Oil chamber leakage होने की समस्या सभी कार में देखने को मिल जाएगी और कुछ कार तो एसी है जिनकी leakage कभी रूकती नहीं है जिसे बहुत ज्यादा नुक्सान भी हो जाता है

Oil chamber किसी भी कार के लिए मुख्या पार्ट है क्युकी Oil chamber में इंजन आयल रुका रहता है और यही से इंजन आयल पुरे इंजन में जाता है और सभी पार्ट को लुब्रिकेंट करता है

Oil chamber एलम्युनियम और प्लास्टिक का होता है `और इंजन के सबसे निचे लगा होता है और कुछ बोल्ड की मदत से यह ब्लाक में फिट होता है जिसे इंजन आयल leakage नहीं होता है

Oil chamber के अंदर आयल पंप की एक जाली लगी होती है इसी जाली से इंजन आयल छनकर पुरे इंजन में आयल पंप की मदत से जाता है और इंजन सही कार्य करता है

Oil chamber की leakage को रोकने के लिए कंपनी ने पैकिंग का इस्तेमाल किया है और थ्री बांड का इस्तेमाल किया है जो Oil chamber के सिरे में लगी होती है

जिसके कारण Oil chamber लीक नहीं होता है परन्तु इसके होने के बाद भी कई बार Oil chamber leakage होने लगता है जिसे इंजन आयल निचे गिरता रहता है

अगर समय पर इस leakage को नहीं रोका जाता है तो इंजन तक सीज हो सकता है और भी समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए हम आपको Oil chamber leakage के कुछ कारण बताएगे और इसके उपाय के बारे में बताएगे

Oil chamber leakage के कारण

Oil chamber leak होने के अलग अलग कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . पैकिंग का फट जाना

Oil chamber लिक होने का सबसे पहला कारण होता है पैकिंग का फट जाना बहुत सी कार एसी है जिसके Oil chamber में पैकिंग होती है और यह पैकिंग कुछ समय के बाद फट जाती है जिसके कारण इंजन आयल पैकिंग में से लिक होने लगता है और निचे गिरने लगता है जब पैकिंग से Oil chamber लिक होगा और पैकिंग के पास इंजन आयल होगा

(2) . थ्री बांड साफ़ हो जाना या हार्ड हो जाना

आज के समय में Oil chamber में थ्री बांड लगी होती है जो पैकिंग का कार्य करती है परन्तु जब आप कार को ज्यादा चला लेते है या फिर वह थ्री बांड खराब हो जाती है तो Oil chamber लिक होने लगता है जिसके कारण Oil chamber को खोलना पड़ता है और बांड लगानी पड़ती है

(3) . Oil chamber का टूट जाना

Oil chamber लिक होने का एक कारण Oil chamber का टूट जाना होता है रोड के खराब होने के कारण कई बार Oil chamber खड़े में लग जाता है और Oil chamber टूट जाता है जिसके कारण इंजन आयल सारा निचे गिर जाता है एसे में आपको कार को तुरंत रोक देना चाहिए

(4) . Oil chamber के बोल्ड का फ्री होना

ज्यादातर कार में Oil chamber का बोल्ड लिक होता है क्युकी कई बार वह बोल्ड अधिक टाईट करने के चक्र में फ्री हो जाता है और उसमे से इंजन आयल लिक होता रहता है इसके लिए आपको Oil chamber को खुलवाना होगा और उसको सही करवाना होगा

(5) . Oil पंप की सील लिक होना

एक कारण और है जिसे Oil chamber के पास से इंजन आयल लिक होता है वह है आयल पंप की सील का लिक होना यह सील क्रैन्कशाफ्ट में आगे की तरफ लगी होती है और यह पंप के इंजन आयल को रोकती है परन्तु अगर यह सील लिक हो जाती है तो एसा लगता है की Oil chamber लिक हो रहा हो

(6) . Oil chamber के बोल्ड का ढीला हो जाना

Oil chamber लिक होने का एक कारण बोल्ड का ढीला हो जाना होता है Oil chamber में बहुत से बोल्ड लगे होते है अगर वह थोड़े थोड़े भी ढीले हो जाते है तो इंजन आयल लिक होने लगता है जिसे Oil chamber में आयल ही आयल लग जाता है

यह Oil chamber leakage के मुख्या कारण है

आयल चैम्बर लीकेज होने पर क्या करे

अब बात करते है की Oil chamber लिक होने पर आप इसे कैसे सही करवा सकते है उसे पहले हम आपको बता दे की अगर आपकी कार का Oil chamber लिक होता है तो m seal का इस्तेमाल कभी न करे

बहुत से व्यक्ति एसे है की जब Oil chamber लिक होता है तो वहा पर m seal लगा देते है इसका कोई फायदा नहीं होता है इसे सिर्फ आप कुछ वक्त के लिए इंजन आयल रोक सकते है

कुछ व्यक्ति के बाद ही Oil chamber दोबारा लिक होने लगता है और हजारो का इंजन आयल बर्बाद होने लगता है इसलिए हम आपको बताएगे की Oil chamber लिक होने के बाद क्या करवाए

(1) . Oil chamber को खुलवा दे

Oil chamber की leakage को रोकने के लिए और सही प्रकार से कार्य के लिए सबसे अच्छा उपाय यही है की आप Oil chamber को खुलवाए उसकी डीजल के साथ सफाई करवाए

एक बात और ध्यान दे Oil chamber को खुलवाने से पहले चेक करे की इंजन आयल लिक कहाँ से हो रहा है अगर पता चल जाए उसके बाद ही Oil chamber को खोले

Oil chamber को धोने के बाद आप उसमे पानी डालकर चेक करे कहा से लिक है अगर कही पर लिक है तो उसे वेल्डिंग की मदत से सही करवाए और दोबारा चेक कर ले

उसके बाद भी Oil chamber को सीधा नहीं लगाना है आपको ब्लाक की सफाई करनी है जहाँ पर Oil chamber लगता है जब अछे से सफाई हो जाए तो आपको Oil chamber को लगाना है

उसके लिए आपको Oil chamber में थ्री बांड या पैकिंग का इस्तेमाल करना है जो उसमे लगेगी उसके बाद Oil chamber को लगाना है और हिसाब के अनुसार ही बोल्ड को कस देना है

उसके बाद आपको सभी चीजो को चेक करना है और इंजन आयल को डालना है और कार को स्टार्ट करके चेक करना है की Oil chamber लिक तो नहीं हो रहा है अगर नहीं है तो सब कुछ ठीक है

highway पर आयल चैम्बर लीकेज होने पर करे यह उपाय

अब आपको हम उस समस्या के बारे में जानकारी देंगे जो बहुत से लोगो के साथ हो चुकी है और वो भी highway रोड पर जहाँ पर दूर दूर तक कोई मकेनिक नहीं होता है

कई बार हमने देखा है की किसी न किसी कारण Oil chamber टूट जाता है जिसके कारण Oil chamber leakage होने लगता है और कार को स्टार्ट करते ही इंजन आयल गिरने लगता है

एसे में कार को चलाना खतरनाक हो जाता है क्युकी एसे में अगर कार को चलाया जाए तो इंजन सीज भी हो सकता है इसके लिए आप मज़बूरी में साबुन का इस्तेमाल कर सकते है यह बहुत ही अच्छा उपाय है

आप इस उपाय से किसी मकेनिक तक पहुच सकते है आपको कुछ नहीं करना है आपको पहले देखा है Oil chamber कहाँ से लिक हो रहा है उस जगह को कपडे से साफ़ करना है

उसके बाद आपको एक साबुन का टुकड़ा लेना है और उसे किसी कपडे पर रखना है और उसे गिला करके थोडा थोड लेना है और आटे के जैसा कर लेना है

उसके बाद आपको वह साबुन कपडे के साथ ही Oil chamber पर लगा देना है जहाँ से Oil chamber टुटा है और थोड़ी देर रुकना है और कार को स्टार्ट करना है

अगर कार को स्टार्ट करने पर Oil chamber लिक नहीं होता है तो आप किसी मकेनिक के पास जा सकते है आपको कार को टो करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

आप आसानी से किसी भी पास वाले मकेनिक के पास जाकर Oil chamber को खुलवा कर उसकी leakage को बंद करवा सकते है इसे आपको परेशानी नहीं होगी

Oil chamber लिक होने से क्या नुकसान होता है

Oil chamber लिक होने के दो मुख्या नुक्सान होंगे जो इस प्रकार है

(1) . इंजन सीज हो सकता है

अगर आपकी कार का Oil chamber लिक होगा और आप ध्यान भी नहीं दे रहे हो तो कुछ समय बाद Oil chamber से आयल बिलकुल लिक हो जाएगा जिसके कारण इंजन सीज हो सकता है और आपको पुरे इंजन को खुलवाना पड़ सकता है

(2) . इंजन जल्दी गर्म होगा और pickup नहीं होगी

Oil chamber लिक होने का दूसरा नुकसान आपको इंजन गर्म होने की समस्या हो सकती है क्युकी low इंजन आयल होने के कारण इंजन के पार्ट को आयल नहीं मिलेगा जिसे पार्ट आपस में घिसने लगेगे और गर्म होगे साथ ही कार की pickup बिलकुल ही खत्म हो जाती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Oil chamber leakage के बारे में जानकारी मिल गई होगी और इसको कैसे सही करवा सकते है इसके बारे में पता चल गया होगा एक बात का ध्यान रहे की अगर Oil chamber लिक होता है तो कभी m seal का इस्तेमाल करे Oil chamber को खुलवाए और सही करवाए अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

कार इंजन माउंट क्या है | Suzuki Swift engine mount problem

Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . Oil chamber को किसके द्वारा लगाया जाता है ?

ans . Oil chamber को मुख्या रूप से थ्री बांड या पैकिंग की मदत से लगाया जाता है |

Q . Oil chamber मुड जाने से क्या समस्या होती है ?

ans . अगर आपकी कार का Oil chamber निचे से अंदर की तरफ मुड जाता है तो उसे सीधा जरुर करवाए क्युकी उस जगह पर Oil pump की जाली होती है अगर Oil chamber को सीधा न किया जाए तो oil pump सही से इंजन आयल को नहीं ले पाएगा जिसे इंजन के पार्ट को कम इंजन आयल मिलेगा और इंजन भी सीज हो सकता है |

Categorized in: