क्या आपको जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर pdf मैं आपको पढने चाइये ये आपके सभी प्रकार के एग्जाम मैं काम आने वाले है हम आपको आसान भाषा मैं बतायेगे और आपके जीवन मैं छोटे छोटे कामो के बारे मैं पता चल जायेगा की किस वजह से होता है
Q . जीव विज्ञान का पिता कौन है ?
अरस्तु
Q . जीवन का physical आधार क्या है
जीवद्रिव्य
Q .सबसे पहले (CELL )कोशिका के बारे मैं पता किसने किया था
राबर्ट हुक
Q . cell(कोशिका ) का पॉवर सेण्टर किसे कहा जाता है
माईटोकंडिया
Q .DNA का असली काम क्या है
आनुवंशिक किरयाओ का संचालन करना
Q . आर एन ए का क्या काम होता है
कोशिका द्रव्य मैं
Q . मनुष्य मैं कितने गुण सूत्र होता है
46
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q . कौन सा रोग मनुष्य मैं आम तौर पर हो जाता है
वर्णान्धता ,हिमोफिलिया ,टर्नर सिंडोम
Q .लड़का किन गुणसूत्र के मिलने से पैदा होता है
Xy गुणसूत्र
Q .हिमोफिलिया के मरीज मैं क्या लक्ष्ण पाया जाता है
रक्त का बहना बंद नही होता है
Q .जिन का सबसे पहले संश्लेष्ण किसने किया था
हरगोविन्द खुराना
Q .मेढ़क सास किसके द्वारा लेता है
त्वचा ,क्लोमो ,फेफड़ो
Q .वास्तविक मछली कौन सी है
हिप्पोकैप्स
Q . मेढक किस तरह का जन्तु है
एम्फीबीया
Q . स्तानियो का हार्ट कितने कोष्ट (cell) का होता है
चार
और पढ़े –[PDF]Haryana GK 1500 Questions Plus | haryana gk all question in hindi
Q . वर्ड का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है
हमिंग बर्ड
Q .हेल मैं साश किस अंग मैं होता है
फेफड़ा
Q .इस युग मैं मनुष्य को जन्तुओ के किस वर्ग मैं रखा जाता है
प्राइमेट्स
Q .कोशिकाओ के समूह को क्या कहा जाता है
उतक
Q .हिमोग्लोबिन कहा पाया जाता है
लाल रक्त कण मैं
Q . एक इंसान मैं कितनी हड्डिया होती है
206
Q .भोजन का प्रोसेस शरीर के किस अंग मैं होता है
पेप्सीन
Q .इंसान की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है
यकृत
Q .हमारे शरीर मैं गैस का विनियम किस अंग मैं होता है
फेफड़ा
Q . आँख का वो कौन सा भाग होता है जो खत्म होने पर रौशनी चली जाती है
कार्निया
Q . लाल रक्त का कण कहा से बनता है
लाल अस्थि मज्जा मैं
Q .कशेरुक दण्ड मैं हडियो की कुल संख्या कितनी होती है
33
Q . इंसान के शरीर मैं सबसे लम्बी हड्डी कौन सी होती है
फिमर
Q .इंसान के शरीर मैं रक्त कहा से शुध होता है
वरक्क
Q .इंसान का हार्ट एक मिनट मैं कितनी बार धडकता है
72
Q .वो कौन सा ब्लड ग्रुप होता है जो किसी को भी दिया जा सकता है
O
Q . विटामिन D का रसायनिक नाम क्या है
केल्सीफेराल
और पढ़े –Haryana Gk 2nd Page Question And Answer
Q .इंसान मैं आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है
ग्वाइटर
Q .वो कौन सा विटामिन है जो जल मैं घुल जाता है
विटामिन बी एंड विटामिन सी
Q . लाल रक्त का जीवन कितना होता है
120 दिन
Q . हमारे शारीर मैं ताप नियत्रण कौन करता है
हाईपोथाईलेम्स
Q . हिमोग्लोबिन का हमारे शरीर मैं आखिर क्या काम है
आक्सीजन का वहन करता है
Q . इंसान के शरीर मैं किडनी का क्या काम होता है
शरीर से अपशिष्ट परदारथो का उत्सर्जन
Q . इंसान के शरीर मैं सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है
स्टेप्स
Q . सूर्य की राशनी से कौन सा विटामिन बनता है
विटामिन डी
Q . इन्सान द्वारा सास मैं और क्या किया जाता है
आक्सीजन
Q . इंसान मैं दातो की कुल संख्या क्या है
32
Q . वायरस से फैलने वाला कौन सा रोग है
एड्श ,चेचक ,खसरा
Q . जिनको मलेरिया होता है वो किस परजीवी के सक्रमण से होता है
पाशचुरेला प्लाजोडियम
Q .अगर आप ख़राब पानी पीते है तो कौन सा रोग होता है
हैजा
Q . डायलेसीस का इस्तेमाल किस बीमारी को टिक करने मैं किया जाता है
किडनी (गुर्दा )
Q . बच्चो को बी सी जी का टिका किस रोग से बचाने के लिए किया जाता है
टीबी
Q . जीवाणु के द्वारा कौन सी बीमारी होती है
मलेरिया ,कुष्ट ,सीफ्लिश
Q . मछर के द्वारा कौन सा रोग फैलता है
मलेरिया ,डेगू ज्वर .पीत ज्वर
Q . घरेलु मछर के काटने से कौन कौन से रोग होते है
हैजा ,आतिसार ,प्लेग
Q . कौन सा जन्तु के कारण प्लेग महामारी फैलने मैं मदद करता है
चूहा
Q . वनस्पति विज्ञान का पिता कौन है
थियोफेट्स
Q . विषाणु की खोज किसने किया है
इवानोव्सकी
Q . संजीव और निर्जीव के बीच की कड़ी किसे कहा जाता है
बैक्टेरिया
Q . बैक्टेरिया की खोज किस विज्ञानिक ने किया है
एनटोनी
Q . रेबीज के टिके का खोज किसने किया है
लुइ पाश्चर
Q . टीबी के टिके की खोज किसने किया है
राबर्ट कोच
Q . कौन से पौधों की पत्ती मैं जड नही होती है
बायोफाईलम
Q . पौधों मैं प्रकाश स्न्श्लेष्ण पतियों के किस भाग मैं सम्पन्न होता है
लैमिना
Q . पौधो की उम्र का पता कैसे लगाया जाता है
पेड़ मैं पाया जाने वाला वार्षिक वलय गिनकर
Q . पौधे अगर भोजन बनाते है वो पौधे के अन्य भाग मैं कैसे पहुचाते है
फ्लोएम्
Q . प्रकाश संश्लेष्ण किस वजह से होता है
हरे पौधों मैं
Q . हरे पौधे मैं प्रकाश सनस्लेष्ण का कौन सा अंग होता है
तना
Q . दिन के समय पौधे क्या छोड़ते है
आक्सीजन
Q . फ्लो को नेचर रूप मैं पकाने के लिए कौन सा हार्मोन मदद करता है
इथिलिन
Q . मोजैक रोग किस पौधे मैं होता है
तम्बाकू
Q . साईंट्रक कैकर रोग किस पौधे मैं होता है
नीबू
Q . पौधे मैं फुल बनाने मैं कौन सा हार्मोन सहायक है
साईंटोकाईनिन
Q . धान मैं खैरा रोग किस खनिज के की कमी से होता है
जिंक
Q . किस तिथि को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
5 जून को
और पढ़े –जीवन बीमा एजेंट परीक्षा प्रश्न व उत्तर और एक एजेंट बनने के लिए जरुरी है
Q . मुर्दा अपदन का क्या कारण होता है
अतिचारण , वनोंनमूलन , भूस्स्ख्लं
Q . अम्ल वर्षा का क्या कारण है
SO2+NO2
Q . ई सी जी का प्रयोग किस रोग को के इलाज़ के लिए किया जाता है
ह्रदय की कमजोरी
Q . अगर आपका खून नही जमता वो किस वजह से होता है
हीपेरिन
Comments