दमा की समस्या के लिए r76 homeopathic medicine का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आज हम आपको r76 medicine का इस्तेमाल , फायदे , दुष्प्रभाव , सावधानियाँ , सामग्री के बारे में बताएगे

जिन लोगो को दमा की समस्या है बहुत पुराना दमा है जो आसानी से ठीक नहीं होता है और दमा के साथ साथ आपको हार्ट की समस्या है तो उसके लिए r76 medicine का इस्तेमाल कर सकते है

दमा सांस फूलने की बिमारी होती है और यह बीमारी सालो तक रहती है श्वास नली में समस्या होने पर एसा होता है सांस फूलने लगती है हम थोडा सा भी तेज चलते है तो साँस फूलने लगते है

दमा पूरी जिंदगी चलने वाली बिमारी है और यह आसानी से ठीक नहीं होती है परन्तु दमा को कुछ medicine से कण्ट्रोल किया जा सकता है और इसे रोका जा सकता है परन्तु यह आसानी से ठीक नहीं होती है

उन्ही मेडिसिन के अंदर एक दमा की homeopathic मेडिसिन है r76 medicine जो दमा की समस्या के लिए बहुत लाभकारी है और इसे लेने से दमा में आराम मिलता है

r76 medicine क्या है – what is r76 medicine in hindi

r76 medicine जर्मन homeopathic medicine है जो की dr.reckeweg का एक ब्रांड है और यह आपको 22ml की सीसी में ड्राप के रूप में आसानी से मिल जाती है इसका इस्तेमाल दमा के लिए किया जाता है और इसका प्राइस है 235 रूपये यह प्राइस समय के अनुसार बदल सकता है

r76 medicine के अंदर अलग अलग homeopathic medicine मिली हुई है जैसे aconitum napellus , convallaria majalis , drosera rotundifolia , kali lodatum , lobelia inflata , stramonium , ammi visnaga , ephedrinum muriaticum . इन सभी के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा

r76 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r76 homeopathic medicine uses in hindi

r76 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के बाद किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

r76 medicine को लेने के लिए आपको एक चोथाई कप गुनगुना पानी लेना है और उसमे r76 medicine की 10 से 15 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है

आपको r76 medicine को दिन में 3 बार लेना है सुबह दोपहर और शाम और एक समय में 10 से 15 बुँदे लेनी है और ध्यान रहे की खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले ही ले खाली पेट

(1) . r76 medicine का सेवन करे

बिमारी :दमा की समस्या
मात्रा :10 से 15 बुँदे एक समय में
दिन में कितनी बार :दिन में 3 बार सुबह दोपहर शाम
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे या एक घंटा पहले
किसके साथ ले :एक चोथी कप गुनगुने पानी के साथ
सलाह ले :डॉक्टर की सलाह जरुर ले
डॉक्टर की सलाह के अनुसार ले

r76 medicine के फायदे – benefits of r76 medicine in hindi

r76 medicine के फायदे इस प्रकार है

(1) . दमा और हार्ट के लिए लाभकारी है

अगर आपको सालो पुराना दमा है हार्ट में समस्या हो रही है ज्यादा चलने पर कोई कार्य करने पर साँस फूलने लगते है खांसी की समस्या होती है तो आप r76 medicine का सेवन कर सकते है यह दमा की समस्या के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है

r76 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of r76 medicine in hindi

r76 medicine का इस्तेमाल दमा की समस्या के लिए किया जाता है और r76 medicine का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में r76 medicine का सेवन करना चाहिए अगर आपको कोई दुष्प्रभाव होता है तो आपको डॉक्टर से जाँच करवानी चाहिए

r76 medicine की सावधानियाँ – precautions of r76 medicine in hindi

r76 medicine के सेवन से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

जब भी आप r76 medicine का सेवन करे तो उसे पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

(2) . शराब का सेवन न करे

शराब का सेवन आपकी समस्या को बढ़ा सकता है इसलिए जब भी आप r76 medicine का सेवन करे तो आपको शराब का सेवन नहीं करना है

(3) . चाय कॉफ़ी का सेवन न करे

चाय का सेवन सभी को पसंद होता है परन्तु अगर आप r76 medicine का सेवन कर रहे है तो आपको r76 medicine के सेवन से आधे या एक घंटे पहले या बाद में चाय का सेवन नहीं करना है

(4) . मांस का सेवन न करे

मांस का सेवन आपको r76 medicine के लेने के दोरान नहीं करना है इसे r76 medicine का असर कम हो सकता है इसलिए मांस का सेवन न करे

(5) . मुहँ को साफ रखे

r76 medicine के सेवन से पहले आपको मुहँ को साफ रखना है मतलब आपको प्याज और लहसुन जैसे खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना है इसे समस्या हो सकती है

(6) . exp date को चेक करे

जब भी आप r76 medicine को लेने के लिए जाए तो exp date को जरुर चेक करे क्युकी कभी कभी medicine की exp date निकली होती है

अगर आप r76 medicine का सेवन कर रहे है या करना चाहते है तो उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे

r76 medicine की सामग्री – ingredients of r76 medicine in hindi

r76 medicine के अंदर अलग अलग homeopthic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . एकोनाइटम नेपेलस (Aconitum napellus)

एकोनाइटम नेपेलस medicine साँस की और हार्ट की समस्या के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी है इसके साथ ही अगर मरने से डर लगता है मन में एक डर सा रहता है तो एकोनाइटम नेपेलस बहुत लाभकारी है

(2) . ड्रोसेरा रोटनडिफोलिया (drosera rotundifolia)

खांसी की समस्या के लिए ड्रोसेरा रोटनडिफोलिया बहुत लाभकारी है इसके साथ ही अगर सांस लेने में समस्या है , हार्ट की समस्या है शरीर नीला पड़ जाता है तो ड्रोसेरा रोटनडिफोलिया लाभकारी है

(3) . काली आयोडेटम (kali lodatum)

जब हम बीमार होते है तो हमारा शरीर उस बिमारी से लड़ता है और हम सही होते है परन्तु की बार शरीर की बिमारी से लड़ने की शमता कम हो जाती है काली आयोडेटम बिमारी से लड़ने की शमता को बढ़ाती है

(4) . लोबेलिया (lobelia inflata)

जब bronchial tube जब ब्लाक हो जाती है बंद हो जाती है जिसके कारण सांस लेने में समस्या हो रही है तो उसके लिए लोबेलिया medicine लाभकारी है

(5) . स्ट्रामोनियम (stramonium)

अगर आपको छाती में खिचाव सा लगता है घुटन सी लगती है साँस लेने में आवाज सी आती है तो उस समय में स्ट्रामोनियम लाभकारी है

(6) . अम्मी विसनगा (ammi visnaga)

अगर आपके शरीर का blood circulation सही न हो blood circulation में समस्या है तो अम्मी विसनगा बहुत लाभकारी medicine है

यह सभी homeopathic medicine r76 medicine में मिली हुई है जिसके कारण r76 medicine का असर ज्यादा हो जाता है

r76 medicine को कैसे रखे – how to store r76 medicine in hindi

r76 medicine को आपको हमेशा ही सामान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप r76 medicine को अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

एक बात का हमेशा ध्यान रखे की आप r76 medicine को ज्यादा गर्म व ज्यादा ठंडी जगह पर न रखे इसे medicine का असर कम हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r76 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप r76 medicine का इस्तेमाल सही तरीके से करेगे एक बात का आपको ध्यान रखनी है यह एक homeopathic medicine है इसलिए इसका इस्तेमाल लगातार करे तभी अच्छा फायदा होगा इसे बीच में न छोड़े

related topic

दमा क्या है कारण लक्ष्ण उपचार और औषधियां

एस्बेस्टॉसिस रोग क्या है – Asbestosis in Hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान महिला r76 medicine का सेवन कर सकती है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान r76 medicine को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले ताकि कोई समस्या न हो |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला r76 medicine का सेवन कर सकती है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला को r76 medicine के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए |

Q . r76 medicine का सेवन कितने दिनों तक कर सकते है ?

ans . r76 medicine का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करे |

Q . r76 medicine लेने के बाद हमें कितने समय के बाद कुछ खाना चाहिए ?

ans . r76 medicine लेने के आधे या एक घंटे बाद ही हमे कुछ खाना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: