P0325 fault code कार में होने वाली knocking की समस्या को दर्शाता है Knock Sensor कार में ब्लॉक में एक 12 नंबर के बोल्ड में लगा होता है जो कार में knocking की समस्या होने पर ecm को signal भेजता है जिसे ecm को knocking का पता चलता है

Knock Sensor इंजन के अन्दर होने वाले knocking को कम करता है जब किसी कारण इंजन में preassure बढ़ जाता है तो knocking होती है तो Knock Sensor में एक पियाजियो इलेक्ट्रिक थ्रीस्टल लगा होता है जो voltage को बनाता है

जब इंजन के अंदर knocking होती है तो उस knocking का preassure सेंसर के पियाजियो इलेक्ट्रिक थ्रीस्टल पर पड़ता है जिसे यह एक voltage को बनाता है और उस voltage को ecm को भेज देता है जिसे ecm को कार में हुई knocking का पता चल जाता है

उसके बाद ecm knocking को कम करने के लिए एक signal डिस्ट्रीब्यूटर को भेज देता है जिसे डिस्ट्रीब्यूटर इंजन में हो रही knocking को कम करने के लिए current को कम कर देता है जिसे knocking कम होती है

परन्तु कई बार किसी कारण knocking कम नहीं होती है जिसकें कारण P0325 code कार में देखने को मिलता है इसके लिए आपको इस कोड के बारे में पता होना जरुरी है जानते है इस कोड के कारण और लक्ष्ण के बारे में

Table of Contents

P0325 fault code क्या है – what is P0325 code in hindi

P0325 fault code

P0325 Knock Sensor 1 Circuit Malfunction यह एक obd 2 कोड है जो Knock Sensor में समस्या आने पर आता है यह कोड बताता है की आपकी कार में knocking की समस्या है

P0325 code का मतलब – Meaning of the P0325 code

P0325 code का मतलब सिर्फ यह है की यह हमे कार में हो रही knocking को बताता है यह ecm के signal के अनुसार काम करता है जब इंजन में knocking होती है तो knock sensor एक voltage को तैयार करता है

और उस voltage को signal के द्वारा ecm को भेज देता है जिसे ecm को knocking का पता चलता है उस knocking को बंद करने के लिए ecm स्पार्क प्लग में जा रहे करंट कम कर देता है जिसे knocking बंद हो जाती है

परन्तु जब किसी कारण knocking सेंसर काम नहीं करता है signal ecm को नहीं भेज पाता है तो ecm signal ना मिलने के कारण मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन कर देता है जिसे हमें पता चलता है

P0325 code के कारण – causes of P0325 code in hindi

P0325 code आने के अलग अलग कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . knock sensor खराब होने के कारण

कार में knocking होने का सबसे पहला कारण होता है knock sensor का ही खराब हो जाना कई बार knock sensor खराब हो जाता है और वह voltage को नहीं बना पाता है और ना ecm को signal भेज पाता है

जिसके कारण कार में knocking होती रहती है और ecm को signal न मिलने के कारण ecm एक वार्निंग लाइट को ऑन कर देता है और जब हम कार को स्कैन करते है तो P0325 fault code देखने को मिलता है

(2) . knock sensor की तार कट जान के कारण

P0325 code आने का दूसरा सबसे बड़ा कारण जो सबसे जादा देखा जाता है knock sensor की तार कट जाने के कारण यह सेंसर ज्यादातर इंजन के पीछे की तरफ लगा होता है

जिसके कारण कभी कभी वायर कट जाती है जिसे यह sensor ecm को signal भेजना बंद कर देता है और ecm signal न मिलने के कारण P0325 code को फिक्स करता है परन्तु इस समस्या में sensor ठीक होता है

(3) . knock sensor का Connector खराब होने के कारण

P0325 code आने का एक और कारण जो देखा गया है वह है knock sensor के Connector का खराब हो जाना कई बार सेंसर का Connector ढीला हो जाता है जिसे वह कभी कभी signal नहीं भेज पाता है

और कई बार तो Connector सेंसर से निकल ही जाता है जिसे सेंसर काम करना बंद कर देता है एसे में ecm को signal न मिलने के कारण मीटर में चेक इंजन लाइट को ऑन कर P0325 code को फिक्स करता है

(4) . ecm / ecu खराब होने के कारण

P0325 code आने का एक कारण ecm खराब होना होता है ecm कार का एसा पार्ट है जो जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु कई बार किसी कारण यह भी खराब हो जाता है यह voltage की सप्लाई ज्यादा करता है या करता ही नहीं है

एसे में अगर knock sensor ecm को signal भेज भी देता है तो ecm अपना काम सही से नहीं करेगा signal कम या ज्यादा भेजना शुरू कर देगा जिसे P0325 code आपको देखने को मिलेगा

P0325 fault code आने के मुख्या 4 कारण होते है जिनके बारे में हमने आपको उपर बताया है 

P0325 code के लक्ष्ण – symptoms of P0325 code in hindi

P0325 code आने के बाद कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है

knock sensor में समस्या होने पर सबसे पहला लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना जब knock sensor ecm को signal नहीं भेज पाता है तो ecm मीटर में चेक इंजन लाइट को ऑन करता है और हमे वार्निंग देता है

(2) . pickup कम हो जाती है

P0325 code आने के बाद आपको अपनी कार में एक लक्ष्ण और देखने को मिल जाएगा वह है pickup कम होना क्युकी जब इंजन में knocking होती है तो कम्बशन सही नहीं हो पाता है जिसकें कारण misfire भी होता है जिसे pickup कम हो जाता है

(3) . knocking की समस्या होती है

एक लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है knocking की समस्या होना जैसे ही कार को स्टार्ट करते है आपको knocking की समस्या दिखाई देगी कई बार यह समस्या कुछ देर बार बंद हो जाती है और कई बार लगातार होती रहती है

P0325 code को कैसे ठीक करे – How to fix P0325 code in hindi

P0325 code को आप आसानी से ठीक कर सकते है कुछ स्टेप के अनुसार जानिए कैसे

स्टेप . 1 

सबसे पहले आपको कार को स्टार्ट करना है और knocking की समस्या को चेक करना है उसके बाद आपको कार को स्कैन करना है और कोड की जाँच करनी है history में तो नहीं है अगर कोड history में है तो कोड को clear करे

स्टेप . 2 

कोड को clear करने के बाद कार को चलाए कुछ किलोमीटर और चेक करे कोड दोबारा तो नहीं आ रहा है अगर P0325 fault code दोबारा आता है तो पका है की कार में knocking की समस्या है

स्टेप . 3 

उसके बाद सबसे पहले आपको knock सेंसर की वायर को चेक करना है कही से कटी तो नहीं है उसके connector को चेक करना है ढीला तो नहीं है क्युकी इसके कारण भी समस्या हो सकती है

स्टेप . 4 

उसके बाद आपको knock sensor को खोल लेना है और उसे चेक करना है उसके लिए आप किसी दुसरे knock sensor को लगाकर चेक कर सकते है जिसे आप फाल्ट का पता कर सकते है

स्टेप . 5 

उसके बाद भी अगर कोड fix होता है तो आप ecm को चेक करा सकते है कई बार knocking की समस्या डीजल या पेट्रोल फ़िल्टर में कचरा आने के कारण भी होती है इसलिए साथ में इसे भी चेक कर ले

P0325 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते हो – What mistake do you make to fix the P0325 code

P0325 fault code को ठीक करने में सबसे ज्यादा की जाने वाली गलती जो सबसे ज्यादा  देखि जाती है वह है knock sensor को ही बदल देना हो सकता है की knock sensor की तार ही कटी हो जिसे यह समस्या हो रही है इसलिए एकदम से सेंसर को ना बदले पहले चेक करे

P0325 code fix होने पर क्या करे – What to do when P0325 code is fixed in hindi

P0325 code फिक्स होने पर क्या बदल सकते है जानिए

(1) . knock sensor

(2) . ecm

(3) . wiring

किन कार में P0325 code आता है – Which cars have the P0325 code in hindi

(1) . suzuki

(2) . honda

(3) . hyundai

(4) . ford

(5) . mahindra

(6) . toyota

(7) . nissan

(8) . benz

(9) . audi

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको P0325 fault code के बारे में पता चल गया होगा अगर आपकी कार में भी P0325 code की समस्या है या पहले हुई है तो आप कमेंट करे और हमें बताए जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic  

p0300 fault code क्या है | P0300 Random/Multiple Cylinder Misfire Detected problem

p0611 fuel injector control module performance | p0611 code क्या है इसके आने से क्या समस्या आती है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . knock sensor क्या काम करता है ?

ans . यह इंजन में हो रहे Knocking को पत्ता कर एक voltage को तैयार करता है और उसे एक signal के रूप में ecm को भेजता है जिसे ecm को कार में हो रही knocking का पता चलता है |

Q . P0325 fault code क्या है ?

ans . P0325 Knock Sensor 1 Circuit Malfunction यह एक Obd 2 कोड है जो Knock Sensor में समस्या आने पर आता है यह कोड बताता है की आपकी कार में knocking की समस्या है

Categorized in: