aimil lukoskin ointment का इस्तेमाल सफ़ेद दाग और मेलेनिन की कमी को ठीक करने के लिए किया जाता है यह आपको मरहम के रूप में मिलती है

सफ़ेद दाग की समस्या को Vitiligo कहते है और vitiligo तवचा की एक एसी बिमारी होती है जिसमे तवचा पर बड़े बड़े सफ़ेद धबे हो जाते है जो अलग ही दिखाई देते है

यह एक ऑटोइम्यून रोग है जब शरीर की रोगप्रतिरोधक शमता खुद के सेल्स को नष्टः करने लगती है तो सफ़ेद दाग की समस्या होती है हमारे शरीर में मेलानोसाइट्स सेल्स पाए जाते है

सफ़ेद दाग की समस्या में रोगप्रतिरोधक शमता इसी मेलानोसाइट्स सेल्स को खत्म करती है जिसके कारण मेलानोसाइट्स सेल्स नहीं बनते है और शरीर में मेलेनिन नही बनता है

शरीर के जिस हिसे में मेलेनिन नहीं बनता है शरीर के उसी हिसे में सफ़ेद दाग हो जाते है इस समस्या के लिए aimil lukoskin ointment लाभकारी है इसके बारे में आज पूरी जानकारी देंगे

Table of Contents

what is aimil lukoskin in hindi

aimil-lukoskin-ointment

ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल सफ़ेद दाग को ठीक करने के लिए किया जाता है जो बहुत लाभकारी है इसको लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती है इसका प्राइस 256 रूपये है जो समय के अनुसार कम ज्यादा हो सकता है

ऐमिल लुकोस्किन मरहम के अंदर अलग अलग सामग्री मिली हुई है जैसे चमेली , तुलसी , बाकुची और एलोवेरा जो सफ़ेद दाग के लिए फायदेमंद है इन सामग्री के कारण यह और ज्यादा अच्छा कार्य करती है

aimil lukoskin ointment uses in hindi

ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर किया जाता है ताकि आने वाले समय में आपको कोई समस्या न हो

इसको इस्तेमाल करना आसान है आपको सबसे पहले अपने हाथो को अछे से साफ़ करना है उसके बाद आपको सफ़ेद दाग वाले हिसे को हल्के गुनगुने पानी या सामान्य पानी के साथ साफ़ करना है

उसके बाद आपको ऐमिल लुकोस्किन मरहम को थोड़ी मात्रा में अपनी हथेली पर निकाल लेना है उसके बाद आपको उस मरहम को रगड़कर सफ़ेद दाग वाले हिसे पर लगाना है ध्यान रहे आराम से गोल गोल रगड़े इसे आपको फायदा होगा

बिमारीसफ़ेद दाग
मात्रादाग के अनुसार थोड़ी मात्रा
दिन में कितनी बारदिन में 2 बार
किस समयसुबह और शाम
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल न करे

benefits of aimil lukoskin in hindi

ऐमिल लुकोस्किन मरहम के 2 मुख्या फायदे इस प्रकार है

(1) . सफ़ेद दाग के लिए लाभकारी है

ऐमिल लुकोस्किन मरहम सफ़ेद दाग को ठीक करने में मदत करती है इसके अंदर पाए जाने वाले तत्व सफ़ेद दाग के लिए लाभकारी है ऐमिल लुकोस्किन मरहम रोगप्रतिरोधक शमता को खुद के सेल्स को खत्म करने से रोकती है

(2) . मेलेनिन की कमी को पूरा करता है

जब रोगप्रतिरोधक शमता खुद के मेलानोसाइट्स सेल्स को खत्म कर देती है तो मेलेनिन बना बंद होता है इस समस्या के लिए भी ऐमिल लुकोस्किन मरहम बहुत लाभकारी है

side effects of aimil lukoskin in hindi

सफ़ेद दाग के लिए ऐमिल लुकोस्किन मरहम बहुत लाभकारी है और इसके इस्तेमाल से आपको फायदा होगा और ऐमिल लुकोस्किन मरहम के दुष्प्रभाव के बारे में कोई सुचना नहीं मिली है

परन्तु फिर भी आपको ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए और ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

precautions of aimil lukoskin in hindi

ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डॉक्टर की सलाह ले

ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए अपनी समस्या की जांच करवानी चाहिए उसके बाद ही ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल करे

(2) . ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करे

सफ़ेद दाग को साफ़ करने के लिए आपको ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना है इसे सफ़ेद दाग की समस्या बढ़ सकती है आप साधारण पानी का इस्तेमाल करे

(3) . दाग को साफ़ रखे

ऐमिल लुकोस्किन मरहम को दाग वाली जगह पर लगाने से पहले आपको सफ़ेद दाग को अछे से साफ़ कर लेना है उसके बाद ही ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल करना है

(4) . एलर्जी है तो न इस्तेमाल करे

अगर आपको ऐमिल लुकोस्किन मरहम से किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो आपको ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल नहीं करना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है

(5) . प्रेगनेंसी में इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले

प्रेगनेंसी के दोरान अगर सफ़ेद दाग के लिए आपको ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी है उसके बाद ही इस्तेमाल करना है

(6) . खुराक को न छोड़े

आपको ऐमिल लुकोस्किन मरहम को एक भी दिन इस्तेमाल से नहीं छोड़ना है आपको इसका इस्तेमाल रोज करना है अगर एक दिन छोड़ते है तो संक्रमण कम नहीं होगा

(7) . स्तनपान करवाने वाली महिला डॉक्टर की सलाह ले

स्तनपान करवाने वाली महिला को ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले लेनी चाहिए

(8) . मुहं नाक में न लगाए

जब भी आप ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल करे तो एक बात का ध्यान रखे की आपको इसे मुहं नाक में न लगने दे इसे आपको समस्या हो सकती है

(8) . exp date को चेक करे

जब भी आप ऐमिल लुकोस्किन मरहम को लेने के लिए जाए तो उसके उपर लिखी exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही ऐमिल लुकोस्किन मरहम को ले

ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले उपर बताई गई बातो का ध्यान जरुर रखे

ingredients of aimil lukoskin in hindi

ऐमिल लुकोस्किन मरहम के अंदर कुछ सामग्री मिली हुई है जो इस प्रकार है

(1) . चमेली

चमेली मुख्या रूप से ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदत करती है इसी के साथ बैक्टीरिया को कम करने में मदत करती है

(2) . तुलसी

तुसली सूक्ष्म जीवो को नष्टः करने में मदत करती है इसी के साथ सूक्ष्म जीवो को ज्यादा बढ़ने से रोकती है तुलसी सफ़ेद दाग के लिए लाभकारी है

(3) . बाकुची

बाकुची मुख्या सफ़ेद को कम करने के लिए बहुत लाभकारी है इसी के साथ बाकुची सूक्ष्म जीव को कम करने में मदत करती है इसी के साथ ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करती है

(4) . एलोवेरा

एलोवेरा मुख्या मुहांसों को ठीक करने में मदत करती है इसी के साथ खुजली रुखी सुखी तवचा के लिए लाभकारी है एलोवरा फ्री रेडिकल्स को कम करती है तवचा की चमक को बढ़ाती है

उपर बताई गई सामग्री ऐमिल लुकोस्किन मरहम में मिली हुई है

how to store aimil lukoskin in hindi

ऐमिल लुकोस्किन मरहम को आपको ज्यादा ठन्डे , सूखे और सामान्य से कम तापमान में रखना है आपको ध्यान रखना है की ज्यादा ठंडे या ज्यादा गर्म में न रखे और फ्रीज में तो बिलकुल न रखे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको aimil lukoskin ointment के बारे में पता चल गया होगा और अब आप सभी बातो को ध्यान में रखकर इसका इस्तेमाल करेगे एक बात का ध्यान रखे की आप सबसे पहले अपनी समस्या की जाँच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल करे

related topic

ginseng homeopathic medicine का इस्तेमाल तनाव त्वचा हार्मोन की समस्या में किया जाता है

fungal infection के लिए dr.reckeweg r82 medicine की जानकारी

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या ऐमिल लुकोस्किन मरहम की आदत लग सकती है ?

ans . ऐमिल लुकोस्किन मरहम की आदत नहीं लग सकती है |

Q . क्या ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से दुष्प्रभाव हो सकते है ?

ans . इसके बारे में कोई मुख्या सुचना नहीं है |

Q . क्या स्तनपान के दोरान ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल कर सकते है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली महिला ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले |

Q . क्या दूध के साथ मछली खाने से सफ़ेद दाग की समस्या होती है ?

ans . यह एक मिथ है दूध के साथ मछली खाने से सफ़ेद दाग की समस्या नहीं होती है |

Q . क्या सफ़ेद दाग छूने से फ़ैल जाता है ?

ans . सफ़ेद दाग छूने से नहीं फैलता है |

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान ऐमिल लुकोस्किन मरहम का इस्तेमाल कर सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी में ऐमिल लुकोस्किन मरहम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: