ecu कार का मुख्या पार्ट है जिसके कारण पूरी कार चल रही है और Ecu खराब होने के कारण अलग अलग प्रकार के होते है ecu हमारे दिमाग जैसा होता है जिसमे सभी जानकारी इकट्ठी होती है

जिस प्रकार हमारा दिमाग हमारे अंगो को कार्य करने का signal देता है उसी प्रकार ecu कार में लगे सभी सेंसर को कार्य करने के लिए signal भेजता है जिसे कार चलती है

ecu को ecm भी कहाँ जाता है इसका पूरा नाम है engine control module इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह सभी चीजो को control करता है जिसे कार के सभी सेंसर काम करते है

कार में ecm 2 प्रकार से कार्य करता है पहला सभी सेंसर से signal को प्राप्त करना उसके बाद उस signal की जांच कर आगे सेंसर को भेजना जिसे फ्यूल की सप्लाई और बाकी कार्य होते है

ecu के कार्य को समझिए crank sensor इंजन में क्रैन्कशाफ्ट के उपर लगा होता है और इसकी दुरी फिक्स होती है यह इंजन की टाइमिंग को पता कर एक signal तेयार करता है

उसके बाद crank sensor उस signal को ecu को भेजता है ecu इस signal की जांच करता है और इंजेक्टर को siganl भेज देता है और उस signal के आधार पर इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई करता है

इसी प्रकार सभी सेंसर ecu को signal भेजते है और ecu अपना कार्य करता है परन्तु कई बार ecu खराब हो जाता है और ecu बहुत से कारणों से खराब होता है

ecu खराब होने पर सभी सेंसर के signal बंद हो जाते है जिसके कारण check engine light ऑन हो जाती है या ब्लिंक करती है और जानते है ecu खराब होने के कुछ मुख्या कारणों के बारे में

Ecu खराब होने के कारण

ecu खराब होने के कुछ मुख्या कारण इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

Ecu खराब होने के कारण

(1) . ecu को पानी लगने के कारण

पानी लगने के कारण ecu खराब होता है पानी ecu के लिए बहुत नुक्सानदायक होता है और 100 % कार का ecu पानी लगने के कारण खराब होता है क्युकी वह पानी के कारण shot हो जाता है

और यह समस्या तब आती है जब कही पर बारिश का जादा पानी इकठ्ठा हो या आप जब कार की वाशिंग करवाते है उस समय पानी कार के ecu तक पहुँच जाता है और ecu इंजन के पास ही लगा होता है

(2) . बैटरी की wire उलटी लगने के कारण

ecu खराब होने का एक मुख्या कारण में दूसरा बड़ा कारण जो सबसे ज्यादा देखा जाता है वह है बैटरी की wire उलटी लग जाना जिसके कारण पॉजिटिव और नेगिटिव आपस में बदल जाते है जिसे ecu shot हो जाता है

और यह समस्या तब होती है जब आपकी कार की बैटरी डाउन हो जाती है और आप अपनी कार को दूसरी बैटरी से टोचन के द्वारा स्टार्ट करते है और अनजाने में या लापरवाही के कारण उलटी तार लग जाती है और ecu खराब हो जाता है

(3) . ecu को किसी प्रकार का झटका लगने के कारण

ecu कार का नाजुक हिसा होता है जो किसी प्रकार का झटका सहन नहीं कर पाता है और यही ecu खराब होने का यह मुख्या कारण है अधिकतर कार में यही समस्या देखि गई है जिसे ecu काम करना बंद कर देता है

और यह सबसे ज्यादा तब होता है जब कार की दुर्घटना होती है तब ecu पर बहुत तेज झटका लगता है जिसके कारण ecu के अन्दर लगे point और card खराब हो जाता है जिसे कार बंद हो जाती है

(4) . wire shot हो जाने के कारण

अगर wire आपस में मिल जाती है shot हो जाती है तो ecm खराब हो जाता है कई बार किसी कारण आपस में किसी न किसी पार्ट की wire मिल जाती है जिसे ecu में voltage की सप्लाई बढ़ जाती है जिसे ecu खराब होता है

और यह समस्या तब जादा बढ़ जाती है जब चूहे wire को काट देते है या फिर आप अलग अलग तरह की लाइट कार में लगा के रखते है जिसे बैटरी पर असर पड़ता है और ecu को खराब signal जाते है

(5) . voltage कम ज्यादा होने के कारण

ecu के लिए जरुरी है सही voltage का होना कई बार किसी न किसी कारण ecu को कम या बहुत अधिक signal जाने लगता है जिसे ecu खराब हो जाता है

ecu 12 voltage के अनुसार कार्य करता है परन्तु कई बार 9 या 13 voltage होने के कारण ecu shot हो जाता है जिसे ecu खराब होता है

(6) . बैटरी खराब होने के कारण

बैटरी खराब होने से भी ecu खराब हो जाता है बैटरी किसी भी कार के लिए बहुत अधिक जरूरी है और उसे ज्यादा जरुरी है की बैटरी बिलकुल सही होना जिसे पूरा 12 voltage की सप्लाई हो

परन्तु कई बार बैटरी खराब हो जाती है और हम कम power की बैटरी में कार को चलाते है जिसे voltage कम ज्यादा होने के कारण ecu को सही signal नहीं मिलता है और ecu shot हो जाता है

इन 6 मुख्या कारणों से ecu खराब होता है इसलिए इन 6 चीजो का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Ecu खराब होने के कारण पता चल गए होंगे और आप अब इन 6 बातो का अच्छे से ध्यान रखेगे जिसे आपकी कार के ecu में कोई समस्या ना हो , अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट करे और अगर ecu से जुडी या सेंसर से जुडी समस्या है तो कमेंट में पूछे हम जवाब देंगे जिसे आपकी समस्या दूर हो

related topic 

Car engine control module ecm क्या है ख़राब होने पर क्या करे symptoms 

36 कार डैशबोर्ड प्रतीकों और अर्थ जाने | car dashboard signs and warning light hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . ecu खराब होने के बाद क्या लक्ष्ण दिखाई देता है कार में ?

ans . चेक इंजन लाइट ब्लिंक करती है या चली जाती है|

Q . क्या ecu को दोबारा ठीक किया जा सकता है ?

ans . हाँ ecu को आसानी से दोबारा ठीक किया जा सकता है कम पेसे में |

Tagged in: