

उसके बाद आपको एक पार्किंग बल्ब लेना है फिर आपको बैटरी का नेगेटिव टर्मिनल ( – ) निकाल लेना है और बैटरी के नेगेटिव से टर्मिनल को दूर रखना है और फिर पार्किंग बल्ब की एक वायर वायरिंग के नेगेटिव टर्मिनल पर लगानी है

और बल्ब की दूसरी वायर बैटरी के नेगेटिव पर लगानी है और चेक करना है बल्ब जल रहा है या नहीं अगर बल्ब जल रहा है तो इसका मतलब है wiring का कोई पार्ट on है जो battery डाउन कर रहा है अगर बल्ब नहीं जला तो wiring ठीक है बैटरी या अल्टरनेटर में समस्या हो सकती है

अगर बल्ब जला तो आपको wiring के हर एक लाइट को अछे से चेक करना है door चेक करना है music system चेक करना है और ध्यान रहे की पार्किंग बल्ब को कुछ दे तक लगाने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुचे

(2) . अल्टरनेटर problem चेक

अल्टरनेटर के खराब होने से आपको problem का जल्दी पता चल जाता है जब अल्टरनेटर खराब हो जाता है तो dashboard मीटर में बैटरी लाइट आ जाती है पर कई केस में लाइट नहीं आती और अल्टरनेटर काम भी नहीं करता है ये केस चेक करे इसके लिए आपको कार स्टार्ट करनी है

और एक बड़ा पेचकस लेना है और उस पेचकस को आराम से अल्टरनेटर के ऊपर टच करना है और चेक करना है की अल्टरनेटर पेचकस को अपनी साइड खीच रहा है या नहीं अगर खीच रहा है तो अल्टरनेटर ठीक है अगर पेचकस नहीं खीच रहा तो अल्टरनेटर में problem है उसे repair करवाना पड़ेगा अगर दोनों चीजे ठीक होती है तो battery में प्रोब्लम होती है

ये है कार बैटरी डाउन होने की समस्या और उसका solution इस तरीके से आप चेक कर सकते है लेकिन आप जब भी अल्टरनेटर पेचकस के साथ चेक करे तो  ध्यान से चेक करे क्युकी वहा fan belt घुमती है कभी आपको चोट ना लग जाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार की बैटरी डाउन क्यों होती है के बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी कार में इस समस्या को आसानी से ठीक भी कर सकते है अगर आपको कार बैटरी से जुडी कोई भी समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

बाइक की बैटरी को इस तरीके से करे सही

10 symptoms of bad battery car-कार की बैटरी खराब होने से पहले के लक्षण

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या बैटरी डाउन होने पर कार को स्टार्ट करना सेफ होता है?

ans . हाँ आप बैटरी डाउन होने पर कार को धका लगाकर स्टार्ट कर सकते है परन्तु कोशिस करे की आप दूसरी बैटरी का इस्तेमाल ही करे |

Q . क्या बैटरी को कार में ही चार्ज करना सही होता है?

ans . नहीं अगर आपकी कार की बैटरी बहुत अधिक डाउन हो गई है तो आपको उस बैटरी को चेक करवाना होगा और बैटरी चार्जर से ही उसको चार्ज करवाना होगा |