Table of Contents

आज हम आपको allium cepa uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसका इस्तेमाल सर्दी जुकाम फेशियल न्यूराल्जिया आदि के लिए बहुत लाभकारी है

और यह होम्योपैथिक मेडिसिन सबसे ज्यादा असरदार और बिकने वाली है यह प्लांट किंगडम की मेडिसिन होती है और यह प्याज से बनाई जाने वाली होम्योपैथिक दवा है

और इस मेडिसिन का इस्तेमाल अलग अलग समस्या में किया जाता है इसलिए आज हम आपको इसके लक्ष्ण इस्तेमाल फायदे नुक्सान सावधानियाँ परहेज आदि की पूरी जानकारी देंगे

what is allium cepa in hindi

allium-cepa-uses-in-hindi

यह प्लांट किंगडम की होम्योपैथिक मेडिसिन है जो की प्याज के द्वारा बनाई जाती है और यह सर्दी जुकाम न्यूराल्जिया सिर दर्द आदि में इस्तेमाल की जाती है

यह आपको 30ch और 200ch पोटेंसी दोनों में ही देखने को मिल जाती है और इसका असर हमारे शरीर में आँख , नाक , गला , मुहं , कान , सिर , श्वसन तंत्र में असर करती है

इसमें व्यक्ति के सिर के सामने वाले हिसे में दर्द होता है और साथ ही जुकाम रहता है और दर्द बढ़ता रहता है और गर्म बंद कमरे और शाम के समय दर्द और जुकाम बढ़ जाता है और खुली हवा में आराम मिलता है तो इस मेडिसिन को ले सकते है

महिलाओं में देखा गया है की मासिक धर्म में बहुत दर्द होता है या लेट मासिक धर्म के कारण समस्या होती है तो यह मेडिसिन ले सकते है इसी के साथ अगर किसी ओपरेशन के बाद दर्द और जलन की समस्या रहती है तो यह मेडिसिन ले सकते है

कफ वाले व्यक्ति के लिए यह रामबाण है अगर किसी व्यक्ति को लगता है उसके कफ बना हुआ है कफ वाली खांसी आती है छाती में दर्द जलन महसूस होती है तो यह मेडिसिन ले सकते है

बारिष के मोष्म के बाद जब सर्दी आती है जिसके कारण आपको आँख आने की समस्या होती है आँखों में जलन लालपन होता है आँखों से पानी निकलता है तो यह मेडिसिन ले सकते है

symptoms in hindi

मेडिसिन लेने से पहले लक्ष्ण को मिलाना जरुरी होता है इसलिए हम आपको इसके लक्ष्ण की जानकारी देंगे जो इस प्रकार है

(1) . बंद जगह में या कमरे में जहाँ पर गर्मी हो जिसके कारण आपकी जुकाम की समस्या बढ़ जाती है नाक बहने लगती है या आँखों से पानी निकलने लगता है ज्यादा मात्रा में तो यह मेडिसिन ले सकते है

(2) . शुरू की बारिष और सर्दी के कारण अगर आपको सर्दी जुकाम की समस्या होती है या अचानक से मोष्म बदलने के कारण समस्या बढती है तो यह मेडिसिन ले सकते है

(3) . एलियम सेपा का जो मरीज होता है उसे खुली हवा में अच्छा लगता है उसे खुली हवा में जाते है लक्षणों में कमी लगती है अगर एसा हो तो यह मेडिसिन ले सकते है

(4) . अगर आप बहुत ज्यादा कमजोर है आपको बार बार खांसी जुकाम सर्दी की समस्या होती है सिर दर्द होता है तो यह मेडिसिन ले सकते है

(5) . एलियम सेपा का जो मरीज होता है उसे बहुत ज्यादा छींक आती है नाक बहता रहता है और नाक में जलन होती है लाल हो जाती है नाक में एसिड जैसा महूसस होता है तो यह मेडिसिन ले सकते है

(6) . गले में अगर आपको कुछ फसा फसा लगता है जिसके कारण आपको खांसी आती है जलन महसूस होती है या गले में इन्फेक्शन की समस्या है तो यह मेडिसिन ले सकते है

(7) . एलियम सेपा के मरीज की आँख से हल्का हल्का पानी निकलता है आँखों में जलन महसूस होती है और आंखे लाल हो जाती है तो इस मेडिसिन को ले सकते है

(8) . अगर आपको सर्दी जुकाम होता है जिसके कारण सिर में दर्द हो जाता है बहुत ज्यादा तो आप इस मेडिसिन को ले सकते है अच्छा असर करती है

(9) . एलियम सेपा के मरीज में देखा गया है की सर्दी जुकाम सिर दर्द की समस्या के साथ साथ न्यूराल्जिया की समस्या भी होती है चेहरे में दर्द सा होता है खिचाव सा लगता है तो इस मेडिसिन को ले सकते है

यह एलियम सेपा होम्योपैथिक मेडिसिन के मुख्या लक्ष्ण है इन लक्षणों में आप इस मेडिसिन को ले सकते है

allium cepa uses in hindi

यह होम्योपैथिक मेडिसिन सर्दी जुकाम आदि समस्या में दी जाती है इसका इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर किया जाता है इसका इस्तेमाल आप 30ch और 200ch पोटेंसी में आसानी से कर सकते है

यह मेडिसिन एक्यूट समस्या में दी जाती है जैसे आपको अभी समस्या हुई तो आप साथ ही इसका सेवन कर सकते है समस्या से बहुत आराम मिलता है जानते है इसके इस्तेमाल के बारे में

आपको सिर्फ फेशियल न्यूराल्जिया की समस्या को छोड़कर बाकी सभी समस्या में एलियम सेपा का 30ch पोटेंसी में इस्तेमाल करना है अगर आपको एकदम से सर्दी जुकाम या बताई गई समस्या होती है

तो आपको एलियम सेपा 30 की 2 बूंद सीधा जीभ पर डालनी है और हर 1 घंटे बाद इसको रिपीट करना है हर 1 घंटे बाद 2 बूंद ले और एसा आपको 2 से 3 दिन करना है समस्या ठीक हो जाएगी

अगर समस्या पुरानी है तो आपको 2 बूंद सुबह और 2 बूंद शाम को लेनी है कम से कम 15 दिन तक समस्या ठीक हो जाएगी ध्यान रहे खाली पेट सेवन करे

आपको एलियम सेपा 200ch का इस्तेमाल सिर्फ फेशियल न्यूराल्जिया में करना है आपको सुबह खाली पेट इस मेडिसिन की 2 बूंद सीधा जीभ पर डालनी है और 3 से 4 दिन तक लगातार लेनी है समस्या ठीक हो जाएगी

(1) . 30ch पोटेंसी में कैसे ले

बिमारी :सर्दी जुकाम सिर दर्द आदि समस्या
दवा की मात्रा :2 बूंद एक समय में
दिन में कितनी बार ले :हर 1 घंटे बाद 2 बूंद ले
खाना खाने से पहले या बाद में :खाना खाने से आधे या 1 घंटे पहले
किसके साथ ले :सीधा जीभ पर डाले
कितने दिनों तक ले :2 से 3 दिन लगातार ले
समस्या पुरानी होने पर सुबह शाम 2 बूंद 15 दिन तक

(2) . 200ch पोटेंसी में कैसे ले

बिमारी :फेशियल न्यूराल्जिया
मात्रा :2 बूंद एक समय में
दिन में कितनी बार ले :दिन में 1 बार
खाना खाने के बाद या पहले :खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले
किसके साथ ले :सीधा जीभ पर डाले
कितने दिनों तक ले :3 से 4 दिन तक
200 ch में ज्यादा मात्रा में सेवन न करे

benefits in hindi

इस होम्योपैथिक मेडिसिन के बहुत से फायदे है जो इस प्रकार है

(1) . एक्यूट सर्दी जुकाम के लिए बेस्ट है

अगर आपको अचानक से सर्दी जुकाम हो गया है नाक से पानी ज्यादा निकल रहा है और नाक के निचे वाले हिसे में त्वचा छिलने जैसा महसूस होता है बार बार छींक आ रही है तो आप इस मेडिसिन को ले सकतें है 30ch में यह लाभकारी है

(2) . सिर दर्द के लिए अछि है

अगर आपको एकदम से सर्दी जुकाम हुआ और सिर में तेज दर्द उत्पन हो रहा है और यह दर्द सिर के आगे की तरफ ज्यादा हो रहा है और सिर में सुई चुभने जैसा दर्द महसूस हो रहा है तो यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है

(3) . शराब छोड़ने के बाद की समस्या में बेस्ट है

जो व्यक्ति बहुत लम्बे समय से शराब का सेवन करते आ रहे है और अचानक से उन्होंने शराब छोड़ दी जिसके कारण उन्हें दिमाग और मानसिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उन व्यक्ति के लिए लाभकारी है

(4) . आँख आने की समस्या में लाभकारी है

मोषम के बदलने पर बहुत से व्यक्ति और बच्चो को आँख आने की समस्या उत्पन हो जाती है आँख लाला हो जाती है आँख में जलन होती है आंख बंद रहती है उन सभी के लिए यह मेडिसिन बेस्ट है

(5) . कान में दर्द के लिए लाभकारी है

कान में दर्द के लिए यह मेडिसिन बहुत लाभकारी है फेशियल न्यूराल्जिया के दोरान चेहरे पर खिचाव महसूस होता है दर्द होता है उस समय में यह दर्द कान की तरफ भी जाता है उसके लिए यह मेडिसिन ले सकते है

(6) . खांसी कफ के लिए लाभकारी है

खांसी और कफ के लिए इस मेडिसिन को ले सकते है अगर सर्दी जुकाम के साथ खांसी होती है कफ बनता है और खांसी लगातार बनी रहती है छाती में दर्द शुर हो गया है तो यह मेडिसिन बहुत फायदेमंद है

(7) . एलर्जी के लिए फायदेमंद है

अगर आपको नाक में एलर्जी हो गई है छींक छींक कर नाक दर्द कर रही है नाक से पस बह रहा है नाक लाल हो गई है दर्द हो रहा है तो यह मेडिसिन बेस्ट है

(8) . इन्फेक्शन के लिए अछि है

इन्फेक्शन के लिए भी यह होम्योपैथिक मेडिसिन बेस्ट है अगर आपको गले में इन्फेक्शन हो गया है गले में कुछ फसा फसा लगता है गले में दर्द हो रहा है बार बार खांसी आ रही है तो यह मेडिसिन ले सकते है

(9) . मोषम बदलने पर होने वाली समस्या में बेस्ट है

अगर आपको मोषम बदलने के कारण सर्दी जुकाम सिर दर्द बुखार हुआ है और बंद गर्म कमरे में समस्या बढ़ रही है तो आप इस मेडिसिन का प्रयोग करे यह कुछ ही घंटे में असर करती है

(10) . महिलाओ में मासिक धर्म में लाभकारी है

महिलाओं में मासिक धर्म में होने वाली समस्या या मासिक घर्म लेट आने की समस्या में यह मेडिसिन लाभकारी है यह दर्द को कम करती है और आराम दिलाती है

(11) . फेशियल न्यूराल्जिया में लाभकारी है

फेशियल न्यूराल्जिया में आप इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल 200ch में कर सकते है यह चेहरे में होने वाले दर्द झुनझुनी खिचाव एंठन अदि को ठीक करती है

side effects in hindi

allium cepa के इस्तेमाल से हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई समस्या न हो

अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते है या मेडिसिन आपको सूट नहीं आती है तो आपको निचे बताई गई समस्या हो सकती है जो इस प्रकार है

(1) . त्वचा से जुडी समस्या

(2) . अपच की समस्या

(3) . अस्थमा की समस्या

(4) . सुजन की समस्या

(5) कब्ज और दस्त की समस्या

जरुरी नहीं है की सभी व्यक्ति में यह दुष्प्रभाव हो अगर आप गलत तरीके से ज्यादा मात्रा में सेवन करते है तो समस्या हो सकती है एसे में डॉक्टर की सलाह ले

precautions in hindi

आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है

(1) . अगर आप यह होम्योपैथिक मेडिसिन ले रहे है तो आपको शराब का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए इसे आपको दुष्प्रभाव हो सकता है

(2) . अगर आप सुबह की खुराक भूल गए है तो आपको दूसरी खुराक के साथ पहली छुटी हुई खुराक का सेवन नहीं करना है इसे मात्रा ज्यादा हो जाएगी

(3) . प्रेगनेंसी के दोरान इस होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरुरी होता है

(4) . स्तनपान करवाने वाली महिला को इस होम्योपैथिक मेडिसिन को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी होता है

(5) . अगर आप ड्राइव करने जा रहे है तो इस मेडिसिन का सेवन न करे इसे आपको नींद आ सकती है जिसे समस्या उत्पन हो सकती है

(6) . जब भी मेडिसिन को होम्योपैथिक स्टोर पर लेने के लिए जाए तो exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन को लेना चाहिए

परहेज

(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन न करे सब्जी में कर सकते है

(2) . कच्चे टमाटर का सेवन सीधा न करे

(3) . किसी भी प्रकार की खटाई का सेवन न करे

(4) . निम्बू और निम्बू पानी से दूर रहे

(5) . चाय कॉफ़ी का सेवन कम करे

(6) . सभी प्रकार के अचार से दूर रहे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको allium cepa uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई अन्य समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे की जब भी इस मेडिसिन को लेने के लिए जाए तो आप सभी लक्षणों के बारे में बताए और मेडिसिन से मिलाए ताकि समस्या सही तरह से ठीक हो जाए

related topic

सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार | 16 home remedies for cold and cough in hindi

r88 homeopathic medicine का इस्तेमाल वायरल इन्फेक्शन में किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . इस होम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?

ans . इस मेडिसिन का इस्तेमाल एक्यूट समस्या में 2 से 3 दिन और पुरानी समस्या में 15 दिन तक ले सकते है|

Q . यह मेडिसिन कितने घंटे में असर दिखाती है?

ans . यह मेडिसिन 2 से 3 घंटे में असर दिखाने लगती है|

Q . क्या इसे दर्द की समस्या में ले सकते है?

ans . इसे आप दर्द की समस्या में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है यह दर्द को ठीक कर देती है|

Q . क्या इसके साथ अन्य होम्योपैथिक मेडिसिन ले सकते है?

ans . आप इस मेडिसिन के साथ अन्य होम्योपैथिक मेडिसिन को असने से ले सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार|

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: