p0087 trouble code है और यह code तब आता है जब आपकी कार में फ्यूल का pressure low हो जाता है मतलब इंजन को चलने के लिए जितना फ्यूल चाहिए उसे कम मिलता है

p0087 obd code बहुत सी कार में देखा जाता है और इस code के आने के बहुत से कारण होते है p0087 code किसी एक sensor को ख़राब नहीं बताता बल्कि यह बहुत से कारण बताता है

आपने देखा होगा कई बार चलते चलते कार बंद हो जाती है और फिर दोबारा स्टार्ट भी हो जाती है इस प्रॉब्लम में ज्यादातर p0087 code को ही देखा गया है क्युकी यह code फ्यूल की सप्लाई से जुड़ा है

p0087 trouble code mahindra fuel rail system preassure too low

आज हम आपको एक Mahindra कार के बारे में बताएगे यह कार 2 किलोमीटर चलती थी और बंद हो जाती थी और उसके बाद उसी समय स्टार्ट भी हो जाती थी

और dashboard मीटर में check engine light भी on थी वेसे तो कार चलते चलते बंद होने के बहुत से कारण होते है लेकिन कुछ भी चेक करने से पहले उसमे स्कैनर लगाया गया

कार को scan करने के बाद code आया p0087 fuel rail /system pressure too low अब इसे एक बात तो पकी हो गई की फ्यूल की सप्लाई में समस्या है लेकिन कहाँ पर

फ्यूल line बड़ी है और समस्या diesel फ़िल्टर , फ्यूल मोटर , diesel pump , pressure switch etc कही भी हो सकती है परन्तु आपको confuse होने की आवश्यकता नहीं है

जब भी फ्यूल की सप्लाई में समस्या आती है आपको सबसे पहले diesel फ़िल्टर को खोलना है और साफ़ करना है और ज्यादा गन्दा होगा तो बदल देना है 100 % में से 70 % चांस diesel फ़िल्टर के खराब होने के होते है

उसके बाद आपको चेक करना है फ्यूल टैंक मोटर अगर आपकी कार की फ्यूल टैंक मोटर खराब होती है तो आपकी कार की फ्यूल की सप्लाई कम हो जाएगी और कार चलते चलते बंद होगी

और Mahindra के इस कार में भी यही हुआ इस कार की फ्यूल मोटर को जब बाहर निकाला गया तो इसकी मोटर कुछ समय चलकर बंद हो जाती थी और फिर चल जाती थी जिसके कारण यह कार चलते चलते बंद हो रही थी

और जब फ्यूल मोटर को चेंज किया गया तो कार की फ्यूल की सप्लाई भी सही हो गई और fault code भी clear हो गया  इसके अलावा और भी कारण होते है जानिए p0087 trouble code क्या है

p0087 trouble code क्या है

p0087 fuel rail /system pressure too low यह code एक obd 2 trouble code है जो फ्यूल की supply में समस्या होने पर आता है जब फ्यूल की सप्लाई कम होती है तो यह code आता है

p0087 code का मतलब

p0087 यह एक obd 2 trouble code है और यह p0087  हमें बताता है की हमारे कार के फ्यूल line में समस्या है और fuel की सप्लाई कम है

और ecm हमें check engine light के द्वारा हमें बतात है की फ्यूल sensor या फ्यूल के pressure को चेक करो

p0087 code आने के कारण

जब आपकी कार में यह code आता है तो इस code के आने के बहुत से कारण होते है जानिए 

(1) . disel filter का चोक होना

सबसे पहला और बड़ा कारण p0087 trouble code आने का और कार चलते चलते बंद होने का होता है diesel फ़िल्टर का चोक होना या ख़राब हो जाना होता है

क्युकी diesel फ़िल्टर में जो डस्ट होती है उसके कारण diesel की सप्लाई कम हो जाति है जिसके कारण कार चलते चलते बंद हो जाती है

(2) . फ्यूल लाइन में समस्या होना

दूसरा कारण होता है फ्यूल line में कही न कही छेद होना या पाइप का फटा होना क्युकी अगर फ्यूल की line में छेद या पाइप फटा होता है तो फ्यूल लिक होता है

जिसके कारण pressure से diesel आगे नहीं जा पाता जिसके कारण कार में p0087  code आता है और कार बंद हो जाती है

(3) . फ्यूल मोटर का खराब होना

तीसरा और बड़ा कारण होता है फ्यूल मोटर का खराब होना कई बार फ्यूल मोटर पुरानी होने के कारण उसके कार्बन बुश खराब हो जाते है जिसके कारण फ्यूल मोटर कुछ समय चलती है और बंद हो जाती है

जिसके कारण फ्यूल मोटर diesel को अच्छे से सप्लाई नहीं कर पाती और इंजन तक diesel कम जाता है और कार बंद हो जाती है p0087  कोड आता है

(4) . डीजल पंप में समस्या होना

diesel pump फ्यूल की सप्लाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन यह इतनी जल्दी खराब नहीं होता लेकिन diesel pump में समयसा आने पर फ्यूल की सप्लाई कम हो जाती है

(5) . फ्यूल Pressure Sensor का खराब होना

यहं sensor rail में लगा होता है और यह sensor फ्यूल की सप्लाई को मापता है और ecm को signal भेजता है लेकिन अगर यह sensor खराब हो जाता है तो भी आपकी कार चलते चलते बंद हो जायेगी

क्युकी इस sensor के खराब होने पर यह फ्यूल के pressure को माप नही पायेगा जिसके कारण ecm को लगेगा फ्यूल की सप्लाई कम है और कार बंद होती रहेगी

p0087 code के लक्ष्ण

जब आपकी कार में p0087  code आता है तो आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिलता है 

(1) . check engine ligh का on हो जाना 

सबसे पहला लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है check engine light का on होना जब आपकी कार में फ्यूल की सप्लाई में समस्या उत्पन होगी तो सबसे पहले p0087 trouble code आएगा और check इंजन light on हो जाएगी 

(2) . pickup drop

pickup ड्राप हो जाना यह p0087  code का लक्ष्ण होता है जब इंजन को कम फ्यूल की सप्लाई मिलती है तो इंजन उतनी पॉवर नहीं लगा पाता जितना ज्यादा फ्यूल पर लगाता है

जिसके कारण pickup ड्राप हो जाती है और कार उतनी स्पीड में नहीं चल पाती जितनी चलनी चाहिए

(3) . चलते चलते कार बंद होना

तीसरा लक्ष्ण होता है p0087  code का कार का चलते चलते बंद हो जाना क्युकी जाहिर सी बात है जब चलती कार में एक दम से इंजन को फ्यूल मिलना बंद हो जाता है तो कार बंद होती ही है

(4) . misfire होना

misfire की समस्या p0087 trouble code के आने पर होती है क्युकी इंजन को कम फ्यूल मिलने के कारण इंजन में सही कम्बशन नहीं हो पाता जिसके कारण इंजन में misfire की समस्या उत्पन होती है

(5) . कार का आराम से चलना

एक लक्ष्ण और देखने को आपको मिल जाएगा वह है कार का स्पीड में ना चल पाना क्युकी जब p0087  आता है इसका मतलब फ्यूल की सप्लाई में समस्या और जिसके कारण कम फ्यूल का आगे जाना

जिसके कारण कार में रेस देने पर भी उतनी स्पीड नहीं पकडती जितनी हम रेस देते है यह सभी लक्ष्ण फ्यूल की सप्लाई से जुड़े होते है

किस प्रकार p0087 code को क्लियर कर सकते है

इस समस्या को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले कार में स्कैनर लगाना है और एक बार इस fault code को clear कर देना है उसके बाद आपको कार को कुछ दूर चलाना है

उसके बाद फिरसे code को scan करना है और चेक करना है clear हुआ है या नहीं अगर clear नहीं हुआ तब आपको फ्यूल से जुड़े सभी चीजो को चेक करना है

सबसे पहले आपको diesel फ़िल्टर को साफ़ करना है उसके बाद फ्यूल मोटर को चेक करना है फ्यूल फ़िल्टर को चेक करना है फिर आपको रेल pressure स्विच को चेक करना है स्विच के connecter को चेक करना है

अगर सब ठीक है तो आपको एक बार फ्यूल की पाइप line को चेक करना है छेद ना हो या फटा ना हो अगर आपको इनमे से किसी एक पार्ट में समस्या मिलती है तो उसको ठीक करके

स्कैनर की मदत से fault code को clear करना है और कार को फिरसे चलाकर देखना है fault clear हो जाएगा

p0087 code fix होने पर क्या करे

.  Diesel फ़िल्टर

.  फ्यूल मोटर

.  पाइप्स

.  फ्यूल Pressure sensor

.  Diesel pump

अगर यह code fix हो जाता है और clear नहीं होता तो आप यह सभी पार्ट को बदल सकते है , जिस पार्ट में समस्या होगी fault clear हो जाएगा परन्तु p0087 trouble code के आने पर सबसे पहले diesel फ़िल्टर ओर फ्यूल मोटर और फ़िल्टर को चेक करना है 

ये इन इन  गाडियों मैं इस कोड का मतलब एक सामान होता है हम एक टेबल की सहायता से गाडियों की लिस्ट इस प्रकार है 

नोट -अगर आप कार की सभी sensor के बारे मैं जानना चाहते है तो आप हमारे इस भाग मैं जाए आपको सभी सेंसर की जानकरी हो जाएगी 

P0087 code Honda Accord मैं code p0087 ford diesel मैं p0087 hyundai मैं p0087 hyundai i20 diesel मैं p0087 mahindra मैं p0087 mahindra मैं p0087 vw मैं p0087 suzuki मैं p0087 chevrolet beat मैं p0087 tata मैं p0087 ford मैं p0087 ford kuga मैं p0087 hyundai sonata मैं p0087 hyundai verna मैं p0087 fault code p0087 audi मैं अगर ये कोड आपकी गाडी मैं आ जाये इसका मतलब यही होता है चाहे आपकी कार कोई भी हो

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको p0087 trouble code के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से इस फाल्ट कोड को ठीक कर पाएगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप हमे comment कर सकते है हम आपकी पूरी मदत करेगे जिसे आपको फायदा होगा 

related topic 

P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator

p0180 fuel temperature sensor A circuit malfunction क्या है

P0340 कोड क्या है CHECK ENGINE LIGHT ON इसलिए होती है कार में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या

p0500 vehicle speed sensor malfunction check engine light on जाने

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . p0087 code क्या है ?

ans . p0087 code fuel rail /system preassure too low का होता है इसका मतलब फ्यूल की सप्लाई कम हो गयी है |

Q . p0087 code के आने के कारण क्या होते है ?

ans . p0087 code के आने का कारण disel फ़िल्टर में डस्ट , फ्यूल मोटर और फ्यूल मोटर के फ़िल्टर में डस्ट का जमा हो जाना , रेल preassure स्विच का खराब हो जाना |

Q . p0087 code के आने पर कोनसी light मीटर में दिखाई देती है ?

ans . जब p0087 code आता है तो मीटर में check engine light दिखाई देने लगती है

Categorized in: