क्या सीएनजी इंजन की लाइफ कम करती है यह सवाल और डर बहुत से लोगो के मन में है और इसका जवाब हर कार मालिक जानना चाहता है क्युकी सभी लोग कहते है की सीएनजी इंजन को खराब करती है

प्रदुषण को कम करने के लिए कंपनी कार में बहुत से बदलाव करती है उसके लिए कंपनी अब सिर्फ पेट्रोल कार बना रही है और उन सभी कार में सीएनजी लगी आ रही है जो बहुत लाभकारी है सीएनजी प्रदुषण ज्यादा नहीं करती

सीएनजी कार बहुत अछि माइलेज देती है और ज्यादा आवाज नहीं करती है परन्तु मार्किट में एसा सुनो को मिलता है की सीएनजी कार के इंजन की लाइफ खत्म कर देती है जानते है इसके बारे में

क्या सीएनजी इंजन की लाइफ कम करती है

क्या-सीएनजी-इंजन-की-लाइफ-कम-करती-है

क्या सीएनजी इंजन की लाइफ कम करती है इसका जवाब हाँ है अब जो कार के इंजन में सीएनजी लगी आ रही है उसके कारण इंजन की लाइफ कम हो रही है

देखा गया है की जिन कार में सीएनजी लगी होती है उन कार के इंजन में सबसे ज्यादा head valve खराब होते है valve कट जाते है जिसके कारण इंजन में मिसिंग और pickup की समस्या होती है

परन्तु सीएनजी इंजन की लाइफ आपकी गलती के कारण कम करती है आप कुछ एसी गलती करते है जिसके कारण आपकी सीएनजी कार का इंजन कम चलता है और आपको पता नहीं चलता है

आज हम आपको कुछ एसे tips के बारे में जानकारी देंगे जिसे आपकी सीएनजी कार की इंजन की लाइफ कम नहीं होगी आपकी कार 3 लाख से ज्यादा चल सकती है जानते है

भारत में सीएनजी कार के इंजन की लाइफ को कैसे बढाए

आप भारत में सीएनजी कार के इंजन की लाइफ को आसानी से बढ़ा सकते है और आपको कुछ भी लगाने या हटाने की जरुरत नहीं है जानते है कुछ tips के बारे में

(1) . कम से कम 10 मिनट कार पेट्रोल पे चलाए

सीएनजी कार के इंजन की लाइफ को बढाने का यह सबसे अच्छा tips है जब भी आप सुबह के समय अपनी कार को स्टार्ट करते है तो आपको अपनी सीएनजी कार को पेट्रोल mode पर स्टार्ट करना है

उसके बाद आपको पेट्रोल mode में ही कार को कम से कम 5 से 6 किलोमीटर चलाना है उसके बाद आपको सीएनजी mode को on कर देना है और फिर जितना चाहे कार को सीएनजी पर चला सकते है

उसके बाद जब आपको पता है की अब आपको रुकना है तो आपको रुकने से 4 किलोमीटर पहले ही दोबारा से petrol mode को on करना है और सीएनजी कार को पेट्रोल पर चलाना है

अगर आप चलने के शुरू में सीएनजी कार को 5 किलोमीटर पेट्रोल पर चलाते है और रुकने से पहले भी 4 किलोमीटर सीएनजी कार को पेट्रोल पर चलाते है तो इंजन की लाइफ कम नहीं होगी

इस tips का अगर आप इस्तेमाल करते है तो आपकी सीएनजी कार में समस्या नहीं होगी माइलेज भी अछि होगी और इंजन की लाइफ भी कम नहीं होगी

(2) . प्योर कूलैंट का इस्तेमाल करे

सीएनजी कार की इंजन की लाइफ को बढाने के लिए यह दूसरा tips है आपको अपनी सीएनजी कार में प्योर कूलैंट का इस्तेमाल करना है उसमे पानी मिक्स नहीं करना है

हमेशा ही एसा कूलैंट ले जिसमे पानी मिक्स करने की जरूरत नहीं पड़े अगर आप एसा करते है तो आपकी सीएनजी कार के इंजन की लाइफ अछि होगी इंजन जल्दी से overheat नहीं होगा

प्योर कूलैंट के इस्तेमाल से इंजन में लगे पार्ट head gaskit , water pump , cylinder block , elbow etc खराब नहीं होंगे जिसे इंजन बहुत लम्बे समय तक चलता है इसलिए प्योर कूलैंट का इस्तेमाल करे

(3) . एयर फ़िल्टर को बदलवाएं

सीएनजी कार के इंजन की लाइफ को बढाने के लिए तीसरा tips है एयर फ़िल्टर जो किसी भी इंजन में मुख्या भूमिका निभाता है और इसी पर लोग ध्यान नहीं देते है इसे साफ़ करके इस्तेमाल करते है

एयर फ़िल्टर इंजन में साफ़ हवा को भेजने का काम करता है परन्तु जब आप एयर फ़िल्टर को बार बार साफ़ करके इस्तेमला करते है तो इंजन में मिट्टी वाली हवा जाती है जिसे इंजन की लाइफ कम होती है

इसलिए सीएनजी कार की हर सर्विस पर आपको एयर फ़िल्टर को बदलवा देना है एसा करने से सीएनजी कार के इंजन की लाइफ बढ़ जाएगी और इंजन बहुत अच्छा चलेगा

(4) . इंजन आयल अछि कंपनी का डलवाएं

सीएनजी कार के इंजन को बचाने के लिए चोथा tips है इंजन आयल जब भी आप अपनी कार की सर्विस करवाए तो अछि कंपनी का इंजन आयल डलवाएं अछे ग्रेड के इंजन आयल का इस्तेमाल करे

क्युकी एक अच्छा इंजन आयल आपकी सीएनजी कार के इंजन को बहुत अछि लाइफ और माइलेज दे सकता है जिसे इंजन 3 लाख से भी ज्यादा चल सकता है क्युकी अच्छा इंजन आयल इंजन के पार्ट को सुरक्षित रखता है

(5) . चेक इंजन लाइट का ध्यान रखे

अगर आप चाहते है की आपकी सीएनजी कार के इंजन की लाइफ बनी रहे तो आपको डैशबोर्ड में आने वाली चेक इंजन लाइट को ध्यान में रखना है

अगर आपकी कार में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है और चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है तो आपको उसी समय कार को चेक करवाना है उसके बाद ही कार को चलाना है इसे आपको ही फायदा है

उपर बताए गए 5 tips का अगर आप ध्यान रखते है तो हम 100% कह सकते है की आपकी सीएनजी कार की इंजन की लाइफ कम नहीं होगी और बढ़ जाएगी इसलिए उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

सीएनजी से इंजन लाइफ कम होने के कारण

सीएनजी से इंजन लाइफ कम होने के कुछ कारण इस प्रकार है जो मुख्या आपकी गलती होती है

(1) . एयर फ़िल्टर को पुराना ही लगाना

बहुत से व्यक्ति कार की सर्विस के दोरान एयर फिल्टर को साफ़ करवा के पुराना ही लगा देते है जिसके कारण वह एयर फ़िल्टर इंजन में खराब हवा भेजता है और साथ में मिट्टी भी जाती है जिसे इंजन खराब होता है

(2) . कूलैंट की जगह पानी का इस्तेमाल करना

सर्विस के दोरान व्यक्ति कूलैंट की जगह पानी का इस्तेमाल करता है रेडीएटर में वह सिर्फ पानी डलवाते है जिसके कारण इंजन के पार्ट में जंग लगता है और पार्ट खराब हो जाते है इंजन overheat होता है

(3) . सिर्फ सीएनजी का ही इस्तेमाल करना

बहुत से व्यक्ति सीएनजी कार लेते है और उसे सिर्फ सीएनजी पर ही चलाते है कार को स्टार्ट भी सीएनजी पर ही करते है इसी गलती के कारण इंजन की लाइफ कम होती है यह मुख्या कारण है आप पेट्रोल का भी इस्तेमाल करे

(4) . सस्ता इंजन आयल डलवाना

सीएनजी कार के इंजन की लाइफ कम होने का एक मुख्या कारण होता है इंजन आयल आप जितना अच्छा इंजन आयल डलवाते है इंजन की लाइफ उतनी ही बढती है परन्तु कुछ व्यक्ति सस्ते इंजन आयल का इस्तेमला करते है

सीएनजी कार के इंजन की लाइफ कम होने के यह मुख्या कारण है इन बातो का ध्यान रखे और गलती न करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको क्या सीएनजी इंजन की लाइफ कम करती है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप उपर बताई गई गलती नहीं करोगे अगर आप उपर बताए गए tips का इस्तेमाल करते है तो आपकी कार की इंजन की लाइफ कम नहीं होगी और बढ़ जाएगी

related topic

कार के इंजन मैं आवाज़ क्यों आती है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . सीएनजी कितने का एवरेज देती है?

ans . सीएनजी लगभग 30 से 35 के बीच में माइलेज देती है |

Q . क्या सीएनजी डीजल से बेहतर है?

ans . सीएनजी डीजल से बहुत ज्यादा बेहतर इंधन है क्युकी सीएनजी किसी प्रकार का कोई प्रदुषण नहीं करता है और माइलेज भी अछि देता है|

Q . सीएनजी अच्छा माइलेज क्यों देती है?

ans . सीएनजी बहुत हल्की होती है और साफ़ होती है और यह इंजन पर ज्यादा बुरा प्रभाव नहीं पड़ने देता है जिसे माइलेज ज्यादा देती है |

Categorized in: