आज हम आपको what is back compression in engine के बारे में बताएगे सभी गाडी के इंजन में back compression की समस्या होती है और यह आम बात है सभी को पता है की गाडी में back compression होता है पर back compression क्या है यह कम लोगो को पता है

इसलिए आज हम आपको back compression के बारे में जानकारी देंगे अधिकतर लोगो की गाडी में back compression होता है तो वह इंजन को चेक करवाते है जिसमे mechanic ring की समस्या बताता है

back compression की समस्या पिस्टन रिंग डाउन होने के कारण होती है हमारे इंजन को सही कार्य करने के लिए compression की जरुरत होती है परन्तु जब यह compression leak हो जाता है तो back compression की समस्या होती है

what is back compression in engine in hindi

what is back compression in engine

back compression इंजन में ring के खराब होने के कारण उत्पन होता है इंजन में पिस्टन के उपर compression बनता है जो बहुत अधिक होता है पर जब किसी कारण या इंजन अधिक चल जाने के कारण ring घिस जाते है तो ring cylinder में ढीले हो जाते है जिसे पिस्टन में भी play आ जाती है

जिसके कारण जब पिस्टन के ऊपर compression बनता है तो ring कट जाने के कारण या घिस जाने के कारण वह compression ring के साइड से leak होकर पिस्टन के निचे Crankcase chamber में आ जाती है जहाँ इंजन आयल होता है इसी compression leak होने की समस्या को back compression कहाँ जाता है

4 symptoms of back compression in hindi

जब आपकी कार में back compression की समस्या होती है तो आपको कुछ लक्ष्ण दिखाई देंगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . इंजन आयल gauge में से धुएँ का निकलना

back compression का सबसे पहला लक्ष्ण होता है इंजन आयल gauge में से धुएँ का निकलना जब पिस्टन के ring घिस जाते है तो back compression होता है जिसके कारण जिस gauge से हम इंजन आयल की मात्रा चेक करते है उस gauge से धुआँ निकलता है इलसिए एसा हो तो समझ जाए की आपकी गाडी में back compression की समस्या है

(2) . साइलेंसर में से सफ़ेद धुएँ का निकलना

back compression का दूसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है साइलेंसर से सफ़ेद धुआँ निकलने लगता है क्युकी जब ring घिस जाते है तो compression ही लिक नहीं होता बल्कि इंजन आयल भी पिस्टन के उपर आने लगता है जिसके कारण वह इंजन आयल जलता है और धुएँ के रूप में साइलेंसर से बहार निकलता है

(3) . इंजन आयल gauge में से इंजन आयल का बाहर आना

जहाँ से हम इंजन आयल की मात्रा चेक करते है अगर उस gauge में से धुएँ के साथ साथ इंजन आयल आने लगता है तो समझ जाए तो आपकी गाडी में back compression की समस्या है और पिस्टन के ring बहुत ज्यादा घिस गए है इस समस्या के लिए सिर्फ एक उपाय होगा आपको ring को बदलवाना पड़ेगा

(4) . pickup का कम हो जाना

back compression की समस्या होने पर आप एक तरीके से और पहचान सकते है जब गाडी में back compression होता है तो गाडी की pickup कम हो जाती है आपको देखने को मिल जाएगा की पहले जितनी pickup गाडी की पहले थी उसे कम हो जाएगी इसलिए यह एक मुख्या लक्ष्ण होता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको what is back compression in engine के बारे में पता चल गया होगा जब भी इंजन के ring डाउन होते है तो back compression की समस्या होती है इसलिए आप सभी लक्षणों को अछे से चेक करे और अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

symptoms of bad engine oil car-खराब इंजन आयल के लक्षण

piston of engine पिस्टन क्या है कौन सा रिंग पिस्टन डलवाए | रिंग पिस्टन प्राइस बाइक

What is glow plug | कार में glow plug का क्या काम होता है

What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या back compression की समस्या होने पर इंजन ही खुलता है ?

ans . हाँ back compression की समस्या होने पर जादातर गाडी के इंजन ही खुलते है और रिंग और पिस्टन डाले जाते है |

Q . क्या इंजन में सिर्फ रिंग डालकर काम चल सकता है ?

ans . अगर आपके इंजन में पिस्टन ठीक है और सिलेंडर का बोर भी सही है तो रिंग डालकर आप आसानी से काम चला सकते है |

Q . back compression की समस्या क्यों होती है ?

ans . इंजन में back compression की समस्या मुख्या रूप से समय पर इंजन आयल ना बदलवाने के कारण होती है क्युकी खराब इंजन आयल के कारण रिंग जल्दी घिस जाते है |

Q . क्या खराब इंजन आयल से रिंग कट जाते है ?

ans . हां खराब इंजन आयल के कारण रिंग जल्दी घिस जाते है |

Categorized in: