Table of Contents

क्या आपको भी नहीं पता है स्प्लेंडर 1 लीटर में कितना चलती है अगर जवाब है नहीं तो चलिए जानते है क्युकी स्प्लेंडर सभी की पसंददीदा बाइक है और इसे बहुत अछे से तैयार किया जा सकता है

क्युकी bs6 बाइक में बहुत से बदलाव किये गए है जिसे माइलेज में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिला है अगर हम स्प्लेंडर old model बाइक की बात करे तो उसकी माइलेज को आप अपने अनुसार बदल सकते है

परन्तु bs6 बाइक में आप अपने अनुसार माइलेज को कम या ज्यादा नहीं कर सकते है इसलिए बहुत से व्यक्ति बाइक लेने से पहले उसकी माइलेज को चेक कर रहे है

इसलिए आज हम आपको स्प्लेंडर old model or स्प्लेंडर new model जो की bs6 बाइक है उसके बारे में बताएगे और अब bs7 भी मार्किट में आ गई है जिसे bs6 फेस 2 का नाम दिया है

स्प्लेंडर 1 लीटर में कितना चलती है

स्प्लेंडर bs6 बाइक और स्प्लेंडर old model 1 लीटर पेट्रोल में कितना चलती है जानते है जो इस प्रकार है

स्प्लेंडर-1-लीटर-में-कितना-चलती-है

(1) . स्प्लेंडर bs6 बाइक 1 लीटर में कितना चलती है

स्प्लेंडर bs6 बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलती है कंपनी ने 70km की माइलेज स्प्लेंडर bs6 बाइक की तय की हुई है और अगर आप लेते है तो आपको अछि माइलेज देखने को मिलेगी

परन्तु बाइक की माइलेज आपके बाइक चलाने पर निर्भर करती है अगर आप अपनी बाइक को भीड़ वाली जगह पर चलाते है जैसे मार्किट में तो आपकी स्प्लेंडर bs6 बाइक 50 से 60 के बीच माइलेज देगी क्युकी एसे में आपको क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल अधिक करना पड़ता है

इसी के साथ अगर आप अपनी स्प्लेंडर bs6 बाइक को हाईवे पर लेकर जाते है तो आपको आसानी से स्प्लेंडर bs6 बाइक की माइलेज 65 से 70km देखने को मिल जाएगी क्युकी वहा आपको रुकना नहीं पड़ता है

इसी के साथ अगर आप स्प्लेंडर bs6 बाइक की सर्विस नहीं करवाते है तो आपकी बाइक की माइलेज 40 से 50 के बीच में आ जाएगी इसलिए स्प्लेंडर bs6 बाइक की माइलेज कंपनी के अनुसार 70km की है और आपके बाइक चलाने के अनुसार माइलेज कम ज्यादा हो सकती है

Mileage bs6 splendor+70kmpl
Type4 stroke , single cylinder
Max.power5.9kw @ 8000rpm
Max.torque8.05Nm @ 6000rpm
Bore X torque50.0 X 49.5mm
Engine97.2cc
Fuel system , typtefuel injector , petrol

(2) . स्प्लेंडर old model 1 लीटर पेट्रोल में कितना चलती है

स्प्लेंडर old model बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 50 से 60km के बीच में चलती है कंपनी के अनुसार स्प्लेंडर old model की माइलेज 60kmpl की है परन्तु यह माइलेज समय अनुसार कम ज्यादा हो जाती है

समय के अनुसार माइलेज कम होने का मुख्या कारण है कार्बोरेटर जितनी भी old model की बाइक है उनमे कार्बोरेटर लगा हुआ है जिसके कारण उनकी माइलेज को कम ज्यादा किया जा सकता है

जिसके कारण कभी कभी मैकेनिक कार्बोरेटर की सेटिंग कर माइलेज कम ज्यादा कर देते है इसी के अलावा अगर आप लोकल में बाइक चलाते है तो आपकी बाइक 45 से 50 की माइलेज देगी और हाईवे पर आपकी बाइक 55 से 60 की माइलेज देगी आसानी से

Mileage splendor+50 से 60kmpl
Type4 stroke , single cylinder
Max.power7.4bhp @ 8000rpm
Max.torque7.95nm @ 5000rpm
Kerb weight109kg
Engine97.2cc
Fuel system , typtecarburetor , petrol

इसी के साथ अगर हम new bike bs6 फेस 2 की माइलेज की बात करे तो इसके बारे में अभी पूरी सुचना नहीं मिल पाई है परन्तु देखा जा रहा है की bs6 से ज्यादा माइलेज bs6 फेस 2 बाइक की हो सकती है

बहुत से व्यक्ति का सवाल भी है की क्या हम bs6 फेस 2 बाइक लेने के लिए रुके या फिर bs6 bike ही ले ले इसका जवाब है की आप bs6 फेस 2 का इन्तजार न करे आप bs6 bike को ले सकते है आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको स्प्लेंडर 1 लीटर में कितना चलती है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी माइलेज को कम ज्यादा किया जा सकता है इसलिए अपनी बाइक की सर्विस समय पर करवाए

related topic

क्या बाइक इंजन खुल जाने के बाद माइलेज कम होती है

bs 6 bike mileage problem | bs 6 बाइक की माइलेज कम क्यों होती है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . स्प्लेंडर bs6 लेना सही है या bs6 फेस 2 बाइक लेना सही है

ans . आप दोनों ही बाइक को आसानी से बिना किसी चिंता के ले सकते है आपको दोनों में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा |

Categorized in: