Husqvarna company , हम आपको पहले इस कम्पनी का एक छोटा सा इंट्रो दे कर आपको बता देते है ये कम्पनी काफी पुरानी है और हम ये कह सकते है की ये दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल निर्माताओ मैं से एक है , यह स्वीडिश  ब्रांड है और इसकी उत्पति स्वीडन में हुई थी  | और यह कंपनी सिर्फ बाइक या स्कूटर के साथ साथ गन्स भी आर्मी को देती है , इसका जो लोगो है उसे देख कर भी आप समझ जाओगे |

Husqvarna company

Husqvarna के बारे में हम आपको बता दे इस कंपनी ने अपनी पहली बाइक 1903  में बनाई थी और मार्किट में इस कंपनी को लेकर आये थे| Husqvarna को 100 साला से भी जायदा हो चुके है | Husqvarna  कंपनी ने अपने बाइक के इंजन , सस्पेन्सन , इलेक्ट्रोनिक सिस्टम पर बहुत एक्सपेरिमेंट किये पर इन्होने बाइक की सीट में कोई CHANGE नहीं किया था | 1953 में यह बहुत famous बाइक बनी | लेकिन धीरे धीरे इन बाइक की वैल्यू कम हुई और 1987 में कगिवा जो एक इटेलियन कंपनी है उन्होंने इस कंपनी को खरीद लिया |

और जो उस कंपनी के इंजीनियर थे जिन्होंने अपनी अलग कंपनी बना ली थी जिसका नाम HUSABERG था | लेकिन Husqvarna  ने फिरसे अपनी कंपनी को खरीद लिया था | परन्तु इस कंपनी के फिरसे हालात बदल गए थे और 2007 में इसे BMW कंपनी ने खरीद लिया था |और 2013 में इस कंपनी को KTM कंपनी ने खरीद लिया था |

जानिये Husqvarna बाइक और स्कूटर  के बारे में :-

हम आपको बता दे Husqvarna अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 2013 से काम कर रही है पर Husqvarna ने इसको मार्किट में लोंच नहीं किया था क्युकी उस समय इलेक्ट्रॉनिक बाइक और स्कूटर इतनी famous नहीं थी इसलिए उन्होंने कुछ साल इंतज़ार किया और अब वो अपनी इलेक्ट्रोनिक स्कूटर को लोंच करने वाले है |

|  Husqvarna E-PILEN  2022   में लांच होगी | पर यह एक सवाल है की कोनसे month में |

इस स्कूटर में आपको 4000 w की मोटर मिलेगी | इसकी सीट स्प्लेंडर टाइप की है और इसमें आपको साइड में E- 0.1 देखने को मिलेगा | यह एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर चलेगी | यह स्कूटर SPORT लुक की है और आपको यह बहुत पसंद आएगी |

इसकी बैटरी का अभी कोई अनुमान नहीं लगा है लेकिन इतना माना जा सकता है की इसमें बजाज चेतक स्कूटर की बैटरी होने का अनुमान है | Husqvarna स्कूटर का PRICE 1लाख 20 हजार तक हो सकता है | इसकी स्पीड 80 KM/h होगी |यह एक low voltage स्कूटर होगी , जिसमे आपको 48 वाल्ट OUTPUT देखने को मिलेगा |

अगर इसके फीचर की बात करे तो इसमें आपको राउंड लाइट देखने को मिलेगी , इसके अलावा इसमें राउंड LED रोटर भी लगी होगी | DESIGNE की बात करे तो इसमें लगाए गए body panal में DUAL TOON effect देखे जा सकते है | अगर इसके COLOURकी बात करे तो WHITE और BLACK हो सकता है |

और इसके व्हील पर आपको yellow कलर की धारिया देखने को मिलेगी जिसे इसकी लुक और भी जायदा निखरकर आती है | ब्रेक में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगे | और इसमें TUBELESS tyre होगे | और 12 इंच के ALLOW WHEEL होगे |

यह बहुत जल्द ही लांच होगी और दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर को टकर देगी | इसके DESIGNE को देखने से यह जरुर पता चलता है की यह सबके मन को भाएगी |

आपने देखा की हमने आपको इस कंपनी के बारे में और इस कंपनी के लांच के चार्ट और इसके कुछ फीचर के बारे में आपको बताया है |

अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है | लेकिन हम कह सकते है यह बहुत पुरानी कंपनी है और इनकी सभी बाइक और स्कूटर बहुत अच्छी रही है और Husqvarna की लांच होने वाली स्कूटर भी बहुत अच्छी होगी 

Q . Husqvarna ने अपनी पहली बाइक कब बनाई थी ?

ans . Husqvarna ने अपनी पहली बाइक 1903 में बनाई थी |

Q . इस स्कूटर में कितने पॉवर की बैटरी होगी ?

ans . इस स्कूटर में आपको 4000 w की बैटरी देखने को मिल जायेगी |

Q . इस कंपनी को कितने साल हो गए है ?

ans . इस कंपनी को 100 साल से जादा हो गए है |

Q . इस कंपनी की बाइक केसी है ?

ans , इस कंपनी की बाइक बहुत अच्छी है और डिजाइन बहुत अच्छा है बाइक का |