गलत संगत छुड़ाने के उपाय क्या हो सकते है किसी भी तरह का गलत संगत हो उसे छुड़ाना बहुत ही कठिन काम होता है पर नामुमकिन काम नही होता है

हमे पता है ये आदते आप खुद नही सीखते है उन्हें देख कर या जो दुसरे करते है उन्हें देख कर करते है मान लिया आप के काफी दोस्त है और कुछ अच्छे भी है और बुरे भी है

हां ये एक सच्चाई है की गलत काम की तरफ इंसान जल्दी चला जाता है और अछे काम की तरफ कम अगर आप बचपन से ही अच्छे लोगो के साथ रहे है तो आप को किसी भी तरह की गलत आदत नही होगी

इन्हें सही आदतों मैं बदला कैसे जाए 

(1). अपने जो अच्छे दोस्त है उन्ही के साथ रहे 

(2) . अपने बारे मैं अच्छा और बुरा रोज लिखे 

(3) . छोटे छोटे अच्छे काम करे जो आपको अच्छा लगे 

(4) . अच्छी मूवी देखे 

नोट – गलत आदते सुधारने के लिए आपको अपने मन को स्थिर रखना जरुरी है मतलब आप उस आदत के बारे मैं सोचना भी नही है ये आप खुद ही करना होगा 

गलत संगत छुड़ाने के उपाय बेहतरीन स्टेप 

गलत संगत छुड़ाने के उपाय | How to Change Bad Habits in hindi

आप लोग अपनी गलत संगत से बहुत परेशान होगे पर हम आपको आपकी गलत आदतों से छुटकारा पाने के लिए एक छोटा सा प्रयाश कर सकते हैं अगर आपको अच्छा लगे तो आप इस्तेमाल कर सकते है

(1) . आप अपने बारे मैं रोज लिखे

आप ने पूरा दिन क्या किया आप ने क्या गलत किया और क्या सही किया आपको अपनी जिन्दगी के बारे मैं लिखना है इसके लिए आपको एक dairy लेनी होगी और आप हर वो लिखे जो आप ने पूरा दिन किया और लिखने से पहले डेट जरुर डाले

इससे होगा क्या

जैसे ही आप dairy डेट वाइज लिखेगे तो आप हफ्ते बाद उस dairy को पढ़े और आप ने पुरे सात दिन मैं क्या गलत किया है वो देखे और किस वजह से किया है वो देखे और पूरा समझे उसे और जाने अगर मैं ये नही करता तो क्या होता और से आप अपना फीचर को कण्ट्रोल और अच्छा कर सकते है और आपका हर डिसीजन सही होगा और जो आप ने गलत किया है उसे धीरे धीरे सुधारे आप ये तरीका इस्तेमाल कर सकते है

(2) . अपने आप को busy रखना

आप अगर परेशान है तो आप कुछ ऐसा करे की अपने आप को busy रखे कुछ ऐसा करे की आप busy हो जाये कोई पार्ट टाइम काम देख ले जब आप busy रहेगे तो आप गलत आदतों की तरफ ध्यान नही जाएगा क्युकी अधिकतर गलत काम हम फ्री टाइम में करते है इसलिए busy रहे

(3) . आप अपने गन्दी आदतों को कैसे बदले

आप अपने गलत आदो को कैसे अच्छी आदतों को बदल सकते है आपको सुबह उठकर सूरज निकलने से पहले टहलना है अगर आप बहार नही जा सकते तो आप अपनी छत पर जाकर ये काम कर सकते हो इसे आप ताजा महसूस करोगे और आपके अंदर नई उर्जा उत्पन होगी

(4) . गलत संगती को छोड़े

आप जितने भी गलत लोग है उनका साथ छोड़ दे उनको दूर से ही हेल्लो हाय करे अगर उनके साथ रहना आपकी मजबूरी है तो उनकी बातो को फॉलो ना करे इसमें थोडा समय लगेगा परन्तु अगर आप प्रयाश करेगे तो सफलता मिलेगी

(5) . अपने जरूरत मंद दोस्तों की मदद करे

आप अपने जरूरत मंद लोगो की हेल्प करे अगर पैसे से नही तो कोई ऐसा काम करे जिससे उन्हें अच्छा लगे इससे आपका मन साफ़ होगा जब आप किसी को मदत करते है तो हमारा आत्मविशवास बढ़ता है और हमे अछे काम करने में मदत मिलती है

(6) . ऐसी जीजे करे जिससे आपको एक विजेता का अनुभव हो

आप वो जीजे करे जिसमे आप आसानी से जित हासिल करे इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा और आप एक विजेता का अनुभव करेगे तो आपको अछि आदत लगेगी

(7) . खुद से प्यार करो

आप को लोग कितना भी गलत कहे उनकी बातो की अवॉयड करो आप खुद से प्यार करो आपना केयर करो और अपने आप को किसी से तुलना मत करो आप अपने आप मैं सही हो एसा करने से आपका आत्मविश्वास बढेगा और आप एक अछे इंसान बनेगे

(8) . गुस्सा बिलकुल न करे 

आपको कोई बता रहा है तो आप उनकी बात सुने हो सकता है वो सही कह रहा हो और गुस्सा कम करे क्युकी अगर आपको कोई गलत संगत से अच्छी संगत मैं जाने मैं टाइम लगता है इसलिए अपने आप को कण्ट्रोल करे खुश रहना भी आपको गलत संगत से दूर रहने मैं सहायता देता है 

(9) . किसी स्पैसिलिस्ट को दिखाए

अगर आप इन स्टेप से कोई भी असर नही हो रहा है तो आपको डॉक्टर की जरूरत है आप उनसे सम्पर्क करे और उन से सलाह मांगे की क्या करना चाहिए

गलत संगत छुड़ाने के लिए आप उपर बताए गए उपाय का इस्तेमाल कर सकते है इसे आपको बहुत फायदा मिलेगा

गलत संगत छुड़ाने के उपाय के लिए बुक कौन सी है

अगर आपको कोई ऐसी बुक मिल जाए जो आपके इन आदतों को भगा दे तो कितना अच्छा होगा ऐसी ही एक बुक है द पावर ऑफ हैबिट ये बुक आपको हिंदी भाषा मैं उपलब्ध है आप इसे पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते है  हम पाठक को हर वो इनफार्मेशन देना चाहते है जिससे उसको हेल्प मिल सकते 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको गलत संगत छुड़ाने के उपाय के बारे में पता चल गया होगा अगर आप गलत संगत छुड़ाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मन को एक जगह पर लगाना होगा अगर आपका मन भटका तो आपको बहुत समस्या होगी

related topic

दिमाग तेज करना है तो करे जीरा का सेवन

एस्टिग्मेटिज्म क्या है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . गलत संगत छूटने में कितना समय लग सकता है ?

ans . अगर आप पुरे मन से गलत संगत छोड़ना चाहते है तो उसमे कम से कम 21 दिनों का समय लग सकता है वह आपके उपर निर्भर करता है |

Q . गलत संगत छुड़ाने के लिए क्या करे ?

ans . गलत संगत छुड़ाने के लिए अपने मोबाइल पर अछे वाल्पपेर का इस्तेमाल करे |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है