r8 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से खांसी के लिए किया जाता है खांसी की समस्या को खत्म करने के लिए r8 medicine बहुत लाभकारी है खांसी को इंग्लिश में cough कहाँ जाता है

जैसा की आपको पता ही होगा की खांसी आज के समय में आम समस्या हो गई है जो कुछ ही दिन में ठीक हो जाती है दवाइयों के इस्तेमाल से परन्तु आपको खांसी को ठीक करने के लिए दवा का इस्तेमाल करना ही पड़ता है

जब किसी व्यक्ति को ठंडी लगती है तो उसे तुरंत खांसी भी होने लगती है इसलिए homeopathic ने खांसी के लिए r8 medicine का निर्माण किया है जो खांसी को जल्दी से ठीक करने में लाभकारी है

अगर खांसी की बात की जाए तो यह कई कारणों से होती है जैसे धुल मिट्टी , फेफड़ो में वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन , सर्दी , अस्थमा , फ्लू , निमोनियां आदि है इसके लिए पहले जांच जरुरी होती है

अगर आपको खांसी की समस्या है तो आप आसानी से r8 medicine का सेवन कर सकते है इसे खांसी की समस्या ठीक हो जाएगी जानते है r8 medicine के बारे में पूरी जानकारी

r8 homeopathic medicine uses in hindi

r8-homeopathic-medicine-uses-in-hindi

r8 homeopathic medicine का इस्तेमाल अलग अलग मामलो में किया जाता है यह medicine मरीज की उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर दी जाती है ताकि मरीज को आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या न हो

इसके साथ ही r8 medicine के इस्तेमाल से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही इस्तेमाल करे आपको r8 medicine का इस्तेमाल खाना खाने से आधे घंटे पहले करना है

आपको r8 medicine को दिन में 4 बार इस्तेमाल करना है और एक बार में आपको इसकी मात्रा 5 ml लेनी है डॉक्टर की सलाह के अनुसार और दवा लेने का माध्यम मुहं

(1) . सेवन कैसे करे

बिमारीखांसी
मात्रा5ml
खाने के बाद या पहलेखाना खाने से आधे घंटे पहले ले
दिन में कितनी बार ले4 बार ले
किसके साथ लेडॉक्टर की सलाह के अनुसार
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
दिन में सिर्फ 4 बार ही इसका इस्तेमाल करे ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करे

benefits of r8 medicine medicine in hindi

r8 medicine का मुख्या फायदा इस प्रकार है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा जानते है 

(1) . खांसी के लिए लाभकारी है

अगर आपको खांसी की समस्या है तो आप r8 medicine का इस्तेमाल कर सकते है आपको फायदा होगा फिर वह खांसी आपकी सुखी हो या बलगम वाली हो आप दोनों ही खांसी में r8 medicine का इस्तेमाल कर सकते है

आपको फायदा होगा इसके साथ ही कुछ लोगो को अस्थमा की समस्या के कारण खांसी की समस्या होती है उसके लिए भी आप r8 medicine का सेवन कर सकते है इसे आपको 1 हफ्ते में आराम मिल जाएगा 

ब्रोंकाइटिस की समस्या में भी आप r8 medicine का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपके अन्दर की ट्यूब्स में इन्फ्लेमेशन हो गया है और इसके कारण अगर खांसी की समस्या हो रही है तो आप r8 medicine का सेवन कर सकते है 

आप r8 homeopathic medicine का इस्तेमाल सभी खांसी में कर सकते है डॉक्टर की सलाह के अनुसार 

side effects of r8 medicine in hindi

r8 medicine खांसी के लिए बहुत लाभकारी है और आप हर प्रकार की खांसी में इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही इसके दुष्प्रभाव के बारे में अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है 

r8 medicine को अगर आप सही मात्रा में लेते हो तो आपको किसी प्रकार का कोई side effects नहीं होगा परन्तु फिर भी अप इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले उसके बाद ही इसका सेवन करे 

precautions of r8 medicine in hindi

अगर आप r8 medicine का सेवन करना चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जिसे आपको कोई समस्या न हो जानते है कुछ सावधानियो के बारे में 

(1) . r8 medicine से एलर्जी है तो न ले 

अगर आपको r8 medicine से किसी प्रकार की एलर्जी है तो आपको r8 medicine का सेवन बिलकुल नहीं करना है इसे आपकी समस्या बढ़ सकती है 

(2) . हार्ट की समस्या है तो r8 medicine न ले 

वैसे तो r8 medicine हार्ट पर असर नहीं डालती है परन्तु अगर आपको हार्ट से जुडी कोई समस्या है तो आपको r8 medicine का सेवन नहीं करना चाहिए 

(3) . शराब के साथ r8 medicine न ले 

अगर आप खांसी की समस्या में r8 medicine ले रहे है तो ध्यान दे की आप शराब या किसी नशीले प्रदार्थ का सेवन बिलकुल भी न करे इसे आपकी खांसी की समस्या बढ़ सकती है `

(4) . खाने के साथ r8 medicine न ले 

देखा गया है की r8 medicine का इस्तेमाल हमेशा खाना खाने से 1 या आधे घंटे पहले किया जाता है इसलिए ध्यान रखे की आप खाने के साथ r8 medicine न ले 

उपर दी गई बातो का ध्यान रखे r8 medicine लेने से पहले 

ingredients of r8 medicine in hindi

r8 medicine के अन्दर अलग अलग medicine मिली हुई है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा 

(1) . बेलाडोना (belladonna)

(2) . ब्रायोनिया अल्बा (bryonia)

(3) . कोकस (coccus cacti)

(4) . कोरालियम रूबरुम (corallium rubrum)

(5) . कप्रम अष्टकम (cuprum aceticum)

(6) . ड्रोसेरा रोटुंडिफोलिया (drosera rotundifolia) 

(7) . स्पोंजिया टोस्टा (spongia tosta)

यह सभी medicine r8 medicine में मिली हुई है और सभी medicine बहुत लाभकारी है 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r8 homeopathic medicine के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको  खांसी की समस्या है तो आप सबसे पहले डॉक्टर से मिले और जाँच करवाए उसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही medicine ले डॉक्टर के कहे अनुसार r8 medicine ले 

related topic 

खांसी के कारण लक्ष्ण प्रकार उपचार

रात में खांसी आने के मुख्या कारण

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रेगनेंसी के दोरान R8 Medicine को ले सकते है ?

ans . प्रेगनेंसी के दोरान R8 Medicine लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले |

q . R8 Medicine लेने से कितने दिन में आराम मिलता है ?

ans . R8 Medicine लेने के बाद आपको कुछ समय में आराम मिलता है और 1 हफ्ते में यह आपको ठीक कर सकती है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: