आज हम आपको what is a brake booster in a car के बारे में बताएगे सभी कार में brake booster लगा होता है इसका इस्तेमाल power brake के लिए किया जाता है

मतलब अगर हम कार के अन्दर से brake pedal को हल्का सा दबाते है तो कार रुक जाती है हमे कार को रोकने के लिए ज्यादा ताकत नहीं लगानी पड़ती है

अब सभी कार में brake booster का इस्तेमाल किया जाने लगा है और यह system बहुत कामयाब भी हुआ है आपने पुराने बहुत से वाहन को देखा होगा

की वाहन को रोकने के लिए पहले brake pedal बहुत तेजी से दबाना पड़ता था अधिक ताकत के साथ फिर भी वाहन एकदम से नहीं रुकता था

परन्तु जब से brake booster का इस्तेमाल किया जाने लगा है brake system में बहुत सुधार हुआ है इसलिए आज हम आपको brake booster के बारे में जानकारी देंगे

brake booster क्या है (what is a brake booster in a car in hindi)

what is a brake booster in a car

brake booster काले रंग का होता है और master cylinder के पीछे लगा होता है brake booster और master cylinder आपस में जुड़े होते है

और booster में brake pedal लगा होता है एक रोड के द्वारा brake booster दो भाग में बंटा होता है brake booster में एक तरफ एक रोड और स्प्रिंग लगा होता है

और दूसरी तरफ इंजन से निकलने वाली गैस होती है जिसे brake booster कार्य करता है brake booster brake को preassure के साथ लगाने में मदत करता है

brake booster कैसे काम करता है (how brake booster works in hindi)

brake booster कैसे काम करता है

सबसे पहले कार के अन्दर brake pedal लगा होता है और उस pedal के साथ एक रोड लगी होती है उस रोड के उपर एक रबर का बूट लगा होता है जो booster में डस्ट को जाने से रोकता है

brake pedal में लगी रोड booster में अंदर लगी होती है और उस रोड में एक valve लगा होता है और उस valve के पीछे एक स्प्रिंग लगा होता है जो रोड को अपनी जगह पर लाने में मदत करता है

स्प्रिंग और valve के बाद brake booster में एक डायाफ्राम होता है जो Flexible होता है डायाफ्राम के दूसरी तरफ एक पुश रोड लगी होती है और उसमे एक स्प्रिंग लगा होता है

यह पुश रोड master cylinder से जुडी होती है brake booster में एक पाइप लगा होता है जो इंजन के intake manifold से जुड़ा होता है

इस पाइप में एक वेक्यूम valve लगा होता है जब इंजन में पिस्टन निचे की तरफ जाता है तो cylinder में एक सक्शन बनता है जिसे intake manifold में negative preassure बनता है

तो उस negative preassure में से brake booster पाइप के द्वारा एयर और फ्यूल के mixer को अपने अंदर खीच लेता है और इस negative preassure का इस्तेमाल brake booster पॉवर brake के लिए करता है

brake booster के आधे हिसे में negative preassure होता है और दुसरे हिसे में कुछ नही होता है सिर्फ रोड और स्प्रिंग के अलावा जब हम brake pedal को दबाते है

तो brake pedal में लगी रोड आगे की तरफ जाती है जिसे booster के अंदर एयर चली जाती है जैसे ही booster में एयर जाती है तो डायाफ्राम पर preassure पड़ता है और डायाफ्राम के दूसरी तरफ negative preassure रहता है

एयर preassure negative preassure से ज्यादा होता है और उस preassure के कारण डायाफ्राम आगे की तरफ खिसक जाता है जिसे डायाफ्राम में लगी रोड master cylinder में preassure बनाती है जिसे brake लगती है

जैसे ही हम brake pedal को छोड़ते है तो booster में जो एयर होती है वह बाहर निकल जाती है और brake रोड में स्प्रिंग लगे होते है जो डायाफ्राम को अपनी जगह पर ले आते है इस तरीके से booster कार्य करता है

brake booster खराब होने के लक्ष्ण (symptoms of bad brake booster in hindi)

आपने brake booster के बारे में तो जान लिया है अब हम आपको बताएगे की अगर कभी आपकी कार का brake booster खराब हो जाता है तो क्या लक्ष्ण आपको दिखाई देगा जो इस प्रकार है

(1) . brake pedal हार्ड हो जाएगा

जब आपकी कार का brake booster खराब होगा या उसमे आने वाला preassure नहीं आएगा तो brake pedal बहुत ज्यादा हार्ड हो जाएगा brake नहीं लगेगी

जब आप कार को चलाएगे और जैसे ही आप brake pedal को दबाएगे तो आपको बहुत ज्यादा preassure के साथ pedal को दबाना पड़ेगा उसके बाद भी कार नहीं रुकेगी

आपको एसा लगेगा की brake बहुत हार्ड हो गई है इसलिए अगर brake booster में समस्या आती है या उसमे preassure नहीं आएगा तो brake pedal हार्ड हो जाएगा जो मुख्या लक्ष्ण होता है

क्या brake booster repair किया जा सकता है (Can brake booster be repaired in hindi)

brake booster repair किया जा सकता है या नही यह सवाल अधिकतर लोग पूछते है तो इसका जवाब है की brake booster को repair किया जा सकता है

इसके लिए brake booster को खोलकर बाहर निकाला जाता है सभी brake oil के पाइप को अलग करके उसके बाद brake booster से master cylinder से अलग किया जाता है

फिर brake booster को अलग अलग दो हिसे में खोला जाता है और चेक किया जाता है की डायाफ्राम में समस्या है या कोई valve खराब है या सील लिक है

समस्या को चेक करके खराब पार्ट को बदल दिया जाता है जिसे brake booster ठीक हो जाता है परन्तु इसको लेकर एक सवाल और सुने को मिलता है

क्या brake booster repair करके सही चल जाता है तो इसके लिए हम आपको बता दे की इसकी बारे में कुछ नहीं कहाँ जा सकता है चल भी जाता है और नहीं भी

इसलिए अगर आपकी कार का brake booster खराब होता है तो आप कोशिस करे की आप brake booster को बदलवा ही दे आप second hand brake booster को ले सकते है

जो आपको किसी कबाड़ी से मिल जाता है इसे आपका फायदा होगा अ[पको repair करवाने में जितना खर्चा आएगा उतना brake booster को बदलवाने में आएगा और आपका समय भी बच जाएगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको what is a brake booster in a car इसके बारे में पता चल गया होगा और यह कैसे काम करता है इसकी भी जानकरी मिल गई होगी brake booster अछे brake system के लिए बहुत फायदेमंद अगर आपको brake booster से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

ब्रेक रोटर क्या है ? ब्रेक रोटर खराब क्यों होता है

बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक और माइलेज कम क्यों होती है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या brake booster को repair किया जा सकता है ?

ans . हाँ आप brake booster को repair करवा सकते है |

Q . brake booster खराब होने पर क्या होता है

ans . जब आपकी कार का brake booster खराब होगा तो आपकी कार की brake हार्ड हो जाएगी pedal पर अधिक तेजी से दबाव डालना पड़ेगा |

Categorized in: