starting problem सभी कार में होती है जो की आम समस्या है क्युकी अगर कार चलेगी तो समस्या तो होगी ही आज हम bolero starting problem के बारे में आपको बताएगे

starting problem अलग अलग तरह की होती है और गाडी स्टार्ट न होने के बहुत से कारण होते है वह कारण इंजन से जुड़ा भी हो सकता है wiring से भी और फ्यूल से भी जुड़ा हो सकता है

आज हम wiring से जुडी एक starting problem के बारे में बात करेगे जो की बहुत छोटी सी समस्या है परन्तु अगर गाडी में हो जाती है तो गाडी स्टार्ट नहीं होती है फिर आप कुछ भी करलो

bolero गाडी में जल्दी से starting problem नहीं होती है परन्तु कुछ कारण एसे है जिनके कारण bolero स्टार्ट नहीं होती है जानते है bolero starting problem के बारे में

bolero starting problem

अभी कुछ समय पहले हमारे पास एक bolero गाडी टोचन होकर आई मालिक का कहना था की चलते चलते अचानक से बंद हो गई और स्टार्ट नहीं हुई

उनका कहना था की डैशबोर्ड मीटर में एक भी warning light नहीं आ रही है उसके बाद हमने चेक किया तो डैशबोर्ड में कोई भी warning light नहीं थी

इसके लिए सबसे पहले battery को चेक किया गया चार्ज है या नहीं बैटरी पूरी चार्ज थी लेकिन फिर भी डैशबोर्ड मीटर में कोई light नहीं आ रही थी

जब fault को चेक किया गया तो हमने पाया की battery के पॉजिटिव + wire में 3 बड़े फ्यूज लगे थे उनमे से एक फ्यूज खराब हो गया था जिसके कारण डैशबोर्ड मीटर में warning light नहीं आ रही थी

उसके लिए हमने फ्यूज को बदला फ्यूज बदलने के बाद डैशबोर्ड मीटर में warning light आ गई परन्तु check engine light नहीं आई और न ही गाडी ने सेल्फ लिया

उसके लिए हम बता दे की bolero गाडी में बैटरी के पास एक relay लगी होती है जो ecm की है इस गाडी की यह relay खराब हो गई थी जिसके कारण check engine light भी नहीं आ रही थी

उस relay को भी बदला गया तो डैशबोर्ड मीटर में check engine light on हो गई और गाडी से सेल्फ ले लिया और साथ ही स्टार्ट हो गई उसके बाद समस्या नहीं हुई

तो इसे हम आपको सिर्फ यह बताना चाहते है की जरुरी नहीं है की अगर गाडी स्टार्ट नहीं हो रही तो उसमे कोई बड़ा फाल्ट है कई बार फ्यूज में समस्या होती है या वायर टूटी होती है

bolero starting problem होने पर क्या करे

अगर आपके पास bolero गाडी है और वह अचानक से बंद हो जाती है तो आप क्या क्या कर सकते है इसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . डैशबोर्ड warning light को चेक करो

अगर bolero गाडी चलती चलती बंद हो जाती है तो आपको सबसे पहले डैशबोर्ड मीटर में warning light को चेक करना है आ रही है या नहीं

check engine light को जरुर चेक करे अगर सभी light आ रही है तो चेक करना है की कोई warning light ब्लिंक तो नहीं कर रही है खासकर check engine light अगर सब ठीक है तो आगे चेक करो

(2) . fuel की सप्लाई को चेक करो

अगर डैशबोर्ड मीटर में सभी light आ रही है तो उसके बाद फ्यूल की सप्लाई को चेक करना है उसके लिए डीजल फ़िल्टर में लगे मेन पाइप को निकालना है उसके बाद key on करके फ्यूल को चेक करना है

अगर फ्यूल आ रहा है तो ठीक है अगर नहीं आ रहा है तो आपको फ्यूल मोटर को चेक करना है क्युकी अगर फ्यूल मोटर खराब हो जाती है तो गाडी स्टार्ट नहीं होगी

(3) . कार को स्कैन करवाए

अगर डैशबोर्ड warning light भी ठीक है और फ्यूल की सप्लाई भी ठीक है तो आपको कार को स्कैन करना होगा क्युकी कई बार सेंसर में समस्या हो जाती है

अगर कार को स्कैन करने पर कोई fault code आता है तो आप उस fault code के अनुसार गाडी को चेक कर सकते है और कार को स्टार्ट कर सकते है

जैसा की आपको बताया है की bolero starting problem के कई कारण होते है इसलिए अगर warning light और फ्यूल की सप्लाई ठीक है तो आप कार को स्कैन करे और मकेनिक पर गाडी को चेक करवाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bolero starting problem के बारे में पता चल गया होगा इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सिर्फ आपको यह बताना था की कार में बड़े फाल्ट की जगह छोटा फाल्ट भी हो सकता है और फ्यूज इसमें मुख्या भूमिका निभाता है इसलिए सबसे पहले फ्यूज को चेक करे उसके बाद कुछ और बदले

related topic

Honda City 2010 starting problem

mahindra scorpio starting problem महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टार्ट करने मैं प्रॉब्लम

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . bolero गाडी में starting problem सबसे ज्यादा किस कारण होती है ?

ans . bolero गाडी में सबसे ज्यादा starting problem ecm की relay के कारण होती है यह खराब हो जाती है |

Q . गाडी बंद होने पर सबसे पहले क्या करे ?

ans . गाडी बंद होने पर सबसे पहले आपको डैशबोर्ड warning light को चेक करना है उसके बाद फ्यूल की सप्लाई को चेक करना है |