समस्या की बात की जाए तो एक समस्या जो कार में देखि जाती है वह है Power window switch not working जब भी आप window के सीसे को उपर या निचे करते है तो नहीं होता है

आप बटन को उपर या निचे करते रहते है पर power window switch काम नहीं करता है और यह सिर्फ किसी एक कार की समस्या नहीं है यह सभी कार में देखि जाने वाली समस्या है

पहले जितनी भी कार आती थी उनमे window का सिस्टम सिंपल होता था उसमे सीसे को उपर या निचे करने के लिए एक हैंडल का इस्तेमाल किया जाता था

उस हैंडल के द्वारा सीसे को उपर या निचे किया जाता था जिसमे हमारी ताकत भी लगती थी इसके साथ ही इसमें एक समस्या और थी टाईट की सीसा टाईट हो जाता था

इन समस्या को देखकर कंपनी ने Power window switch का इस्तेमाल किया इसमें बिना किसी ताकत के आप window के सीसे को आप उपर निचे कर सकते है और जल्दी से जल्दी

इस सिस्टम में मोटर लगी है जो कार की वायरिंग के साथ जुडी है हम एक बटन की मदत से सीसे को आराम से कण्ट्रोल कर सकते है परन्तु इनमे भी अलग अलग समस्या उत्पन होती है जिसके कारण Power window switch काम नहीं करता है जानते है Power window switch not working के कुछ कारणों के बारे में

7 Power window switch not working

अगर किसी कार की Power window switch काम नहीं करती है तो आप बिना चेक करे नहीं बता सकते है की क्या खराब है क्युकी Power window switch के साथ साथ बहुत से अलग अलग पार्ट लगे होते है जो खराबा हो सकते है इसलिए हम Power window switch काम न करने के कुछ कारण के बारे में आपको बताएगे जो इस प्रकार है

Power window switch not working

(1) . Power window switch खराब होने के कारण

power window काम न करने का सबसे पहला कारण Power window switch खराब होना होता है अधिकतर कार में Power window switch खराब हो जाता है जिसके कारण Power window काम करना बंद कर देती है इसलिए सबसे पहले Power window switch को चेक करे

(2) . Power window motor खराब होने के कारण

Power window में एक motor लगी होती है जो सीसे को उपर और निचे लेकर आने में मदत करती है अगर यह मोटर खराब हो जाती है या उसमे समस्या आ जाती है तो भी Power window switch काम नहीं करेगा आप switch को उपर निचे करते रहोगे पर सीसा नहीं हिलेगा इसलिए मोटर को चेक करे

(3) . relay खराब होने के कारण

Power window switch और motor को कण्ट्रोल करने के लिए एक relay लगी होती है जिसमे से सप्लाई जाती है अगर यह relay खराब हो जाती है या किसी कारण सप्लाई ज्यादा आने के कारण शोर्ट हो जाती है तो भी Power window switch काम करना बंद कर देते है

(4) . फ्यूज खराब होने के कारण

कार में फ्यूज बॉक्स के अंदर एक Power window switch का फ्यूज होता है इस फ्यूज से होते हुए ही करेंट आगे जाता है जब तक यह फ्यूज सही होगा Power window switch काम करेगा परन्तु अगर सप्लाई ज्यादा के कारण फ्यूज खराब हो जाता है तो Power window switch काम नहीं करेगा

(5) . Power window switch की wiring कटी होने के कारण

100 % में से 50 % कार में Power window switch कार्य न करने का कारण Power window switch की wiring कटी होना होता है देखा गया है की कई बार Power window switch की कुछ वायर कट जाती है या चूहे काट देते है जिसके कारण Power window switch काम नहीं करता है

(6) . motor का connector ढीला होने के कारण

Power window switch का काम न करने का एक कारण है motor का connector कई बार हमने खुद देखा है की सब कुछ ठीक होता है सिर्फ Power window switch के मोटर का connector ढीला पड़ जाता है जिसके कारण Power window switch दबाने पर भी मोटर कार्य नहीं करती है

(7) . window मशीन खराब होने के कारण

Power window switch का काम न करने का एक मुख्या कारण है window मशीन यह सीसे में लगी होती है और इस मशीन में कुछ लोहे की वायर लगी होती है अगर यह लोहे की वायर टूट जाती है तो window मशीन काम नहीं करती है Power window switch दबाने पर मोटर तो काम करती है पर window मशीन कार्य नहीं करती है और एसा लगता है की Power window switch काम नहीं कर रहा है

अगर Power window switch काम नहीं कर रहा है तो उपर दिए गए कारणों को चेक करे

swift Power window switch wiring colour code

आपको Power window switch काम न करने के कारणों के बारे में तो पता चल ही गया होगा अब हम आपको swift car के Power window switch की wiring के colour code के बारे में बताएगे

swift कार में right side Power window switch लगा होता है जिसमे चारो window के सीसे का बटन होता है उस पुरे Power window switch में एक ही connector लगा होता है

इस connector को मुख्या दो भागो में बांटा गया है connector के left side में left window का connection है और connector के right side में right window का connection है और बीच में मुख्या सप्लाई होती है

उस connector में अलग अलग colour code की वायर लगी होती है हम आपको उसी colour code के बारे में जानकारी देंगे जो इस प्रकार है

(1) . pin no 2

pin no 2 की वायर green के उपर white colour की wire है और यह wire front left window की wire है

(2) . pin no 3

pin no 3 की wire red के उपर white colour की wire है और यह wire भी front left window की wire है

(3) . pin no 6

pin no 6 की wire पूरी green colour की है और यह front right side के window की wire है

(4) . pin no 7

pin no 7 की wire पूरी red colour की है और यह भी front right side के window की wire है

(5) . pin no 10

pin no 10 की wire green के उपर yellow colour की wire है यह wire rear left side के window की है

(6) . pin no 11

pin no 11 की wire blue के उपर yellow colour की wire है यह wire भी rear left side के window की है

(7) . pin no 16

pin no 16 की wire white के उपर green colour की wire है यह wire rear right side के window की है

(8) . pin no 17

pin no 17 की wire red के उपर black colour की है यह wire भी rear right side के window की है

(9) . pin no 13

pin no 13 की wire white के उपर blue colour की है यह power सप्लाई की वायर है जो बैटरी से आती है

(10) . pin no 15

pin no 15 की wire पूरी black colour की है यह भी power सप्लाई की वायर है जो बैटरी से आती है

यह Power window switch की wiring है जिसे आप आसानी से Power window switch को bypaas करके चेक कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Power window switch not working के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से इस समस्या को चेक कर सकते है एक बता का ध्यान रहे की जब भी Power window switch को bypaas करने से पहले गाडी की Power window switch की wiring डायग्राम को देखे या colour code को देखे अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

How to turn on parking lights 5 cars | parking light क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करे

Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या Power window switch की wiring का colour code एक जैसा होता है सभी कार में ?

ans . नहीं , सभी कार में Power window switch की wiring का colour code अलग अलग होता है |

Q . Power window switch में मुख्या सप्लाई कहाँ से आती है ?

ans . Power window switch में मुख्या सप्लाई बैटरी से आती है और इसके बीच में एक relay और फ्यूज लगा होता है |

Categorized in: