कार सभी को अछि लगती है और सभी का सपना होता है की वह एक बार अछि से अछि कार चलाए और चलाते भी है , और आनद प्राप्त करते है कार अलग अलग कंपनी की होती है अछि से अछि

आज तक आपने बड़ी से बड़ी डीजल और पेट्रोल कार चलाई होगी परन्तु क्या आपने इलेक्ट्रोनिक कार को भी चला कर देखा है कैसे चलती है और क्या सिस्टम होता है

कभी आपके दिमाग में आया है की क्या इलेक्ट्रोनिक कार में इंजन होता है और अगर इंजन होता है तो कैसा होता है और अगर नहीं होता है तो इंजन की जगह क्या होता है यह सवाल सभी के दिमाग में आता है

बाइक कार को चलाने के लिए इंजन की जरूरत होती है परन्तु अगर हम इलेक्ट्रोनिक कार की बात करे तो उसमे मोटर लगी होती है जो पहिए को घुमाने में मदत करती है

यह भी पढ़े :- 10 symptoms of bad battery car-कार की बैटरी खराब होने से पहले के लक्षण

क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है

क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है इसका जवाब है हां भी और नहीं भी क्युकी जादातर इलेक्ट्रोनिक कार में मोटर होती है परन्तु कुछ इलेक्ट्रोनिक कार में इंजन होता है परन्तु उसमे मोटर लगी होती है

इलेक्ट्रोनिक कार में इंजन की जगह मोटर होती है जो 45 किलो की होती है जो कार को 60 BHP की पॉवर देती है मतलब एक पेट्रोल कार के इंजन जितनी पॉवर देती है

इलेक्ट्रोनिक कार में बहुत सारी बैटरी होती है परन्तु उस बैटरी को फिक्स करना बहुत जरुरी होता है उसके लिए बेहतर चेसी की आवश्यकता होती है इसलिए बैटरी के हिसाब से चेसी बनाई जाती है

अगर इलेक्ट्रोनिक कार को दुर्घटना का सामना करना पड़ भी गया तो आपको कुछ नहीं होगा , इलेक्ट्रोनिक कार में एक इनवेटर लगा होता है यही इनवेटर पुरे कार को कण्ट्रोल करता है

अगर आपकी इलेक्ट्रोनिक कार की बैटरी DC है और इलक्ट्रोनिक मोटर AC  है तो इसको कण्ट्रोल करने के लिए ही इनवेटर लगा होता है जो पुरे कार को कण्ट्रोल करता है जैसे डीजल कार में ECM लगा होता है

वेसे ही इलेक्ट्रोनिक कार को कण्ट्रोल करने के लिए इनवेटर लगा होता है अगर आपकी इलक्ट्रोनिक कार का इनवेटर सही होगा तो कम बैटरी में भी कार जादा चलेगी

इनवेटर को चलाने के लिए भी इलक्ट्रोनिक कार में एक मोटर लगी होती है जो 3 फेस इन्डेकसन मोटर लगी होती है जिसे कार चलती है 3 फेस की मोटर बहुत सिंपल होती है और सबसे अछि मोटर होती है

3 फेस की मोटर से ही कार में सेल्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है 3 फेस मोटर का इस्तेमाल बहुत सालो से किया जा रहा है और इस मोटर पर विस्वास किया जा सकता है

यह भी पढ़े :-  हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट 2021

इलक्ट्रोनिक कार बैटरी 

इलक्ट्रोनिक कार को चलाने के लिए पार्ट लगे होते है जिसे इलेक्ट्रोनिक कार चलती है जानिए

.   बैटरी

बैटरी की अगर बात करे तो सभी कार में नार्मल बैटरी होती है जो बहुत जादा भारी होती है और उस बैटरी के टूटने के चांस जादा होते है अगर दुर्घटना होती है तो बैटरी सबसे पहले टूटती है

इसके अलावा यह बैटरी भारी होने के कारण कार की pickup में भी समस्या होती इसलिए इलेक्ट्रोनिक कार में बैटरी सिस्टम को बदला गया है इलेक्ट्रोनिक कार में एसी बैटरी का इस्तेमाल किया गया जो बहुत हलकी हो और कार चलाने में भी समस्या ना हो

इलेक्ट्रोनिक कार में जिस बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है वह है लिथियम आयन बैटरी यह बैटरी बहुत जादा हलकी होती है और इस बैटरी के अन्दर अधिक मात्रा में पॉवर को रखा जा सकता है

लिथियम बैटरी में आपको एक तरफ केथोड़ होती है जो यह केथोड़ होती है वह लिथियम केथोलंआक्साइड की होती है और बैटरी के दूसरी साइड होती है एनोड , यही बनती है ग्रेफाईट के द्वारा

बैटरी के बीच में इलेक्ट्रोलाईट होती है वह लिथियम हेक्सा फलोरोफोस्टफेड होती है यह वह केमिकल है जो इलेक्ट्रोनिक कार की बैटरी में इस्तेमाल किया जाता है

इलेक्ट्रोनिक कार की बैटरी में एक वाल्व होता है जिसका नाम होता है पोरस , इलेक्ट्रोनिक कार की बैटरी जादातर फ्लोर पर होती है क्युकी वहा पर बैटरी को अछे से रखा जा सकता है और अछि जगह मिल जाती है

लिथियम आयन बैटरी में 100 वाल्ट आर पर केजी की पॉवर को रख सकती है , यह बैटरी एक सेल के जैसी दिखाई देती है और इलेक्ट्रोनिक कार में छोटे छोटे बहुत सारे सेल को जोड़कर बैटरी को बनाया गया है

क्युकी अगर कोई बड़ी नार्मल बैटरी का इस्तेमाल करते तो यह बहुत जादा भारी हो जाती साथ ही बैटरी के स्पेस की समस्या थी उसके साथ ही कार की माइलेज कम हो जाती इसलिए छोटे छोटे सेल का इस्तेमाल किया गया

Categorized in: