berbeshine medicine use in hindi का मुख्या इस्तेमाल रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है यह मेडिसिन गलाइस्मिक इंडेक्स को नियंत्रण करने का कार्य करती है

berbeshine medicine के अन्दर एक बायोटिक यौगिक तत्व पाया जाता है जो इंसुलिन की समस्या को कम करके टाइप 2 मधुमेह की समस्या को खत्म करता है

यह medicine इंसुलिन को बढ़ावा देने वाले एंजाइम को रोकता है इंसुलिन कण्ट्रोल होने के कारण मधुमेह की समस्या नहीं होती है अगर है तो कण्ट्रोल में रखती है  

साथ ही berbeshine medicine खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदत करता है berbeshine medicine एचडीएल या अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाता है जिसे हार्ट की समस्या कम होती है

berbeshine medicine use in hindi

berbeshine-medicine-use-in-hindi

berbeshine medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई पुरानी या नई बीमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है जिसे कोई समस्या नहीं होती

आपको berbeshine medicine का सेवन खाना खाने से पहले करना है आपको पुरे दिन में 2 या 3 टैबलेट का इस्तेमाल करना है 3 महीने तक डॉक्टर की सलाह के अनुसार

अगर आप शुरू में इस टैबलेट का इस्तेमाल करते है तो आप पहले दिन में 1 टैबलेट को ही ले कुछ दिन जब आपको इसे कोई समस्या न हो तो आप डोस बढ़ा सकते है

बिमारीखराब कोलेस्ट्रॉल
मात्रा1 टैबलेट
खाने से पहले या बाद मेंखाने से आधे घंटे पहले
दिन में कितनी बारदिन में 1 बार ले
किसके साथ लेपानी के साथ ले
सलाहडॉक्टर की सलाह अनिवार्य है
ज्यादा मात्रा में सेवन न करे

berbeshine medicine benefits in hindi

berbeshine medicine के फायदे इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . खून में शर्करा की मात्रा को कण्ट्रोल रखती है

berbeshine medicine का सबसे अच्छा फायदा जो देखा गया है की वह खून में शर्करा / शक्र की मात्रा को बढ़ने नहीं देता है जिसके कारण शुगर की समस्या नहीं होती है

(2) . इंसुलिन में सुधार करता है

इंसुलिन हमारे शरीर में ही बनता है और यह रक्त में मिलकर गुलुकोज़ की मात्रा को नियंत्रण करता है और berbeshine medicine इंसुलिन को कण्ट्रोल करने में मदत करता है और अगर इंसुलिन सही से न बने या ज्यादा बने तो शुगर की समस्या होती है

(3) . खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाता है

berbeshine medicine का एक फायदा और है यह खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढाता है जिसे शुगर की समस्या को कम करता है

berbeshine medicine side effects in hindi

अगर आप berbeshine medicine का गलत इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ side effect भी हो सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . डायरिया की समस्या हो सकती है

berbeshine medicine का अगर आप जादा मात्रा में इस्तेमाल करते है या गलत तरीके से इस्तेमाल करते है तो आपको डायरिया की समस्या हो सकती है इसलिए जादा मात्रा सेवन न करे

(2) . कब्ज की समस्या हो सकती है

berbeshine medicine के ज्यादा इस्तेमाल से आपको एक साइड इफ़ेक्ट और देखने को मिल जाता है वह है कब्ज की समस्या इसमें आपको मल का त्याग नहीं होता है मल हार्ड हो जाता है

(3) . पेट में दर्द हो सकता है

berbeshine medicine के गलत इस्तेमाल से एक साइड इफेक्ट और देखने को मिलता है पेट में दर्द होना परन्तु यह दर्द लम्बे समय तक नहीं रहता है दवा लेने पर जल्दी ठीक हो जाता है

(4) . पेट में गैस बने की समस्या हो सकती है

पेट में गैस बने की समस्या berbeshine medicine के साइड इफ़ेक्ट में से एक है यह medicine फायदेमंद है परन्तु अगर इसका सेवन गलत तरीके से हो जाए तो आपको समस्या हो सकती है

berbeshine medicine Precautions in hindi

berbeshine medicine लेते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी

(1) . एलर्जी होने पर

अगर आपको berbeshine medicine से किसी प्रकार की एलर्जी है तो आपको इस टैबलेट का सेवन नहीं करना है इसे आपकी समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है

(2) . शराब के साथ

आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको berbeshine medicine का शराब के साथ इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपको साइड इफ़ेक्ट हो सकते है

(3) . प्रेगनेंसी के दोरान

berbeshine medicine का प्रेगनेंसी के दोरान या स्तनपान करने वाली महिला को नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले

(4) . छोटे बच्चे से दूर रखे

एक बात का आपको और ज्यादा ध्यान रखना है की आपको berbeshine medicine बच्चो से दूर रखनी है आपको बच्चो को यह medicine नहीं देनी है

(5) . गर्म जगह से दूर रखे

आपको berbeshine medicine को स्टोर करने के लिए आपको berbeshine medicine को गर्म और नमी वाली जगह से दूर राखना है आपको इसे ठंडी और सुखी जगह पर रखना है

(6) . कोई अन्य बिमारी होने पर

berbeshine medicine लेते समय आपको एक बात का और ज्यादा ध्यान रखना है की आपको अगर कोई पुरानी या नई बिमारी है तो आपको berbeshine medicine लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेनी है

उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको berbeshine medicine use in hindi के बारे में पता चल गया होगा यह medicine डॉक्टर की सलाह के अनुसार मिलने वाली medicine है इसलिए इसका खुद अपनी मर्जी से प्रयोग न करे

related topic 

sterin medicine in hindi का इस्तेमाल हाई कोलेस्ट्रॉल में किया जाता है

दिल की समस्या के लिए dr.reckeweg r79 medicine बहुत लाभकारी है

R40 medicine का इस्तेमाल शुगर को ठीक करने के लिए किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी में Berbeshine Medicine का इस्तेमाल कर सकते है या नही ?

ans . Berbeshine Medicine का प्रेगनेंसी में आपको इस्तेमाल नहीं करना है |

Q . Berbeshine Medicine के साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक रहते है ?

ans . नहीं Berbeshine Medicine से होने वाले साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक नहीं रहते |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है