आज हम बात करते है bs6 bike rpm problem के बारे में जो की आपके लिए जानना बहुत जरुरी है क्युई rpm की इस समस्या को लेकर बहुत से मकेनिक और कस्टमर परेशान है

जब से bs6 bike में sensor system आया है bike के rpm को कम या ज्यादा करना मुश्किल हो गया है यह बहुत से मकेनिक का मानना है और एसा ही वह कस्टमर को कहते है

परन्तु एसा नहीं है bs6 bike में भी आप आसानी से rpm को कम या ज्यादा कर सकते है अपने अनुसार जिसके बारे में आपको हम बताएगे और आपको समस्या नहीं होगी

कारबोरेटर में आप आसानी से rpm को कम ज्यादा कर लेते थे परन्तु अब कार्बोरेटर की जगह थ्रोटल बॉडी को दे दिया गया है और इसमें 2 सेंसर लगे होते है

और यह sensor ecm को signal भेजते है और ecm sensor से मिले signal के अनुसार ही rpm को कम ज्यादा करता है मतलब rpm का सिस्टम automatic है परन्तु फिर भी आप bs6 bike के rpm को सेट कर सकते है

एक बात का और ध्यान रखे बहुत से bs6 bike कस्टमर का कहना है की सुबह के समय हमारी bs6 bike का rpm बढ़ा रहता है इसे कम कैसे करे

यह कोई समस्या नहीं है सुबह के समय इंजन ठंडा होता है और जिसके कारण ecm कुछ मिनट के लिए rpm को बढ़ा देता है ताकि bike बंद न हो और इंजन थोडा गर्म हो जाए उसके बाद rpm ठीक हो जाता है

bs6 bike rpm problem

हमारे पास अभी कुछ समय पहले ही एक कस्टमर की bs6 bike hf deluxe आई जिसमे rpm ज्यादा होने की समस्या थी और उनको कहना था की सुबह के समय भी और दिन में भी rpm बढ़ा रहता है

तो हमने पहले उन्हें सुबह के समय rpm बढ़ने के कारण को बताया है जो इस प्रकार है bs6 bike के इंजन cylinder में एक सेंसर लगा होता है जिसे oil temperature sensor कहते है जो इंजन आयल को टच करता है

जब सुबह के समय इंजन ठंडा होता है तो इंजन आयल भी बहुत ठंडा होता है उस समय में cylinder में लगा oil temperature sensor इंजन आयल को चेक करता है और पता करता है इंजन आयल ठंडा है

उसके बाद oil temperature sensor ecm को signal भेजता है जिसे ecm को पता चलता है की इंजन आयल ठंडा है इंजन ठंडा है और ecm थ्रोटल बॉडी में लगे IAT sensor को signal भेजता है

IAT sensor इंजन के अंदर air को सप्लाई करने का कार्य करता है जब ecm को इंजन ठंडा होने पर signal मिलता है तो वह IAT sensor को signal भेज एयर की मात्रा को बढ़ा देता है

जिसे rpm थोडा बढ़ जाता है और इंजन का temperature सही हो जाता है ताकि बाइक बंद न हो उसके कुछ मिनट बाद ही rpm सही हो जाता है

इसलिए अगर सुबह के समय rpm बढ़ जाता है तो यह समस्या नहीं है एसा होना जरुरी है नहीं तो बाइक बार बार बंद होगी परन्तु हमारे कस्टमर की bs6 bike hf deluxe में दिन में भी rpm बढ़ने की समस्या थी

हम आपको rpm सेट करने के 3 तरीके बताएगे उनमे से एक बहुत ही ज्यादा मुख्या है और आपको उसी के उपर ज्यादा ध्यान देना है जानते है

bs6 bike के rpm को कैसे सेट करे

आप 3 तरीको से rpm को सेट कर सकते है कम ज्यादा कर सकते है

(1) . बटरफ्लाई के निचे लगे बोल्ड की मदत से

थ्रोटल बॉडी में बटर फ्लाई लगी होती है जिसमे रेस वायर लागती है उसके निचे कंपनी ने एक छोटा सा बोल्ड दिया है जिसे आप rpm को सेट कर सकते है

आप इस बोल्ड की मदत से rpm को कम या ज्यादा कर सकते है आपको बस यह छोटा सा बोल्ड टाईट या ढीला करना है परन्तु इसे rpm ज्यादा कम नहीं की जा सकती है सिर्फ बढ़ा सकते है

(3) . रेस वायर के नट को ढीला या टाईट करके

दूसरा तरीका rpm सेट करने का है रेस वायर आपने देखा होगा की थ्रोटल बॉडी के साइड रेस वायर में दो नट लगे होते है जिसे रेस वायर रुकी रहती है

आप इन दोनों नट की मदत से rpm को सेट कर सकते है नट को आगे या पीछे करके परन्तु यह भी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रहेगा

(3) . IAT sensor के बिलकुल पास लगे बोल्ड को टाईट या ढीला करके

तीसरा तरीका मुख्या है इसे ध्यान से समझना IAT sensor के साथ ही एक बोल्ड लगा है आप इसी बोल्ड की मदत से rpm को कम या ज्यादा कर सकते है

और इसे 100 % rpm सही हो जाएगा जब आप इस बोल्ड को टाईट करोगे तो rpm कम होते जाएगा और जैसे जैसे आप इस बोल्ड को खोलेगे rpm बढ़ते जाएगा

इसलिए आप इस बोल्ड की मदत से rpm को सेट कर सकते है अगर आपको लगता है की दिन के समय भी rpm ज्यादा होने की समस्या है तो आप इस बोल्ड को हल्का टाईट कर सकते है

अब आपके दिमाग में यह भी आ रहा होगा की अगर IAT sensor खराब हो जाता है या उसमे कोई समस्या आ जाती है तो क्या लक्ष्ण दिखाई देंगे

IAT sensor खराब होने के बाद क्या लक्ष्ण दिखाई देंगे

IAT sensor खराब होने पर आपको मुख्या दो लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है

(1) . rpm बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा

जब भी आपकी bike का IAT sensor खराब होगा या उसकी वायर में कोई समस्या होगी तो पहला लक्ष्ण जो आपको दिखाई देंगा वह है rpm का बहुत ज्यादा हो जाना उस समय में आप rpm को कम नहीं कर पाएगे आपको बाइक को बंद ही करना पड़ेगा

(2) . rpm बहुत कम होगा बाइक बार बार बंद होगी

दूसरा लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है rpm का बहुत ज्यादा कम हो जाना आप जैसे ही bike को स्टार्ट करेगे बाइक तुरंत बंद हो जाएगी rpm बहुत कम होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bs6 bike rpm problem और bs6 bike के rpm को कैसे सेट करे इसके बारे में पता चल गया होगा यह समस्या अधिकतर bs6 bike में देखि जाती है और अब आप इस समस्या को आसानी से ठीक भी कर लेंगे अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

bs6 bike में current न आए तो क्या करे | bs6-bike current problem

bs 6 bike mileage problem | bs 6 बाइक की माइलेज कम क्यों होती है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . bs6 bike का rpm सुबह क्यों बढ़ता है ?

ans . सुबह के समय इंजन ठंडा होता है इसलिए ecm सुबह के समय rpm को बढ़ा देता है ताकि बाइक बंद न हो |

Q . bs6 bike में rpm सेट कहाँ से करे ?

ans . bs6 bike के rpm को आप iat सेंसर के पास लगे बोल्ड की मदत से सेट कर सकते है |