ना करे बाइक का सेल्फ काम तो हो सकते है यह 7 कारण सेल्फ किसी भी बाइक के लिए इतना महत्वपूर्ण नहीं होता है क्युकी बाइक को किक से भी स्टार्ट किया जा सकता है

परन्तु जैसे की आपको पता है की एक्टिवा में किक पीछे की तरफ है तो उतर कर किक लगानी पड़ती है जिसे सेल्फ बहुत ज्यादा जरुरी हो जाता है इसके अलावा बजाज पल्सर में एक मोडल है जिसमे किक नहीं है और सेल्फ से ही बाइक स्टार्ट होती है

और उस बाइक के लिए सेल्फ बहुत ज्यादा जरुरी होता है इसके अलावा सभी बाइक में किक है और सेल्फ काम ना करे तो किक से स्टार्ट किया जा सकता है बाइक को सेल्फ इंजन को घुमाने का कार्य करता है और बाइक स्टार्ट होती है

सेल्फ magnet की तरफ लगा होता है और magnet की गरारी से जुड़ा होता है और जब हम सेल्फ लगाते है तो सेल्फ magnet को घुमाता है जिसे इंजन भी घूमता है और magnet से निकला current प्लग में जाता है और बाइक स्टार्ट होती है

परन्तु सेल्फ बहुत जल्दी खराब हो जाता है और सिर्फ सेल्फ ही नहीं बाइक में बहुत से पार्ट लगे है जिनके खराब होने से बाइक का सेल्फ काम करना बंद कर देता है आज हम उन्ही कुछ कारण की बात करेगे जानिए

ना करे बाइक का सेल्फ काम तो हो सकते है यह 7 कारण

बाइक का सेल्फ काम ना करे तो हो सकते है बहुत से अलग अलग कारण जो इस प्रकार है

ना करे बाइक का सेल्फ काम तो हो सकते है यह 7 कारण

(1) . सेल्फ के कार्बन खत्म हो जाने के कारण

बाइक का सेल्फ काम नहीं करता है तो उसका सबसे पहला कारण होता है सेल्फ के कार्बन का ख़त्म हो जाना बाइक जैसे जैसे पुरानी होती जाती है और हम सेल्फ का इस्तेमाल करते रहते है

तो सेल्फ के अन्दर कार्बन खत्म होते रहते है और घिस जाते है और जब सेल्फ के कार्बन पूरी तरह से खत्म हो जाते है तो बाइक का सेल्फ काम करना बंद कर देता है और सेल्फ नही घूमता है

(2) . सेल्फ relay खराब होने के कारण

सेल्फ के कार्बन के बाद दूसरा कारण होता है सेल्फ के relay का खराब होना अधिकतर बाइक में सेल्फ के काम ना करने का दूसरा कारण relay का खराब हो जाना सेल्फ relay बैटरी के पास लगी होती है

और इसमें चार वायर लगी होती है और जब हम सेल्फ का बटन दाबते है तो current relay से होता हुआ सेल्फ में जाता है और सेल्फ घूमता है और अगर relay खराब हो जाती है तो सेल्फ काम नहीं करेगा इसलिए relay चेक करे

(3) . बैटरी खराब और डाउन होने के कारण

सेल्फ के काम ना करने का तीसरा कारण बैटरी खराब होना और डाउन होना होता है आपकी बाइक का सेल्फ तब तक काम नहीं करेगा जब तक बैटरी सही नही होगी अगर बैटरी खराब होगी तो स्लेफ़ काम नहीं करेगा

इसके अलावा बैटरी खराब होने पर लाइट , हॉर्न , इंडीकेटर सभी बंद हो जाती है और अगर बैटरी डाउन होती है तो सेल्फ या relay टक टक करती है यह बैटरी डाउन होने का लक्ष्ण होता है

(4) . फ्यूज ख़राब होने के कारण

बैटरी का connection फ्यूज के साथ होता है फ्यूज बाइक में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अगर wiring में current ज्यादा चला जाता है या current की तार टूट के टच हो जाती है तो फ्यूज खराब हो जाता है

जिसे बैटरी का connection खत्म हो जाता है बैटरी का current आगे नहीं जाता है जिसे सेल्फ खराब हो जाता है और हॉर्न , इंडीकेटर बंद हो जाते है इसलिए फ्यूज को जरुर चेक करे

(5) . सेल्फ बटन ख़राब होने के कारण

सेल्फ काम ना करने का एक कारण होता है सेल्फ का बटन खराब होना जब हम key ऑन करके सेल्फ के बटन को दबाते है तो सेल्फ को स्टार्ट करने वाला current आगे relay तक नहीं जाता है जिसके कारण सेल्फ काम नहीं करता है

देखा गया हैं की कई बार सेल्फ बटन के connector निकल जाते है जिसे सेल्फ काम करना बंद कर देता है सेल्फ बटन में कई बार बटन काम करने भी लगता है इसलिए ध्यान से चेक करे सेल्फ बटन को तभी पता चल पाएगा

(6) . wiring टूट जाने के कारण

सेल्फ काम ना करने का एक कारण जो सबसे ज्यादा देखा गया है वह है की wiring का टूट जाना अगर किसी कारण सेल्फ की वायर टूट जाती है तो सेल्फ काम करना बंद कर देता है

सेल्फ में दो wire लगी होती है एक अर्थ वायर और दूसरी सेल्फ कार्बन में लगी होती है और सेल्फ को घुमाने के लिए इन दोनों wire का सही रहना बहुत जरुरी होता है इसलिए इन दोनों wire को भी चेक करे

(7) . सेल्फ के अर्थ ढीला होने के कारण

जैसा की हमने आपको बताया है की सेल्फ में एक अर्थ वायर भी लगी होती है जो सेल्फ के ही बोल्ड में लगी होती है अगर यह वायर टूट जाती है या इसमें जंग लग जाता है तो अर्थ सही से काम नहीं कर पाता है जिसके कारण सेल्फ काम करना बंद कर देता है

सेल्फ के कार्बन को कैसे बदले

सेल्फ के कार्बन को बदलना बहुत आसान होता है आप किसी भी बाइक और एक्टिवा के सेल्फ के कार्बन को खुद ही बदल सकते है बस आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी

(1) . कार्बन खोले कैसे ( स्प्लेंडर +)

step . 1

सेल्फ खोलने से पहले आपको सबसे पहले बैटरी की वायर को खोलना होगा इसे आपको वायर खोलने में कोई समस्या नहीं होगी

उसके बाद आपको सबसे पहले गियर लीवर को खोलना होगा उसमे 10 नंबर का बोल्ड लगा होता है उसे खोले और गियर लीवर को बाहर निकाल ले

step . 2

उसके बाद chain के कवर को खोलना है उसमे आपको 8 नंबर के दो बोल्ड देखने को मिलेगे उसे खोलकर कवर को बाहर निकाल ले

उसके बाद आपको सेल्फ की वायर को अलग करना होगा अगर आप ध्यान से देखेगे तो आपको बैटरी के पास सेल्फ की wire का connector देखने को मिलेगा उसे खोलना है

step . 3

उसके बाद आपको magnet के कवर को खोलना होगा उसे पहले आपको न्यूटल वायर को खोलना होगा तभी magnet कवर खुलेगा आपको न्यूटल वायर को स्विच से अलग करके magnet कवर में लगे चार 8 नंबर के लगे बोल्ड को खोलकर कवर निकला लेना है

उसके बाद आपको सेल्फ में गले तीन 8 नंबर के बोल्ड को खोल लेना है और सेल्फ हिलने लगेगा उसके बाद आपको सेल्फ में लगी चेन को सेल्फ से अलग करना होगा और सेल्फ को बाहर निकाल लेना है

step . 4

उसके बाद आपको सेल्फ में एक लाइन लगा लेनी है क्युकी जहाँ से आप उसे खोलेगे वही उसे फिट करना होगा उसके बाद आपको सेल्फ में लगे 7 नंबर के तीन बोल्ड को खोल लेना है

उसके बाद आपको सेल्फ को खोलना है और कवर को उपर की तरफ खीच लेना है आपको self armature को निकाल लेना है आपको दो कार्बन देखने को मिलेगे और उसमे पेचकस वाले बोल्ड लगे होगे उसे खोलकर कार्बन को निकाल लेना है

(2) . कार्बन लगाए कैसे ( स्प्लेंडर +)

अब आपको सेल्फ के कार्बन को लगाना होगा उसके लिए आपको वही करना होगा जो सेल्फ को खोलते समय किया था परन्तु सेल्फ को फिट करते समय आपको हर चीज का अच्छे से ध्यान देना होगा

step . 1

आपको सबसे पहले सेल्फ को और self armature को साफ़ करना है उसके बाद आपको सेल्फ की पलेट को लेना है और उसमे कार्बन को लगाना है और पेचकस के बोल्ड को टाईट कर देना है

उसके बाद आपको दो spring देखने को मिलेगे आपको दोनों spring को कार्बन वाली जगह पर डालना है और उसके उपर से कार्बन को डालना है और पकड लेना है उसके बाद आपको उपर से self armature को लगा देना है

step . 2

उसके बाद आपको सेल्फ के कवर को लगाना है जहाँ आपने निसान लगाया था उसी जगह पर कवर को लगा देना है और 7 नंबर के बोल्ड के कस देना है और सेल्फ को घुमाकर चेक कर लेना है

उसके बाद आपको सेल्फ को लगाना है और सबसे पहले सेल्फ की चेन को लगाना है और सेल्फ के तीनो बोल्ड को कस देना है ध्यान रहे की एक बोल्ड में अर्थ वायर लगेगी

step . 3

उसके बाद magnet कवर को लगाना है उसके बोल्ड को कस देना है न्यूटल वायर को लगा देना है चेन के कवर को लगा देना है और फिर गियर लीवर को लगा देना है

उसके बाद आपको सेल्फ की वायर को लगाना है जो आपने connector खोला था उसके बाद आपको बैटरी की wire को लगा देना है सेल्फ के कार्बन फिट हो जाएगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको ना करे बाइक का सेल्फ काम तो हो सकते है यह 7 कारण इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या होने पर आप आसानी से फौल्ट्स का पता कर सकते है अगर आपको फिर भी समस्या होती है तो आप हमे comment कर सकते है हम आपकी मदत करेगे

related topic

access 125 self starting problem | सेल्फ काम न करने के मुख्या 7 कारण

Side stand sensor in bs6 bike क्या है | bs6 bike side stand sensor problem in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या पुरानी बाइक में सेल्फ को लगाया जा सकता है ?

ans . हाँ पुरानी बाइक में आप सेल्फ को लगा सकते है परन्तु आपको बाइक में बहुत सी चीजो को बदलना होगा जैस wiring , chamber , battery आदि को तभी आप सेल्फ का इस्तेमाल कर सकते है |