R30 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से कटने और जलने की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है कटने और जलने की समस्या के लिए R30 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है

हर किसी व्यक्ति को काम करते समय कभी न कभी कटने जलने की समस्या जरुर हुई होगी और उसके लिए आप अलग अलग क्रीम या ट्यूब का इस्तेमाल करते है जिसे आपको आराम मिलता है

ठीक इसी प्रकार आज हम आपको कटने , जलने , दर्द के लिए जर्म की एक homeopathic medicine के बारे में बताएगे जो की बहुत ज्यादा फायदेमंद है जिसका नाम है R30 homeopathic medicine

अगर आप कटने , जलने , दर्द की समस्या में R30 medicine का लगातार इस्तेमाल करते हो तो आपको कुछ ही दिन में बहुत अच्छा फायदा देखने को मिलेगा

जिसके बाद आपको अपने घर में हर एक चीज के लिए अलग अलग क्रीम या ट्यूब रखने की जरूत नहीं पड़ेगी आप R30 medicine के इस्तेमाल से ही कटने की समस्या को दूर कर देंगे

कई बार एसा होता है की अचानक से हमारे शरीर में कट लग जाता है या अचानक से दर्द होने लगता है छिल जाता है जिसे त्वचा लाल हो जाती है उस समय में हम घर में अलग अलग ट्यूब की तलाश करते है

जिसके कारण बहुत ज्यादा समय बर्बाद होता है और हमे दर्द भी सहना पड़ता है परन्तु R30 medicine इन सभी चीजो की मेडिसिन है और हम इसका अलग अलग इस्तेमाल कर सकते है जानते है इसके बारे में

Table of Contents

R30 medicine क्या है – what is R30 medicine in hindi

R30 homeopathic medicine uses in hindi

R30 medicine जर्मन में बनाई जाती है और यह सीधा भारत में आती है यह Dr.reckeweg की homeopathic medicine है जिसका इस्तेमाल कटने , जलने , दर्द की समस्या के लिए किया जाता है और यह medicine आपको मार्किट में आसानी से 578 रूपये में मिल जाएगी

R30 medicine के अंदर अलग अलग बहुत सी homeopathic medicine मिली हुई है जैसे amica montana , belladonna , calendula officinalis , dulcamara , echinacea angustifolia , hamamelis virginica , hypericum perforatum , millefolium , nux vomica , rhus toxicodendron .

R30 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – R30 homeopathic medicine uses in hindi

R30 medicine का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और R30 medicine को अलग अलग तरीके से लगाया जाता है

(1) . कटने और जलने पर R30 medicine कैसे लगाए

अगर आपके शरीर में कही पर कट लग गया है या जल गया है तो आपको सबसे पहले अपने हाथो को साफ़ करना है उसके बाद आपको थोडा सा R30 medicine को लेना है

और कटे हुए और जले हुए जगह पर लगा देना है आपको कटने वाली जगह पर R30 medicine की एक लेयर बना देनी है इसे आपको आराम मिलेगा और आपको इसे दिन में 2 या 3 बार लगाना है और कम से कम 3 या 4 दिन तक लगाए

(2) . फोड़े और फुंसी में R30 medicine को कैसे लगाए

R30 medicine को फोड़े फुंसी की समस्या में भी लगा सकते है उसके लिए आपको पहले फोड़े से पस को अछे से साफ़ करना है रुई से फोड़े के पस को साफ़ करे

उसके बाद आपको R30 medicine को लेना है और फोड़े वाली जगह और उसकी आस पास वाली जगह पर लगा देना है आपको दिन में 2 या 3 बार इसका इस्तेमाल करना है लगातार 2 या 3 दिन तक

(3) . बच्चो के चोट पर R30 medicine कैसे लगाए

अगर बच्चो को गिर कर चोट लग गई है और घुमड़ निकल गया है तो आपको R30 medicine को थोडा सा लेना है और चोट वाली जगह पर हलके हाथ से मालिस करनी है और छोड़ देना है इसे आराम मिलेगा ध्यान रहे ज्यादा मात्रा में न लगाए आपको दिन में 2 से 3 बार इसको लगाना है

(4) . जोड़ो के दर्द , साइटिका , कमर दर्द में R30 medicine को कैसे लगाए

R30 medicine जोड़ो के दर्द , साइटिका , कमर दर्द , गर्दन दर्द आदि में लगा सकते है इसके लिए आपको R30 medicine को थोडा सा लेना है और दर्द वाली जगह पर लगाना है और अछे से मालिश करनी है

जिसे R30 medicine अछे से observe हो सके आपको इसका इस्तेमाल दिन में 2 या 3 बार करना है कम से कम 10 से 15 दिन लगातार आपको बहुत अच्छा फायदा होगा

(1) . R30 medicine का इस्तेमाल करे

बिमारीजलने , कटने , जोड़ो का दर्द , साइटिका , फोड़े फुंसी
मात्रादवा को चोट वाली जगह पर लगाए
दिन में कितनी बारदिन में 2 या 3 बार
खाना खाने के बाद या पहलेडॉक्टर की सलाह ले
कितने दिन लगाएं4 या 5 दिन लगाएं
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
साइटिका , जोड़ो के दर्द में 10 दिन लगातार इस्तेमाल करे

R30 medicine के फायदे – benefits of R30 medicine in hindi

R30 medicine के बहुत से अलग अलग फायदे है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . कटने , जलने , छिलने के लिए लाभकारी है

कटने , जलने , छिलने की समस्या के लिए R30 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर आप इसे प्रभावी जगह पर लगाते है तो आपको कुछ ही दिन में बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिलगा इसका इस्तेमाल दिन में 3 बार करे

(2) . जोड़ो के दर्द , साइटिका के लिए लाभकारी है

एक उपर के बाद जोड़ो के दर्द , साइटिका की समस्या देखने को मिल जाती है जिसके कारण चलने , बेठने में समस्या होती है और बहुत सी दवाई खानी पड़ती है आप इन दवाई के साथ R30 medicine का इस्तेमाल करे आप इसे दर्द वाली जगह पर लगाए इसे आपको बहुत जल्दी आराम मिलेगा

(3) . गठिया में लाभकारी है

गठिया रोग के लिए भी R30 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है गठिया के कारण जोड़ो में दर्द , सुजन , जकडन की समस्या होती है जिसके कारण दर्द होता है इसके लिए आप R30 medicine को थोडा सा ले और दर्द वाली जगह पर लगाए और मालिश करे आपको फायदा होगा

(4) . फोड़े फुंसी के लिए लाभकारी है

बहुत से व्यक्ति को फोड़े फुंसी की समस्या ज्यादा होती है जिसके कारण वह बहुत परेशान रहते है और बहुत से व्यक्ति तो लेप लगाते है इसके लिए आप सिर्फ R30 medicine का इस्तेमाल करे इसे कुछ ही दिन में फोड़े फुंसी से आपको छुटकारा मिलेगा

(5) . पैरालिसिस के लिए फायदेमंद है

अगर आपको फेसियल पैरालिसिस की समस्या होती है तो फेस झूल जाता है जिसके कारण बहुत ज्यादा समस्या होती है उसके लिए R30 medicine बहुत ज्यादा लाभकारी है आपको R30 medicine को लेना है और इसे फेस की मसाज करनी है जिस तरफ फेसियल पैरालिसिस है

(6) . बच्चो की चोट के लिए लाभकारी है

बच्चे बहुत ज्यादा शेतानी करते है जिसके कारण उन्हें कई बार चोट लग जाती है और चोट वाली जगह फुल जाती है जिसके कारण दर्द होता है इसके लिए भी आप R30 medicine का इस्तेमाल कर सकते है इसे प्रभावी जगह पर लगाए आपको आराम मिलेगा

R30 medicine के यह कुछ फायदे है इसके अलावा भी आप इसे अलग अलग दर्द में इस्तेमाल कर सकते है परन्तु एक बार डॉक्टर की सलाह जरुरी है

R30 medicine के दुष्प्रभाव – side effects of R30 medicine in hindi

R30 medicine बहुत ही ज्यादा लाभकारी है और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है और इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई side effects नहीं होता है

परन्तु फिर भी आप जब इसका इस्तेमाल करे तो ध्यान से करे इसके इस्तेमाल के तुरंत बाद हाथो को धो ले अछे से उसके बाद ही कोई कार्य करे और इसको लगाने से पहले भी हाथो को साफ़ करे

R30 medicine की सावधानियाँ – precautions of R30 medicine in hindi

R30 medicine की सावधानियाँ के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

R30 medicine लाभकारी है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है परन्तु फिर भी आपको इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए जिसे समस्या उत्पन न हो

(2) . अगर इसे एलर्जी है तो न लगाए

बहुत से व्यक्ति एसे होते है जिनको अलग अलग medicine से एलर्जी होती है अगर आपको भी R30 medicine से एलर्जी है तो इसे न ले इसे आपको समस्या हो सकती है

(3) . लगाने से पहले हाथो को धोए

अगर आप R30 medicine का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको इसे लगाने से पहले और बाद में अपने हाथो को जरुर धोना है इसे इन्फेक्शन नहीं होगा

(4) . exp date को जरुर चेक करे

किसी भी medicine के लिए उसकी exp date जरुरी होती है और बहुत से व्यक्ति medicine लेने से पहले exp date को चेक नहीं करते है जिसके कारण उनको समस्या होती है इसलिए जब भी R30 medicine ले तो exp date को जरुर चेक करे

R30 medicine को लेने से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे

R30 medicine की सामग्री – ingredients of R30 medicine in hindi

R30 medicine के अंदर अलग अलग बहुत सी homeopathic medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . अर्निका मोंटाना (arnica montana)

चोट लगने पर अर्निका मोंटाना बहुत ज्यादा लाभकारी है अगर किसी को चोट लग जाती है और वह व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो बहुत ज्यादा फायदा मिलता है इसके साथ ही चोट के कारण जो नीलापन आता है उसे भी यह कम करती है

(2) . बेलाडोना (belladonna)

फोड़े फुंसी के लिए बेलाडोना बहुत ज्यादा लाभकारी होती है कई बार किसी कारण फोड़े फुंसी हो जाते है और वह लाल हो जाता है दर्द होता है उसके लिए बेलाडोना बहुत ज्यादा फायदा करती है

(3) . कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस (calendula officinalis)

कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस का इस्तेमाल जलने , कटने , छिलने पर किया जाता है अगर कही पर कट जाता है या जल जाता है जिसके कारण जलन होती है तो कैलेंडुला ऑफिसिनैलिस बहुत फायदेमंद है

(4) . डल्कामारा (dulcamara)

डल्कामारा दर्द के लिए ज्यादा लाभकारी होती है अगर आपको जोड़ो का दर्द , गठिया का दर्द रहता है और जिसके कारण आपको समस्या होती है तो डल्कामारा बहुत लाभकारी है

(5) . इचिनेशिया एंगुस्टिफोलिया (echinacea angustifolia)

खुजली के लिए इचिनेशिया एंगुस्टिफोलिया बहुत ज्यादा फायदेमंद है अगर आपको खुजली होती है और बहुत ज्यादा होती है तो इचिनेशिया एंगुस्टिफोलिया का इस्तेमाल कर सकते है यह घाव को सुखाने में भी मदत करती है

(6) . हैमामेलिस वर्जिनिका (hamamelis virginica)

हैमामेलिस वर्जिनिका का इस्तेमाल कटने पर ज्यादा किया जाता है अगर कटने के बाद खून निकलता है और खून बंद नहीं होता है तो उसके लिए हैमामेलिस वर्जिनिका बहुत फायदा करती है

(7) . हाइपरकम परफोराटम (hypericum perforatum)

अगर आपको कमर में दर्द रहता है , नशों में दर्द रहता है , साइटिका की समस्या बनी रहती है तो उसके लिए हाइपरकम परफोराटम बहुत ज्यादा फायदा करती है

(8) . मिलेफोलियम (millefolium)

मिलेफोलियम एक प्रकार से एंटी सेप्टिक के रूप में कार्य करती है अगर घाव से खून बहता है और रुकता नहीं है तो मिलेफोलियम खून को रोकने का कार्य करती है

(9) . रस टॉक्सिकोडेंद्रों (rhus toxicodendron)

अगर आपके छाती में दर्द होता है , कमर दर्द होता है या शरीर में कही पर भी दर्द होता है उसके लिए रस टॉक्सिकोडेंद्रों बहुत ज्यादा लाभकारी है यह दर्द को कम करने में मदत करती है

यह सभी वह मेडिसिन है जो R30 medicine में मिली हुई है और इन सभी मेडिसिन के कारण R30 medicine और ज्यादा फायदेमंद हो जाती है

R30 medicine को कैसे रखे – how to store R30 medicine in hindi

R30 medicine को आपको हमेशा समान्य तापमान में रखना चाहिए इसके लिए आप इसे अपने कमरे के सामान्य तापमान में रख सकते है

ध्यान रहे की आप R30 medicine को बहुत ज्यादा ठंडी जगह या बहुत ज्यादा गर्म जगह पर न रखे इसे R30 medicine का असर खत्म हो सकता है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको R30 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करेगे परन्तु फिर भी अगर आपको कभी भी कटने , जलने की समस्या होती है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि बाद में कोई समस्या न हो

related topic

aimil lukoskin ointment का इस्तेमाल सफ़ेद दाग में किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . R30 medicine का इस्तेमाल कितने दिन तक कर सकते है ?

ans . कटने , जलने , चोट में आप R30 medicine का इस्तेमाल कम से कम 4 या 5 दिन करे अगर आपको साइटिका , जोड़ो में दर्द , आदि दर्द की समस्या है तो कम से कम 10 दिन इस्तेमाल कर सकते है |

Q . R30 medicine का प्राइस क्या है ?

ans . R30 medicine का प्राइस 578 है |

Q . R30 medicine का मुख्या फायदा क्या है ?

ans . R30 medicine का मुख्या फायदा जलने , कटने , छिलने , जोड़ो का दर्द , साइटिका के लिए है

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: