आज की इस भाग्दोड़ की दुनिया में सभी को चिंता तनाव डिप्रेशन है जिसका असर बालो पर पड़ रहा है बाल झड़ रहे है , आज हम बात करेगे बालों का झड़ना कैसे रोके गारंटी के साथ
बच्चे से लेकर बुजुर्ग और पुरुष से लेकर महिला को बाल झड़ने की गंजेपन की समस्या हो रही है जिसके कारण बहुत सी महिलाए बहुत परेशान है उनके बाल पतले हो गए है झड़ रहे है रूखे हो गए है किसी को तो गंजेपन की समस्या हो गई है
बहुत से घरलू उपाय कर लिए खान पान बदल लिया लाइफ स्टाइल बदल लिया परन्तु कोई फर्क नहीं पड़ा समस्या व्ही की व्ही बनी रहती है बहुत से ट्रीटमेंट भी करवा लिए है
बाल झड़ने के बहुत से कारण होते है थकान डिप्रेशन चिंता सही खान पान न करना परन्तु इसके अलावा भी कुछ पुरुष या महिला में बाल झड़ने की समस्या होती है शुरू में बाल कम झड़ते है परन्तु धीरे धीरे बाल ज्यादा झड़ते है
एसा ही एक महिला के साथ हुआ और उनको बहुत ज्यादा समस्या हुई धीरे धीरे उनको बालो को लेकर बहुत ज्यादा चिंता होने लगी और उस चिंता में उन्होंने बहुत ज्यादा खर्चा कर दिया परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ
इसलिए आज हम आपको उस महिला के बारे में जानकरी देंगे और baal jhadna kaise roke इसके बारे में बताएगे पूरी 100% गारंटी के साथ
ये भी पढ़े –बालो पर असरदार है ये होमियोपैथी दवा-R89 homeopathic medicine
लक्ष्ण क्या है
- (1) . बाल धीरे धीरे झड़ते है
- (2) . बाल निचे की तरफ से झड़ते है और छोटे होते है
- (3) . सिर के आगे की तरफ गंजापन हो जाता है और तेल लगाने पर अधिक गंजा लगता है
- (4) . बाल में कंघी करते ही बाल कंघी में निकल आते है ज्यादा मात्रा में
- (5) . बाल बेजान होने लगते है
महिला के साथ हुई समस्या
अभी 3 महीने पहले ही हमारे पास एक महिला आई उनके सिर में बाल आगे की तरफ से पूरी तरह से झड़ गए थे सिर आगे की तरफ से गंजा लगने लगा था जिसके कारण उनको बहुत चिंता हो रही थी
इस चिंता में उन्होंने 15 से 20 हजार का खर्चा कर दिया उन्होंने बताया की बालो की समस्या को लेकर वह 3 महीने पहले बालो के डॉक्टर के पास गयी थी डॉक्टर ने उनको ट्रीटमेंट के लिए बोला और खान पान में बदलाव करवाया
हफ्ते में एक बार बालो का ट्रीटमेंट होता था बाल में लगाने के लिए अलग से शेम्पू का प्रयोग खान पान में बादाम काजू अलसी आदि के लिए बोला गया इसे कुछ हफ्ते में बाल दोबारा आ गए
परंतु कुछ महीने के बाद फिरसे बाल झड़ने लगे और उसी जगह पर गंजापन हो गया उन्होंने दोबारा पूछा तो उन्होंने फिरसे ट्रीटमेंट के लिए बोला और उतना ही खर्चा बता दिया
उन्होंने ट्रीटमेंट नहीं लिया और वह हमारे पास आई थी 3 महीने पहले तो आपके साथ भी एसा हो सकता है परन्तु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है
हमने उन महिला को 5 एसी होम्योपैथिक मेडिसिन दी जिसके इस्तेमाल से 3 महीने के अंदर गंजेपन की समस्या ठीक हो गई बाल बढ़ रहे है झड़ने बंद हो गए है बाल मोटे हो गए है
अगर आप 5 होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन लगातार भरोशे के साथ करती हो तो कुछ महीने में ही आपकी बाल की समस्या बिलकुल ठीक हो जाएगी जानते है उन 5 मेडिसिन के बारे में
ये भी पढ़े –बालों का झड़ना कैसे बंद करें आसान घरेलू उपाय
बालों का झड़ना कैसे रोके 100% गारंटी के साथ
बाल झड़ने की सबसे ज्यादा समस्या महिलाओ में होती है और अगर आप चाहती है की बाल झड़ने बंद हो जाए तो बताई जाने वाली 5 होम्योपैथिक मेडिसिन का प्रयोग लगातार करे विशवास के साथ
क्युकी बहुत सी महिलो को हमने यह मेडिसिन दी एक हफ्ते के बाद वह कहती ही फायदा नहीं हुआ तो एसा करना गलत होगा इसका इस्तेमाल अगर लगातार करते है तो समस्या ठीक हो जाएगी 100% गारंटी के साथ , जानते है मेडिसिन के बारे में
- (1) . Acidum phosphoricum 30ch
- (2) . China 30ch
- (3) . Rosmarinus officinalis 200ch
- (4) . Wiesbaden 30ch
- (5) . Dr.reckeweg r89
उपर बताई गई यह सभी मेडिसिन आपको होम्योपैथिक स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी और यह सभी मेडिसिन बालो के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है
बाल के साथ साथ यह मेडिसिन आपके शरीर में होने वाली सभी कमियों को दूर करती है और शरीर को सवस्थ रखती है अगर किसी कारण आपके बाल में समस्या होती है तो उस कमी को आसानी से दूर करती है
हमने आपको 5 मेडिसिन के बारे में बताया है परन्तु आपको इसका फायदा तभी मिलेगा जब हम आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बताएगे क्युकी इसका इस्तेमाल आपको थोडा अलग तरीके से करना है
ये भी पढ़े –रूखे सूखे बालों को घना कैसे करे 10 दिन में
5 होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन कैसे करे
सबसे पहले आपको यह 5 होम्योपैथिक मेडिसिन लेकर आनी है इनमे से 4 मेडिसिन का आपको सेवन करना है और 1 मेडिसिन को आपको बालो पर लगाना है
आपको एक गिलास लेना है और उसमे 10ml पानी लेना है उसके बाद Acidum phosphoricum 30ch की 5 बुँदे डालनी है उसके बाद China 30ch की 5 बुँदे डालनी है उसके बाद Rosmarinus officinalis 200ch की 5 बुँदे डालनी है और फिर Wiesbaden 30ch की 5 बुँदे डालनी है और उसका सेवन करना है
आपको इसका सेवन दिन में 3 बार करना है सुबह दोपहर और शाम को खाना खाने से एक घंटे पहले आपको 10 ml पानी में इन चारो मेडिसिन की 5 बुँदे डालकर उसका सेवन करना है एक समय में और लगातार 5 से 6 महीने सेवन करना है आपके बाल लम्बे घने मजबूत हो जाएगे झड़ने बंद हो जाएगे
एक मेडिसिन आपके पास और बचेगी r89 इसका इस्तेमाल आपको बालो में लगाने के लिए करना है आपको दिन में 2 बार इस मेडिसिन की कुछ बूंदों को बाल में उस जगह पर लगाना है जहाँ थोडा गंजापन है और हल्के हाथ से मसाज करना है इसे भी 5 से 6 महीने लगाए बाल की समस्या ठीक हो जाएगी
अगर आप इन 5 होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन करती है तो हम यकींन से कह सकते है की आपकी बाल की समस्या 100% ठीक हो जाएगी और आपको किसी भी घरेलू उपाय फ़ालतू के तेल और ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं और ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है
ये भी पढ़े –बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है ऑयली हेयर ड्राई हेयर और नोर्मल हेयर
सेवन करने का तरीका
बिमारी : | बाल झड़ना , गंजापन , रूखे सूखे बाल |
दवा की मात्रा : | चारो मेडिसिन में से 5-5 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार ले : | 3 बार सुबह दोपहर और शाम |
खाना खाने के बाद या पहले ले : | खाना खाने के एक घंटे पहले ले |
किसके साथ ले : | एक चोथाई कप पानी के साथ |
कितने दिनों तक ले : | 5 से 6 महीने लगातार |
लगाने के लिए : | R89 को लगाये |
इस तरीके से अगर आप इन सभी मेडिसिन का इस्तेमाल करते है तो आपके बाल की समस्या खत्म हो जाएगी आपको 1 महीने में ही इसका बहुत अच्छा असर देखने को मिल जाएगा
और 5 से 6 महीने में आपके बाल लम्बे घने और मोटे हो जाएगे इन सभी के सेवन के साथ आपको थोडा परहेज भी करना है जिसे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा
ये भी पढ़े –बालो के लिए बीटा कैरोटीन के फायदे नुकसान सावधानियाँ और मात्रा
परहेज क्या करने है
आपको जो परहेज करने है वह इस प्रकार है
- (1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन आपको नहीं करना है सब्जी में पकाकर आप प्रयोग कर सकते है
- (2) . सभी प्रकार के अचार के सेवन से आपको बचना है
- (3) . निम्बू और निम्बू के रस का सेवन कम से कम करना है
- (4) . सभी प्रकार की खटाई से दूर रहे
- (5) . कच्चे टमाटर का सेवन नहीं करना है सब्जी में इस्तेमाल कर सकते है
- (6) . मेडिसिन लेने से आधे घंटे पहले या बाद में चाय कॉफ़ी का सेवन न करे
- (7) . मांस मछली का सेवन न करे
- (8) . शराब का सेवन आपको बिलकुल भी नहीं करना है
उपर बताए गए सभी परहेज करना जरुरी है
ये भी पढ़े –सरसों के तेल के फायदे बाल दाढ़ी और त्वचा के लिए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बालों का झड़ना कैसे रोके इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप इन सभी मेडिसिन का इस्तेमाल जरुर करेगी यह होम्योपैथिक मेडिसिन है जो असर थोडा देर में करती है परन्तु असर बहुत ज्यादा अच्छा करती है इसके असर करते ही समस्या दूर हो जाती है इसलिए हम आपको इसके लगातार इस्तेमाल करने की सलाह देते है अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी मदत करेगे
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या इसे बाल झड़ने बिलकुल बंद हो जाते है?
ans . इसके सेवन के 15 दिन बाद आपको फर्क देखने को मिल जाएगा आपके बाल झड़ने बंद हो जाएगे और 1 महीने के बाद नए बाल उगने लगगे|
Q . इसको असर करने में कितना समय लगता है?
ans . इन सभी मेडिसिन को असर करने में कम से कम 15 दिन से 1 महीने का असम लगता है इसका इस्तेमाल लगातार करे|
Q . क्या इसके सेवन से कोई दुष्प्रभाव होता है?
ans . यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है|
Q . क्या इसके सेवन के दोरान घरेलू उपचार कर सकते है?
ans . हम आपको सलाह देंगे की इसके इस्तेमाल करते समय आप अपने बालो में किसी प्रकार का कोई घरेलू उपाय न करे|
Q . क्या यह बालो के अलावा भी कार्य करती है?
ans . यह सभी मेडिसिन बालो के अलावा भी शरीर में अच्छा असर करती है यह चिंता तनाव डिप्रेशन तवचा पेट आदि के लिए लाभकारी है|
Q . क्या महिलाओं में गंजेपन को दूर करती है?
ans . महिलाओं के लिए यह मेडिसिन बहुत ज्यादा लाभकारी है यह सिर में होने वाले गंजेपन को आसानी से दूर करती है|
Q . इन सभी मेडिसिन का प्राइस क्या है?
ans . यह सभी होम्योपैथिक मेडिसिन आपको 1000 रूपये में आसानी से होम्योपैथिक स्टोर में मिल जाएगी|
Q . इसे लेने के बाद अन्य मेडिसिन ले सकते है?
ans . इन सभी मेडिसिन के साथ आप अन्य मेडिसिन ले सकते है आपको दोनों मेडिसिन में अंतराल रखना पड़ेगा कम से कम एक घंटा|
Comments