कार को कैसे चलाये , यह आपको अधिकतर लोगो से सुने को मिलता है , सभी लोगो का शोक होता है कार चलाने का , जब हम छोटे होते है तो हम कहते रहते है कार को कैसे चलाते है

और जब हम बड़े होते है तो हम आराम आराम से कार चलाने लगते है और चलाते भी है परन्तु पहले हम कार चलाना शिखते है , जिन लोगो के पास कार होती है वो चलाना सिख जाते है

और कुछ लोग कार ड्राइविंग स्कूल से कार चलाना सीखते है , आपका कार चलाना दोनों ही तरह से सही है परन्तु सही तरीके से और पूरी जानकारी के साथ ही सिखा जाए

कुछ लोग कार चलाते समय बहुत जादा डरते भी है जिसके वजह से समस्या हो जाती है और कुछ लोग कार को सिखने में बहुत जादा जल्दी भी करते है जिसकी वजह से जादा समस्या उत्पन होती है

और कुछ लोगो की समस्या होती है की मुझे कार चलानी तो आती है परन्तु बेक करने में समस्या होती है या मुझसे कार पीछे की तरफ नहीं मुडती यह समस्या जादातर लोगो में होती है

जब भी आप कार चलाना सीखते है या चलाने जाते हो तो आपको यह पता होना चाहिए की आपके पास कोन सी कार है कोई डीजल कार है या कोई पेट्रोल कार है

क्युकी डीजल कार को चलाना आपके लिए आसान हो जाता है पेट्रोल के मुताबिक क्युकी डीजल कार को चलाने के लिए जादा रेस की आवश्यकता नहीं होती है

परन्तु अगर आप पेट्रोल कार चलाते है तो आपको क्लच को छोड़ते समय हलकी सी रेस देनी पड़ती है बस यह फर्क है परन्तु न्यू मोडल की पेट्रोल कार का आप इस्तेमाल कर सकते है

आज हम आपको मैन्युअल और आटोमेटिक कार दोनों को चलाने का तरीका बतायेगे आप आसानी से इन दोनों कारो को चला सकते है और आनंद ले सकते है जानिए –

मैन्युअल कार को कैसे चलाते है -CAR CHALANA KAISE SIKHE IN HINDI

मैन्युअल कार को चलाना थोडा मुश्किल है पहले आपको यह पता होना चाहिए की पेडल की पोजीसन कहाँ है जानिये , राईट साइड से पहले नंबर पर रेस पेडल होता है

दुसरे नंबर पर ब्रेक पेडल होता है और तीसरे नंबर पर क्लच होता है , कार हो चलाने से सबसे पहले आपको सेफ्टी बेल्ट को लगाना है उसके बाद आपको कार को नुटल करके कार को स्टार्ट करना है

जब कार स्टार्ट हो जाए उसके बाद आपको क्लच को दबाना है और क्लच को दबाकर ही पहला गियर लगाना है जो आगे की तरफ लगता है उसके बाद क्लच को बिलकुल आराम से छोड़ना है

कार चलने लगेगी , पर आपको रेस नहीं देनी है एकदम से , जब कार चलने लगे उसके बाद आपको फिरसे क्लच दबाना है और दूसरा गियर डालना है , और क्लच छोड़ना है कार थोड़ी स्पीड में चलने लगेगी

इस प्रकार आपको क्लच दबाना है और बाकी के गियर लगाने है परन्तु अगर आप नये है तो आप दुसरे या तीसरे गियर में कार को चलाये बिना रेस दिए , और कार सीखते समय पहले कोई खाली जगह देखे

और जब कार को रोकना हो तो हलके से ब्रेक लगाए और क्लच को दबा ले ताकि कार गियर में बंद ना होऔर स्टेरिंग की तरफ पूरा ध्यान रखे  या झटका ना पड़े इस तरीके से आप कार चला सकते है

आटोमेटिक कार को कैसे चलाते है -KAR KAISE CHALATE HAIN

आटोमेटिक कार को चलाना आपके लिए बहुत आसान है क्युकी आटोमेटिक कार में ब्रेक और रेस होती है और गियर भी एक ही बार डालना पड़ता है

आपको सिंपल ही सेफ्टी बेल्ट को लगाना है और कार को नुटल मोड पे लाना है और ब्रेक पेडल को दबाना है और कार को स्टार्ट करना है कार स्टार्ट होने के बाद एक बात ध्यान रखे

जिस पैर से आप क्लच दबाते है उस पैर का आपको इस्तेमाल नहीं करना है उस पैर को आपको साइड में रखना है और राईट पैर से ही रेस और ब्रेक दबानी है

जब कार स्टार्ट हो जाए उसके बाद आपको ब्रेक दबानी है और गियर को ड्राइविंग मोड में लेकर आना है और हलकी सी रेस देनी है कार चलने लगेगी आप जितनी रेस डोज कार उतना ही स्पीड चलेगी

अगर आपको कार को रोकना है तो आप जिस पैर से रेस दे रहे थे उसी से ब्रेक मारे और कार को रोके बस जब तक आप कार को चलाना चाहते हो एसे चला सकते हो आपको कोई क्लच नही दबाना और न गियर बदलना पड़ेगा

जब कार रुक जाए आप ब्रेक को दबाकर कार को नुटल मोड़ में करके बंद कर सकते है | दोनों कार में सिर्फ क्लच और गियर का अंतर है बाकी सब एक जैसा है |

Categorized in: