Break warning light on car (ब्रेक चेतावनी प्रकाश)  सभी कार में आती है आपने देखा होगा की जब आप key on करते है तो आपको डैशबोर्ड मीटर में बहुत सी warning light देखने को मिलती है

और इस सभी warning light का अपना अलग अलग मतलब होता है और अलग अलग प्रकार से ये warning light अपना कार्य करती है

आज हम इन सभी warning light में से सिर्फ Break warning light के बारे में आपको बताएगे क्या है यह Break warning light और क्यों आती है यह light

Break warning light आपके लिए एक संकेत होता है की आप अपनी कार को चेक करे इसके अलावा अगर आप कार चला रहे है और कोई भी warning light ऑन हो जाए तो कार रोक दो

क्युकी यह आपके और आपकी कार के लिए नुक्सानदायक हो सकता है Break warning light on car हमेशा  नहीं आती है अगर ब्रेक में कोई समस्या हो तभी Break warning light on होती है

Break warning light on car क्या है

Break warning light on car

Break warning light का मतलब आपको संकेत देना होता है यह एक warning light होती है यह light हमें बताती है की आपकी कार की ब्रेक सिस्टम में समस्या हो गई है

मान लीजिये आप घर से कार लेकर निकले और कार चला रहे है आपको कोई समस्या नहीं है और कुछ समय बाद अचानक से डैशबोर्ड मीटर में  Break warning light ऑन हो जाती है

इस warning light से आपको यह पता चल जाएगा की warning light में कही समस्या है या होने वाली है और आप कार को रोक लेंगे और कार के ब्रेक को चेक करेगे ब्रेक आयल चेक करेगे

आपको बता दे की Break warning light  भी आपको दो प्रकार से देखने को मिलेगी और दोनों ही warning light ब्रेक के लिए इस्तेमाल की जाती है

पहली Break warning light यह simple warning लाइट होती है और दूसरी है Abs Break warning light यह सभी कार में नहीं होती है यह सिर्फ Top मोडल की कारो में होती है

(1) . Simple Break warning light

Simple Break का इस्तेमाल शुरू से सभी कार में किया जा रहा है Simple Break में एक master cylinder लगा होता है और इसमें ब्रेक आयल होता है

इस master cylinder में ही निचे की तरफ एक ब्रेक आयल सेंसर लगा होता है जिसके कारण Break warning light ऑन होती है क्युकी इस master cylinder में मिनिमम और मैक्सिमम लिखा होता है

जब ब्रेक आयल मिनिमम से निचे आ जाता है मतलब कम हो जाता है तो डैशबोर्ड मीटर में Break warning light ऑन हो जाती है जिसे हमें पता चलता है की ब्रेक आयल कम हो गया है

और अगर master cylinder में ब्रेक आयल मैक्सिमम तक रहता है और Break warning light ऑन नहीं होती है Simple Break में Break warning light on car इस प्रकार से ही काम करती है

(2) . Abs Break warning light

Abs Break का इस्तेमाल नई कारो में सबसे जादा किया जाता है इस ब्रेक system का इस्तेमाल दुर्घटना को रोकने के लिए किया जाता है क्युकी Abs ब्रेक अचानक से नहीं लगती है

Abs break system में Abs speed sensor और एक Abs control unit लगी होती है जो कार में ECM / ECU से connect होती है और ECM /ECU के द्वारा यह ब्रेक काम करती है

Abs speed sensor चारो पहिए में लगा होता है और यह सेंसर ECM को signal भेजते है ecm पहिए की गति का पता कर Abs control unit को SIGNAL भेजता है

Abs control unit ecm से मिले signal के अनुसार कार को रोकने के लिए ब्रेक को लगाता है और हटाता है जिसे ब्रेक अचानक से नहीं लगती है और कार फिसलती नहीं है और कार रुक भी जाती है

ABS ब्रेक में Abs Break warning light तब आपको देखने को मिलेगी जब ABS स्पीड सेंसर खराब हो जाता है या Abs control unit खराब हो जाती है

और यह लाइट मीटर में अलग देखने को मिलती है इस Break warning light में आपको yellow colour में Abs देखने  को मिल जाएगा अगर चलती कार में Abs Break warning light आती है

तो इसका मतलब है की किसी एक पहिए का ABS स्पीड सेंसर खराब हो गया है या फिर ABS CONTROL यूनिट में समस्या है और इसके अलावा Ecm अगर इन तीनो में से एक भी ख़राब हुआ तो ABS Break warning light ऑन हो जाएगी

Break warning light आने के कारण

Break warning light on car आने के बहुत से कारण हो सकते है आपको निचे Break warning light ऑन होने के कारण देखने को मिल जाएगे जानिए –

(1) . ब्रेक आयल कम होने के कारण

Break warning light आने का सबसे बड़ा और पहला कारण होता है ब्रेक आयल का कम हो जाना या ख़त्म हो जाना अगर ब्रेक आयल लिक हो जाता है तो Break warning light लाइट ऑन हो जाती है

इसके अलावा जब ब्रेक ख़त्म हो जाती है तो ब्रेक आयल का लेवल कम हो जाता है जिसके कारण Break warning light ऑन हो जाती है और हमें पता चल जाता है की ब्रेक पैड ख़त्म हो गए है

(2) . ब्रेक आयल सेंसर ख़राब होने के कारण

master cylinder में एक सेंसर लगा होता है जो ब्रेक लेवल के signal को ecm तक भेजता है और ecm Break warning light को बंद रखता है और चालु करता है

जब यह सेंसर खराब हो जाता है तो यह master cylinder में मोजूद ब्रेक आयल के लेवल को नहीं पता कर पाता है और ना ecm को signal भेजता है जिसके कारण ecm डैशबोर्ड मीटर में Break warning light ऑन कर देता है

(3) . ब्रेक आयल सेंसर की वायर कट जाने के कारण

तीसरा बड़ा कारण होता है Break warning light के मीटर में ऑन होने का वह है ब्रेक आयल की सेंसर की वायर का कट जाना या ब्रेक आयल सेंसर के connector के ख़राब होने के कारण Break warning light आती है

कई बार ब्रेक आयल सेंसर ठीक होता है परन्तु किसी कारण ब्रेक आयल सेंसर की वायर कट जाती है जिसके कारण ecm को ब्रेक आयल के लेवल का पता नहीं चल पाता है और ecm को लगता है ब्रेक आयल ख़त्म हो गया है और ecm डैशबोर्ड मीटर में Break warning light ऑन कर देता है

(4) . हैण्ड ब्रेक सेंसर के ख़राब होने के कारण

आपने देखा होगा की जब आप हैण्ड ब्रेक लगाते है तो आपको मीटर में Break warning light ऑन देखने को मिलेगी यह आपको संकेत देता है की हैण्ड ब्रेक लगी है जब आप कार बंद करके हैण्ड ब्रेक लगा देते है

और कुछ समय बाद जब कार को चलाने लगते है तो आपको मीटर में Break warning light ऑन देखने को मिलती है जिसे आपको पता चल जाता है हैण्ड ब्रेक लगी है और आप हैण्ड ब्रेक को हटा लेते है और कार को चलाते है

परन्तु कई बार हैण्ड ब्रेक के पास लगा सेंसर या सेंसर की वायर कट जाती है जिसके कारण Break warning light ऑन हो जाती है फिर चाहे आप हैण्ड ब्रेक लगा लो या फिर हैण्ड ब्रेक डाउन कर लो यह Break warning light ऑन होने का कारण होता है

(5) . Abs speed sensor के खराब होने के कारण

Break warning light ऑन होने का एक कारण होता है ABS स्पीड सेंसर का खराब हो जाना Abs speed sensor चारो पहिए में लगा होता है और चारो पहिए की गति की जानकारी ecm को भेजता है और ecm signal को आगे भेजता है और ब्रेक काम करती है

परन्तु अगर किसी कारण किसी एक पहिए का Abs स्पीड सेंसर खराब हो जाता है या Abs स्पीड सेंसर की वायर कट जाती है तो ecm को पहिए की गति का signal नहीं मिल पाएगा और डैशबोर्ड मीटर में Abs Break warning light ऑन हो जाती है इस warning light में Abs लिखा हुआ देखने को मिलता है

(6) . Abs control unit खराब होने के कारण

Abs control unit खराब होने के कारण

Break warning light ऑन होने का एक कारण Abs control unit का खराब होना भी हो सकता है इस Abs control unit में ब्रेक आयल के सभी पाइप लगे होते है

और साथ ही वायरिंग में से एक connector लगा होता है जिसके कारण यह ecm से जुड़ा होता है इसके अन्दर एक मोटर होती है अगर वह खराब हो जाती है तो Abs Break warning light डैशबोर्ड मीटर में ऑन हो जाती है

(7) . ब्रेक पैड ख़त्म होने के कारण

एक सबसे बड़ा कारण Break warning light ऑन होने का होता है वह है ब्रेक पैड का ख़त्म हो जाना आपने देखा होगा की जब आप नए ब्रेक पैड डलवाते है तो ब्रेक आयल उपर तक रहता है

परन्तु जब ब्रेक पैड ख़त्म होते रहते है तो ब्रेक आयल का लेवल भी कम होते रहता है और जब ब्रेक पैड पुरे ख़त्म हो जाते है तो ब्रेक आयल का लेवल ब्रेक आयल सेंसर से निचे तक चला जाता है

जिसे सेंसर ecm को ब्रेक आयल कम होने का signal भेज देता है जिसके कारण ecm डैशबोर्ड मीटर में Break warning light को ऑन कर देता है और हमें संकेत देता है ब्रेक पैड डलवाने के

Break warning light on car को fix कैसे करे

अगर आपकी कार में Break warning light fix हो जाती है और नहीं जाती है तो आप निचे बताए गए विकल्प को चुन सकते है और Break warning light को ऑफ़ कर सकते है

(1) . ब्रेक आयल लेवल को पूरा कर दे

अगर आपकी कार में Break warning light ऑन ही है और बंद नहीं हो रही है तो आप एक बार ब्रेक आयल के लेवल को चेक करे को अगर ब्रेक आयल कम है तो ब्रेक आयल को पूरा कर दे और कार को स्टार्ट करे कुछ समय बाद Break warning light ऑफ़ हो जाएगी

(2) . ब्रेक आयल सेंसर को बदल सकते है

Break warning light के fix होने पर आप अपनी कार के ब्रेक आयल सेंसर को बदल कर चेक कर सकते है की Break warning light ऑफ़ हो रही है या नहीं या ब्रेक आयल सेंसर की wiring को चेक कर सकते है

(4) . कार को स्कैन करके Abs सेंसर को बदल सकते है

Abs Break warning light के लिए आप सबसे पहले कार को स्कैन करवाए और स्कैनर आपको जिस पहिए का Abs speed sensor खराब बताएगा उस पहिए के Abs स्पीड सेंसर को बदलकर Break warning light को ऑफ़ कर सकते है या स्कैनर के द्वारा बताए गए पहिए के Abs स्पीड सेंसर की वायरिंग को चेक कर सकते है कटी तो नहीं है

(5) . हैण्ड ब्रेक के सेंसर के वायर को चेक कर सकते है

Break warning light के fix होने का एक कारण हैण्ड ब्रेक के सेंसर का खराब होना होता है अगर आपको लगता है की ब्रेक आयल की मात्रा सही है तो आप एक बार हैण्ड ब्रेक के सेंसर को बदले और अगर Break warning light ऑफ़ नहीं होती है तो हैण्ड ब्रेक की wiring को चेक करे

(6) . ब्रेक पैड को बदलवा सकते है

Break warning light fix होने के बाद अगर आपने वायरिंग को चेक कर लिया है तो उसके बाद आप ब्रेक पैड को जरुर चेक करे अगर ब्रेक पैड ख़त्म हो जाएगे तो Break warning light on car fix हो जाएगी और ऑफ़ नहीं होगी वेसे जादातर कार में Break warning light ब्रेक आयल कम होने के कारण ही fix होती है

back light Break warning light

इस लाइट का इस्तेमाल पीछे की तरफ किया जाता है जब हम चल रहे होते है और अचानक से ब्रेक लगाते है तो Back light on हो जाती है और हमारे पीछे चल रहे व्यक्ति को संकेत देती है

की आगे वाला व्यक्ति ब्रेक लगा रहा है जिसे पीछे वाला व्यक्ति भी रुक जाता है इसलिए इसे back light break warning light कहाँ जाता है

इस ब्रेक system में ब्रेक पेडल में एक सेंसर लगा होता है जिसमे एक पिन होती है जो ब्रेक मारने और छोड़ने पर अन्दर बाहर होती है और back light लाइट ऑन और ऑफ़ होती है

जब हम ब्रेक लगाते है तो ब्रेक सेंसर की यह पिन बाहर आ जाती है इसके कारण back break warning light ऑन हो जाती है और जिसे ही ब्रेक छोड़ते है पिन अन्दर चली जाती है और Back break light बंद हो जाती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Break warning light on car के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको Break warning light से जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको Break warning light से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

ब्रेक रोटर क्या है ? ब्रेक रोटर खराब क्यों होता है

10 car brake failure symptoms | कार ब्रेक फेल क्यों होता है कैसे ठीक करे

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . Break warning light आने पर सबसे पहले क्या करे ?

ans . Break warning light आने के बाद आपको सबसे पहले break oil को चेक करना है |

Q . break oil खत्म होने से क्या हो सकता है ?

ans . break oil खत्म होने के कारण break fail हो सकती है |