r25 homeopathic medicine का इस्तेमाल मुख्या रूप से प्रोस्टेट ग्रंथि में सुजन की समस्या के लिए किया जाता है इसके अलावा यह मूत्राशय में संक्रमण , मूत्र में बदबू आना , मूत्र में रक्त आना आदि जैसी समस्या में फायदेमंद है

r25 medicine पुरुषो में प्रोस्टेट ग्रंथि में बढ़ी सुजन को आसानी से कम करने में मदत करती है , प्रोस्टेट ग्रंथि में सुजन की समस्या सबसे जादा बढती उम्र में होती है 50 साल की उम्र के बाद यह समस्या जादा देखि जाती है

प्रोस्टेट हमारे शरीर का एक अंग होता है जो यूरिन के रास्ते के चारो तरफ एक ग्लैंड होता है और यह ग्लैंड उम्र के साथ साथ बढ़ता रहता है जो की एक आम समस्या है जो होती ही है

परन्तु कई बार प्रोस्टेट ग्रंथि में सुजन आने के कारण यह मूत्र के राश्ते को बंद कर देता है जिसके कारण मूत्र बार बार आना , मूत्र में रूकावट होना , मूत्र में जलन होना , मूत्र बूंद बूंद करके आना , मूत्र की धार ना बना जैसी समस्या होने लगती है

एसे में r25 medicine का इस्तेमाल फायदेमंद होता है परन्तु इसके इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है क्युकी प्रोस्टेट में अधिक सुजन होने पर डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी देते है जो आपके लिए सही होता है

Table of Contents

r25 medicine का इस्तेमाल कैसे करे – r25 homeopathic medicine uses in hindi  

r25 medicine का इस्तेमाल उम्र , लिंग , कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है प्रोस्टेट ग्रंथि की सुजन को कम करने के लिए

प्रोस्टेट में सुजन अधिक होने पर डॉक्टर आपको सर्जरी की सलाह दे सकता है इसलिए r25 medicine के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर के पास जाए और जांच करवाए उसके बाद इस मेडिसिन का इस्तेमाल करे

आपको r25 medicine का इस्तेमाल दिन में 4 बार करना है खाना खाने से आधे घंटे पहले आपको इस medicine की जादा से जादा मात्रा सिर्फ 15 ड्रॉप्स थोड़े पानी के साथ लेनी है

r25 medicine के इस्तेमाल के बाद अगर आपके लक्ष्ण कम होते है तो आप इसका इस्तेमाल कम कर दे आप दिन में सिर्फ 3 बार इसका इस्तेमाल करे

बिमारीप्रोस्टेट में सुजन
मात्रा10 से 15 ड्राप
दिन में कितनी बारदिन में 3 बार ले सुबह दोपहर और शाम
खाना खाने के बाद या पहलेखाना खाने के आधे या एक घंटे पहले
किसके साथ लेएक चोथाई कप पानी के साथ ले
सलाहडॉक्टर की सलाह ले
ज्यादा मात्रा में न ले

r25 medicine लेने से पहले आप सोनोग्राफी जरुर करवाए जिसे आपको पका पता चाल जाए प्रोस्टेट में सुजन है या नहीं

r25 medicine के फायदे – benefits of r25 medicine in hindi  

r25 medicine के अलग अलग फायदे है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

(1) . प्रोस्टेट के सुजन को कम करती है

r25 medicine का मुख्या फायदा है यह प्रोस्टेट ग्रंथि में बढ़ रही सुजन को कम करती है और जिसे सुजन से होने वाली समस्या से आराम मिलता है

(2) . मूत्र में रुकावट को ठीक करती है

प्रोस्टेट में सुजन के बाद मरीज को मूत्र त्याग करते समय बहुत अधिक रूकावट का सामना करना पड़ता है जिसके कारण दर्द भी होता हैं मूत्र रुक रुक के आता है एसे में r25 medicine फायदेमंद है यह मूत्र में रुकावट नहीं होने देती है

(3) . मूत्र में जलन को नहीं होने देती है

इस समस्या में मूत्र में जलन होना आम समस्या है परन्तु इसे मरीज को तकलीफ होती है मूत्र करते है जलन का अहसास होता है जिसे मूत्र त्याग करने में समस्या होती है r25 medicine मूत्र में जलन को कम करती है और मूत्र को त्याग करने में मदत करती है

(4) . मूत्र की धार को सही करती है

प्रोस्टेट में सुजन होने के बाद एक समस्या और देखि जाती है मूत्र का बूंद बूंद करके आना जिसके कारण मरीज मूत्र को सही से त्याग नहीं कर पाता है r25 medicine मूत्र की धार को सही करती है जिसे मूत्र बूंद बूंद ना आकर धार के रूप में आता है

(5) . मूत्र से बदबू आने की समस्या को ठीक करती है

मूत्र में बदबू और कई कारणों से आ सकती है प्रोस्टेट में सुजन के बाद भी यह समस्या हो सकती है एसे में आप r25 medicine के इस्तेमाल से मूत्र में बदबू समस्या को ठीक कर सकते है

r25 medicine के नुक्सान – side effects of r25 medicine in hindi  

r25 homeopathic medicine एक आयुवेदिक दवा है जिसके side effect अभी तक देखने को नहीं मिले है इसके इस्तेमाल से आपको कोई समस्या नहीं होगी

परन्तु फिर भी r25 homeopathic medicine लेने से पहले आपको एक बार डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है जिसे आपको आगे चलकर कोई समस्या ना हो

r25 medicine की कुछ सावधानियाँ – precautions of r25 medicine in hindi  

r25 medicine लेने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है

(1) . खटी चीजो का सेवन नहीं करना है

अगर आपके प्रोस्टेट में सुजन है और आप r25 medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको एक बता का ध्यान रखना है की खटी चीजो का सेवन नहीं करना है जैसे की दही आदि इसे आपकी समस्या बढ़ सकती है

(2) . शाम को लिकविड का इस्तेमाल ना करे

एक बता का आपको और ध्यान रखना है की आपको शाम के बाद या शाम के समय किसी भी लिकविड प्रदार्थ का सेवन कम मात्रा में करना है और सोने से पहले तो पानी ना पिए इसे पेशाब आने की समस्या बार बार होती है

(3) . फ़ास्ट फ़ूड और चाय कॉफ़ी का सेवन कम करे

ध्यान रहे अगर आप r25 medicine का इस्तेमाल कर रहे है प्रोस्टेट में सुजन के दोरान तो आपको फ़ास्ट फ़ूड और चाय कॉफ़ी का सेवन बहुत कम करना है क्युकी यह सभी छनकर ब्लेडर में इकठी होती है जिसे ब्लेडर में समस्या होती है जिसे प्रोस्टेट के लक्ष्ण बढ़ते है

(4) . खाना खाने से आधे घंटे पहले या बाद में ही r25 medicine ले

r25 medicine लेते समय आपको यह ध्यान रखना है की आपको r25 medicine खाना खाने से आधे या एक घंटे पहले या खाना खाने से आधे या एक घंटे बाद ही लेनी है , खाना खाने के आधे या एक घंटे बाद लेना सही होता है

r25 medicine की कुछ सामग्री – ingredients of r25 medicine in hindi

r25 medicine में आपकों कुछ सामग्री देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है

(1) . माफिला उमबैल्लाता (chimaphila umbellata)

(2) . कोनियम मेकुलेटम (conium maculatum)

(3) . फेर्रो पिक्रिकम (ferrum picricum)

(4) . परिरा ब्रावा (pareira brava)

(5) . पोपुलस ट्रीमुलोईडस (populus tremuloides)

(6) . पुल्सतिल्ला (pulsatilla)

(7) . सबल सेरुलता (sabal serruata)

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको r25 homeopathic medicine के बारे में पता चल गया होगा जिसे आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है , इसके इस्तेमाल से पहले आपको डॉक्टर के पास जाकर सोनोग्राफी करवाए उसके बाद ही डॉक्टर की सलाह के बाद r25 medicine का सेवन करे

related topic 

पेशाब में जलन होने पर क्या नहीं खाना चाहिए

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या प्रोस्टेट में सर्जरी कराने के बाद फायदा होता है ?

ans . हाँ अगर आप प्रोस्टेट की सर्जरी करा लेते है तो आपको सर्जरी के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और फायदा ही होगा |

Q . क्या R25 medicine का हमारे शरीर के किसी अंग पर कोई बुरा प्रभाव होता है

ans . R25 medicine का हमारे शरीर के किसी अंग पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है |

Q . क्या प्रोस्टेट की सर्जरी करवानी ही पड़ती है ?

ans . नहीं एसा नहीं है अगर आपकी प्रोस्टेट की सुजन दवाइयों से ही कम हो जाती है और सभी लक्ष्ण भी खत्म हो जाते है तो सर्जरी करवाने की जरुरत नहीं है |

Q . अगर R25 Medicine की जादा dose ले ली जाए तो क्या होगा ?

ans . R25 medicine आयुर्वेदिक है और इसके साइड इफ़ेक्ट नहीं है , इसकी जादा dose लेने के बाद समस्या नहीं होती है , आपको इसकी जादा dose का इस्तेमाल नहीं करना है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

Categorized in: