bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान जिसे आपको बहुत ज्यादा समस्या हो सकती है 2021 में सभी बाइक कंपनी ने अपनी बाइक में बहुत से बदलाव किए है bs 4 को बदलकर bs 6 में बदल दिया गया है

पुरानी सभी बाइक में सिस्टम अलग था जो आपको आसानी से समझ आ जाता था परन्तु bs 6 बाइक को समझना थोडा मुश्किल है और आपको समझना भी जरुरी है अगर आपने नहीं समझा तो आपको बहुत नुक्सान होगा

bs 6 में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव पेट्रोल में किया गया है पेट्रोल के सिस्टम को बदल दिया गया है साथ ही इंजन में बहुत से अलग अलग सेंसर को लगाया गया है जिसे पूरी बाइक को ही बदल दिया गया है

आखिर क्यों कहाँ जाता है की bs 6 बाइक में पेट्रोल कम होगा तो नुक्सान होगे यह इसलिए कहाँ जा रहा है क्युकी पुरानी बाइक में पेट्रोल को कार्बोरेटर तक पहुचाने के लिए पेट्रोल टी लगी होती थी

और यह पेट्रोल टी टैंक में निचे की तरफ लगी होती थी और जब हम पेट्रोल टैंक में डलवाते थे तो हम पुरे पेट्रोल का इस्तेमाल कर सकते थे अगर हम 50 का पेट्रोल डलवाते थे तो पूरा इस्तेमाल हो जाता था और पेट्रोल टी को कोई नुक्सान नहीं होता था

परन्तु bs 6 बाइक में एसा नहीं है bs 6 बाइक में आपको कम से कम 2.50 लिटर पेट्रोल को टैंक में रखना ही होगा इसका कारण है फ्यूल टैंक में मोटर का होना और यही bs 6 का बदलाव है

पेट्रोल टैंक में अब फ्यूल मोटर को लगा दिया गया है और जब आप key को on करते है तो पेट्रोल मोटर फ्यूल को इंजेक्टर तक पंहुचा देता है और इंजेक्टर हेड में पेट्रोल की फायर करता है और इंजन स्टार्ट होता है

पेट्रोल टैंक में फ्यूल मोटर होने के कारण टैंक में पेट्रोल की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए क्युकी पेट्रोल मोटर पेट्रोल में डूबी होनी चाहिए अगर पेट्रोल की मात्रा फ्यूल मोटर से निचे रहेगी तो मोटर पेट्रोल की सप्लाई नहीं करेगी और बाइक बंद हो जाएगी

इसलिए ही कंपनी कहती है की पेट्रोल टैंक में पेट्रोल 2.50 लिटर होना जरुरी है क्युकी अगर पेट्रोल की मात्रा कम होगी तो मोटर गर्म होकर खराब हो जाएगी और ecm भी खराब हो सकता है और बाइक बंद हो जाएगी

और अगर आपने पेट्रोल टैंक में गलती से पेट्रोल को कम रखा तो आपको बहुत नुक्सान हो सकता है आज हम आपको उन्ही कुछ नुक्सान के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान

bs 6 बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण बहुत से नुक्सान होते है जो इस प्रकार है

bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान

(1) . फ्यूल मोटर गर्म होकर खराब हो जाएगी

bs 6 बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण सबसे पहला नुक्सान होता है वह है फ्यूल मोटर का गर्म हो जाना और खराब हो जाना जो की अधिकतर बाइक में देखा जा रहा है क्युकी लोगो को पता ही नहीं है की टैंक में 2.50 लिटर पेट्रोल होना चाहिए

और जब कम पेट्रोल में बाइक को चलाते है तो मोटर पेट्रोल को आगे सप्लाई नहीं करता है और बार बार चाभी लगाने पर मोटर गर्म हो जाती है और चिपक का खराब हो जाती है और बाइक बंद हो जाती है

(2) . बहुत ज्यादा मिसिंग होगी बाइक में

bs 6 बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण दूसरा नुकसान जो होता है वह है मिसिंग और झटके की समस्या का होना जब पेट्रोल टैंक में पेट्रोल फ्यूल मोटर से निचे होता है तो मोटर इंजेक्टर को पेट्रोल की सप्लाई नहीं कर पाता है सही मात्रा में

जिसके कारण इंजेक्टर को कम मात्रा में पेट्रोल मिलने के कारण बाइक में मिसिंग होने लगती है और जैसे जैसे फ्यूल की मात्रा घटेगी तो मिसिंग की समस्या भी बढती जाएगी

(3) . ecm खराब हो सकता है

ecm बाइक का मुख्या पार्ट है जो पूरी बाइक को कण्ट्रोल करता है और ecm के कारण ही बाइक स्टार्ट होती है क्युकी ecm ही फ्यूल इंजेक्टर और signal भेजता है जिसे इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई करता है और इंजेक्टर से 12 वोल्ट करंट इंजेक्टर तक आता है

और जब टैंक में फ्यूल की मात्रा कम हो जाएगी और आप फिर भी बाइक को चलाते रहेगे तो सबसे पहले मोटर गर्म हो जाएगी पेट्रोल ना मिलने पर उसके बाद मोटर खराब होगी और मोटर जलने के कारण हो सकता है ecm शॉट न हो जाए

(4) . pickup कम हो जाएगी

pickup किसी भी बाइक के लिए ज़रूरी है अगर किसी भी बाइक की pickup कम होगी तो उसे चलाने में मजा नहीं आ पाएगा bs 6 बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण जो नुकसान होता है वह है pickup का खत्म हो जाना

जब आपकी बाइक के पेट्रोल टैंक में पेट्रोल मोटर से निचे आ जाता है तो मोटर इंजेक्टर को सही मात्रा में पेट्रोल को नहीं दे पाता है जिसे इंजेक्टर में पेट्रोल कम मात्रा में जाता है और और इंजन को कम पेट्रोल मिलने के कारण बाइक की pickup कम हो जाती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी bs 6 बाइक में पेट्रोल कम होने के कारण मुख्या 2 नुक्सान सबसे जादा और महंगे होते है फ्यूल मोटर और ecm का खराब हो जाना , आज हमने आपको बताया है की bs 6 बाइक के टैंक में 2.50 लिटर पेट्रोल होना जरुरी है अगर पेट्रोल कम होगा तो उपर बताई गई समस्या आपको हो सकती है अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करे

related topic

what are bike injectors बाइक इंजेक्टर क्या होता है

मोटरसाइकिल की थ्रॉटल बॉडी का उद्देश्य क्या है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . फ्यूल मोटर खराब होने का मुख्या कारण क्या है ?

ans . फ्यूल मोटर खराब होने का मुख्या कारण कम पेट्रोल में बाइक को चलाना है |

Q . फ्यूल मोटर बदलने का कितना खर्चा है ?

ans . कंपनी में फ्यूल मोटर को बदलवाने से 2000 रूपये का खर्चा होता है |