Table of Contents

fog light क्या है (what is fog light in hindi) आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे fog light का इस्तेमाल सभी कारो में किया जाता है फिर वह कोई छोटी कार हो या बड़ी कार हो सभी में fog light लगी होती है

fog light मुख्या रूप से bumper में head light के निचे दोनों तरफ लगी होती है यह छोटी छोटी सी होती है और इसके पीछे दो वायर का कनेक्टर लगा होता है जिसे यह चलती है

fog light का इस्तेमाल धुंध / कोहरे को हटाने के लिए किया जाता है जिसे सामने चल रही गाडी का पता चल जाए और दुर्घटना न हो सर्दी के मोष्म में fog light का इस्तेमाल किया जाता है

अब अधिकतर कार की head light में hid लगी आ रही है यह बहुत लाभकारी है परन्तु नुक्सानदायक भी है क्युकी hid से सामने से आ रहे व्यक्ति को कुछ दिखाई नहीं देता है

और इसी प्रकार बहुत से व्यक्ति fog light में भी hid ट्यूब का इस्तेमाल करते है ताकि सामने अछे से सब दिखाई दे परन्तु कई बार hid का भी फायदा नहीं होता है

और हमे दोबारा से yellow colour की fog light ट्यूब का ही इस्तेमाल करना पड़ता है जो की कंपनी भी देती है इसलिए एक बात का और ध्यान रखे की जो fog light कंपनी ने दी है उसी का इस्तेमाल करे

fog light क्या है (what is fog light in hindi)

fog light क्या है

fog light का इस्तेमाल सर्दी के मोष्म में धुंध और कोहरे को हटाने के लिए किया जाता है जैसा की आपने देखा होगा सर्दी के मोष्म में बहुत अधिक धुंध आ जाती है

आगे कुछ दिखाई नहीं देता है कार को चलाने में भी डर लगता है क्युकी काई बार आगे न दिखने के कारण दुर्घटना हो जाती है उसके लिए कंपनी ने fog light दी है

इसके इस्तेमाल से सामने आ रहा कोहरा हट जाता है और हमे आगे दिखाई देने लगता है और इसके साथ आपको head light का भी इस्तेमाल करना पड़ता है

fog light प्लास्टिक की गोल light होती है इसके पिच्छे की तरफ एक ट्यूब लगती है जिसका डिजाइन गाडी और कंपनी के अनुसार होता है

fog light ट्यूब के पीछे ही दो वायर का कनेक्टर लगा होता है जिसे इसे signal मिलता है इन वायर में एक वायर पॉजिटिव होती है और दूसरी नेगिटिव होती है

fog light bumper में 3 या 4 बोल्ड की मदत से लगी होती है और इसको on करने के लिए cabin में बटन दिया गया है जहाँ से आप आसानी से fog light को ऑन ऑफ़ कर सकते है

fog light का इस्तेमाल कैसे करे (how to use fog light in hindi)

fog light क्या है यह सभी लोगो को पता होता है पर fog light का इस्तेमाल कब और कैसे करना है यह बहुत कम व्यक्ति को पता होता है आज हम आपको बताएगे

धुंध में हमारी कार की head light हमारे लिए नुक्सानदायक होती है क्युकी जब हम head light को ऑन करते है और साथ ही fog light को on करते है तो आगे कुछ दिखाई नहीं देता है

क्युकी head light की रौशनी वापिस सीसे पर पड़ती है और fog light की रौशनी को खत्म करती है इसके लिए हम आपको fog light जनाने का सही तरीका बताते है

जब भी आप धुंध में कार को चलाए और आगे कुछ दिखाई न दे तो आपको सबसे पहले अपनी कार में head light को बंद कर देना है और सिर्फ parking bulb को on रखना है

और उसके बाद आपको fog light को on कर देना है इसे आपकी fog light धुंध को हटा देगी और आगे सब कुछ दिखाई देगा क्युकी उस समय head light बंद होगी जिसे रौशनी वापिस नहीं आएगी

बहुत से व्यक्ति क मन में सवाल भी आता है की fog light निचे की तरफ ही क्यों लगी होती है fog light इसलिए निचे की तरफ लगी होती है ताकि हम रोड को सही तरह से देख पाए

fog light में होने वाली समस्या (fog light problem in hindi)

fog light में आपको कुछ समस्या देखने को मिलती कुछ लोगो की कार की fog light बंद हो जाती है एसे में क्या खराब है हम आपको इसके बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

(1) . fog light ट्यूब खराब हो जाना

fog light सबसे पहली समस्या fog light ट्यूब का खराब हो जाना होता है और भी fog light बंद होती है तो सबसे बड़ा कारण fog light ट्यूब खराब हो जाना ही होता है इसलिए fog light ट्यूब को चेक करे

(2) . fog light की वायर का कट जाना

fog light बंद होने का दूसरा बड़ा कारण जो देखा जाता है fog light की वायर कट जाना fog light में दो वायर लगी होती है कई बार इनमे से एक वायर कट जाती है और fog light बंद हो जाती है

(3) . fog light का कनेक्टर खराब हो जाना

fog light बंद होने का तीसरा कारण होता है fog light ट्यूब का कनेक्टर खराब हो जाना कई बार fog light ट्यूब और fog light की वायर सही होती है पर fog light का कनेक्टर खराब हो जाता है

(4) . fog light का ही खराब हो जाना

चोथा कारण होता है fog light खराब होने का fog light ही खराब हो जाना कई बार fog light का सीसा डल पड़ जाता है जिसके कारण आगे कुछ दिखाई नहीं देता है

यह चार मुख्या कारण है जिसके कारण fog light बंद होती है और आप इन कारणों को चेक करके fog light को सही कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको fog light क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी सर्दी के मोष्म में जब भी आप कार को चलाए तो fog light का इस्तेमाल करे अगर fog light से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

कार हीटर क्या होता है | recirulation button को कब ऑन और ऑफ़ करे

fan belt क्या है | symptoms of bad fan belt

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . fog light का इस्तेमाल कब करना सही होता है ?

ans . सर्दी के मोश्म में या जब आपको रात के समय गढ़े न दिखाई दे तब आप fog light का इस्तेमाल सकते है |

Q . क्या fog light में HID ट्यूब लगवाकर फायदा होता है ?

ans . इसका जवाब हाँ भी है और न भी वह आप पर निर्भर करता है |

Categorized in: