Candifem Vaginal Cream uses in hindi का मुख्या इस्तेमाल योनी में होने वाली अलग अलग समस्या के लिए किया जाता है और यह cream योनी में पैदा होने वाले संक्रमण से लड़कर संक्रमण को खतम करती है

आज के समय में अधिकतर महिलाओ में योनी संक्रमण की समस्या हो रही है योनी संक्रमण पुरे लाइफ टाइम में 1 या 2 बार जरुर होती है कई बार 3 बार भी हो जाती है

योनी की हेल्थ अछि रखने के लिए योनी में बेक्टीरियाँ और ईस्ट होते है कई बार इन ईस्ट की संख्या अधिक मात्रा में बढ़ जाती है जिसके कारण योनी का संक्रमण होता है जिसमे अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिलते है

योनी लाल हो जाती है , सुजन होने लगती है , खुजली होने लगती है , पेशाब पास के दोरान जलन होती है , योनी में संक्रमण की समस्या किसी के साथ भी हो सकती है

जैसे प्रेगनेंसी के दोरान , शुगर की समस्या है , रोगप्रतिरोधक शमता कम होने पर आदि इन समस्या से ग्रस्त महिलाओ में योनी संक्रमण की समस्या सबसे अधिक होती है इसके लिए Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल फायदेमंद होता है

योनी संक्रमण में Candifem Cream के इस्तेमाल से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले डॉक्टर जांच के अनुसार ही ट्रीटमेंट करता है

Candifem Vaginal Cream uses in hindi

Vaginal Cream का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बीमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आगे चलकर कोई समस्या उत्पन न हो

यह एक योनी संक्रमण की cream है इसलिए इसे लगाने से पहले या बाद में अपने हाथो को अछे से धो ले उसके बाद ही कोई भी कार्य करे इसे संक्रमण नहीं फैलेगा

अगर आप कुछ समय में ही Vaginal Cream से अच्छा महसूस कर रहे है तो भी आपको इसका कोर्स पूरा करना होगा और कोर्स खत्म होने के बाद इसका इस्तेमाल न करे

Vaginal Cream को आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करना है आपको दिन में 1 बार इस cream का इस्तेमाल करना है रात को सोने से पहले सबसे अच्छा समय होता है

Vaginal Cream के इस्तेमाल का समय अलग अलग उम्र के अनुसार है डॉक्टर के सलाह के बाद ही इस cream का इस्तेमाल करे

(1) . व्यस्क महिला

योनी में संक्रमण होने पर एक वयस्क महिला को Vaginal Cream का इस्तेमाल 7 दिन करना है और दिन में सिर्फ एक बार रात को सोने से पहले डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा को प्रभावी हिसे में लगाए

बिमारीयोनी संक्रमण
कितने दिन लगाए7 दिन
किस समयरात को सोने से पहले
दिन में कितनी बारदिन में 1 बार
सलाहडॉक्टर की सलाह
दवा का प्रकारक्रीम

(2) . बुजुर्ग

अगर आप बुजुर्ग है और आपको फंगल इन्फेक्शन है तो आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार Vaginal Cream को प्रभावी हिसे में दिन में 2 बार लगा सकते है और इसका इस्तेमाल आपको 2 हफ्ते (14 दिन ) करना है

बिमारीफंगल इन्फेक्शन
कितने दिन लगाए14 दिन
किस समयरात को और दिन में
दिन में कितनी बारदिन में 2 बार
खाने के बाद या पहलेडॉक्टर की सलाह के अनुसार
दवा का प्रकारक्रीम

(3) . 13 से 18 वर्ष

13 से 18 वर्ष में अगर आपको फंगल इन्फेक्शन हो जाता है तो आपको Vaginal Cream का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार प्रभावी हिसे में दिन में 2 बार लगाना है और लगाने से पहले या बाद में हाथो को जरुर धो ले आपको इसका इस्तेमाल 14 दिन तक करना है

बिमारीफंगल इन्फेक्शन
कितने दिन लगाए14 दिन लगाएं
किस समयरात को और दिन में
दिन में कितनी बारदिन में 2 बार
खाने से पहले या बाद मेंडॉक्टर की सलाह के अनुसार
दवा का प्रकारक्रीम

(4) . 2 से 12 वर्ष

बच्चे भी इसका इस्तेमाल फंगल इन्फेक्शन में कर सकते है उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद Vaginal Cream को अपने प्रभावी हिसे में दिन में 2 बार लगाना है आपको इसका इस्तेमाल 14 दिन करना है

बिमारीफंगल इन्फेक्शन
कितने दिन लगाए14 दिन
किस समयरात को और दिन में
दिन में कितनी बारदिन में 2 बार
खाने के बाद या पहलेडॉक्टर की सलाह
दवा का प्रकारक्रीम

इस दवा का प्रकार क्रीम के रूप में है इसलिए इसे लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले उसके बाद इसे लगाने से पहले और बाद में अपने हाथो को अछि तरह से धो ले | 

benefits of Candifem Vaginal Cream in hindi

इस Vaginal Cream के लाभ इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . योनी में संक्रमण

Vaginal Cream का मुख्या लाभ योनी में संक्रमण की समस्या के लिए किया जाता है अगर Vaginal Cream को डॉक्टर की सलाह के अनुसार प्रभावी हिसे में लगाया जाए तो जल्दी ही योनी संक्रमण की समस्या खत्म हो जाएगी

(2) . योनी में सुजन

Vaginal Cream का एक और मुख्या लाभ है या योनी में होने वाली सुजन को कम करता है जो की योनी में संक्रमण के दोरान होती है आप आसानी से Vaginal Cream को प्रभावी हिसे में लगाकर सुजन को कम कर सकते है

(3) . दाद

Vaginal Cream दाद की समस्या को खत्म करने के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है आपको Vaginal Cream को रात को सोने से पहले प्रभावी हिसे लगा लेना है और कुछ दिन का इस्तेमाल करे आपकी दाद की समस्या खत्म हो जाएगी

side effects of Candifem Vaginal Cream in hindi

Candifem Vaginal Cream योनी संक्रमण में बहुत अधिक फायदेमंद है परन्तु अगर आप इस क्रीम का गलत इस्तेमाल करते है या बताए गए समय से जादा इसका इस्तेमाल करते हो तो आपको कुछ साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . जलन खुजली हो सकती है

कई बार देखा गया है की Candifem Vaginal Cream के ज्यादा इस्तेमाल से जलन होने लगती है और खुजली होने लगती है जो बढ़ भी जाती है इसलिए अपने डॉक्टर से तुरंत मिले

(2) . उलटी हो सकती है

Candifem Vaginal Cream के गलत इस्तेमाल से बहुत लोगो में उलटी होने की समस्या देखि गई है परन्तु यह समस्या समय के साथ ठीक हो जाती है अगर नहीं होती है तो आप अपने डॉक्टर से मिले

(3) . डायरिया हो सकता है

Candifem Vaginal Cream के गलत इस्तेमाल से डायरिया की समस्या देखि गई है जिसके कारण मल बार बार त्याग करना पड़ता है और मल बहुत पतला होता है और थोड़ी थोड़ी देर में मल त्याग होते रहता है एसे में डॉक्टर से मिले

(4) . सिर में दर्द हो सकता है

सिर दर्द होने की समस्या भी इस क्रीम के इस्तेमाल के बाद देखि गई है कई बार हम ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल कर लेते है जिसके कारण सिर में दर्द होने लगता है

अगर आपको Candifem Vaginal Cream के इस्तेमाल से उपर बताए गए साइड इफ़ेक्ट होते है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जांच करवानी चाहिए

precautions of Candifem Vaginal Cream in hindi

Candifem Vaginal Cream के इस्तेमाल से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी

(1) . हाथो को अछे से धोए

Candifem Vaginal Cream को इस्तेमाल से पहले और इस्तेमाल के बाद आपको एक बात का अछे से ध्यान रखना है की आपको अपने हाथो को अछे से धोना है

(2) . प्रेगनेंसी के दोरान इस्तेमाल न करे

अगर आप प्रेग्नेंट है तो आपको प्रेगनेंसी के दोरान इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकती है

(3) . स्तन पान करवाते समय इस्तेमाल न करे

अगर आप प्रेगनेंसी के बाद स्तन पान करवा रही है तो भी आपके लिए Candifem Vaginal Cream समस्या बन सकती है इसलिए आपको स्तन पान करवाने के समय में इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना है

(4) . किसी प्रकार की कोई एलर्जी होने पर डॉक्टर की सलाह ले

अगर आपको इस क्रीम से किसी प्रकार की कोई एलर्जी है या पहले से ही कोई एलर्जी की समस्या है तो आपको इस Vaginal Cream का इस्तेमाल नहीं करना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है

(5) . कोई पुरानी या नई बीमारी होने पर डॉक्टर की सलाह ले

इस Vaginal Cream का इस्तेमाल कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर भी किया जाता है इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले अगर आपको कोई समस्या है तो आप डॉक्टर से सलाह ले उसके बाद इस्तेमाल करे

which tablet can’t be used with Candifem Vaginal Cream in hindi 

निचे दी गई दवाइयों के साथ आपको कभी Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल नहीं करना है इसे आपको समस्या हो सकती है जानते है उन दवाइयों के बारे में

(1) . candid kz soap

(2) . nt grain tablet

(3) . primodil s tablet

(4) . amitone 75 tablet

(5) . tachyra 100 tablet

(6) . nilel l tablet

(7) . warf 2 tablet

do not use Candifem Vaginal Cream in these diseases in hindi  

निचे दी गई बिमारियों में Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल ना करे इसे आपको समस्या हो सकती है

(1) . पेट में दर्द होने पर

(2) . लिवर रोग होने पर

(3) . गुर्दे की बीमारी होने पर

(4) . शुगर होने पर

(5) . हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Candifem Vaginal Cream uses in hindi के बारे में पता चल गया होगा , यह क्रीम बहुत फायदेमंद है और इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है और अगर आपको इस क्रीम से कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो आपको डॉक्टर से जांच करवाना चाहिए

related topic 

fungal infection के लिए dr.reckeweg r82 medicine की जानकारी

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दोरान कर सकते है

ans . Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दोरान नहीं करना चाहिए |

Q . क्या स्तनपान करवाने वाली महिला Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल कर सकती है ?

ans . स्तनपान करवाने वाली माहिला को Candifem Vaginal Cream का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: