आज हम आपको car ac compressure problem के बारे में बताएगे कार का ac trip क्यों मारता है इस सवाल का जवाब तो आपको पता होना जरुरी है क्युकी यह समस्या कार ac की समान्य समस्या है जो अधिकतर कारो में हो जाती है

इस समस्या में जब आप कार को चला रहे होते है और जब आप कार का ac चालु करते है तो ac ट्रिप मारता है मतलब बंद होता है फिर चालू होता है बार बार बंद और चालु होता है

यह समस्या अभी तक बहुत सी कार में देखि गई है इस समस्या के बहुत से कारण होते है क्युकी कार के ac में बहुत से अलग अलग पार्ट लगे होते है जो अपना अपना कार्य करते है

ac compressor gas को सप्लाई करने का कार्य करता है और preassure बनाए रखने का कार्य करता है और इसके खराब होने से कार का ac नहीं चल पाता है और इसमें एक क्लच लगा होता है जिसे यह चलता है

अब जानते है की कार ac compressor ट्रिप क्यों मारता है इसके अलग अलग कारणों आपको देखने को मिलते है जो इस प्रकार है

6 car ac compressure problem ( कार का ac trip क्यों मारता है )

ac कार के लिए बहुत जादा जरुरी होता है जादातर गर्मी के मोश्म में इसके साथ ही जानते है कार ac compressor ट्रिप क्यों मारता है जो इस प्रकार है

car ac compressure problem

(1) . ac compressor की coil खराब होने के कारण

कार ac compressor ट्रिप क्यों मारता है इसका एक सबसे मुख्या कारण जो अधिकतर कारो में देखा जाता है वह है ac compressor की coil के खराब होने के कारण यह coil ac compressor में ही लगी होती है और compressor को चलाने का काम करती है इसी में 12 volt का current आता है अगर यह खराब हो जाती है तो ac compressor बार बार ट्रिप मारता है

(2) . ac gas ज्यादा होने के कारण

ac gas का बराबर मात्रा में होना बहुत जरुरी होता है अगर कोई ac gas ज्यादा मात्रा में डाल देता है तो भी ac compressor बार बार ट्रिप मारता है और इसी के साथ ac की cooling बिलकुल कम हो जाती है कार अंदर से बिलकुल भी ठंडी नहीं हो पाती है इसलिए जरुरी है की गेस की मात्रा को चेक किया जाए

(3) . ac gas कम होने के कारण

कार ac compressor ट्रिप क्यों मारता है इसका एक मुख्या कारण है ac की gas का कम होना कई बार आपने देखा होगा की जब आपकी कार में ac की cooling कम हो जाती है एसा ac की gas कम होने के कारण होता है परन्तु इसी के साथ जब ac gas कम होती है तो ac compressor ट्रिप मारने लगता है और यह मुख्या कारण होता है

(4) . इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी खराब होने के कारण

सभी पेट्रोल कार में थ्रोटल बॉडी लगी होती है परन्तु कई कारो में इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी लगी होती है और इसी के अन्दर ac के कुछ point दिए होते है जब ac on होता है तो accelerator थोड़ी बढ़ जाती है अगर इस इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी के point खराब हो जाते है तो ac on करने पर accelerator नहीं बढती है साथ ही ac compressor ट्रिप मारने लगता है

(5) . ac compressor में समस्या होने के कारण

कार ac compressor ट्रिप क्यों मारता है इसका एक कारण जो देखने को मिलता है वह है ac के compressor में समस्या का होना मतलब या तो compressor अन्दर से काला हो जाना या अंदर से जाम होना जिसके कारण ac compressor ट्रिप मारता है और कार का ac बार बार बंद होता है

(6) . ac के बटन में समस्या होने के कारण

एक कारण जो ac compressor के ट्रिप मारने का देखा गया है वह है ac बटन का खराब होना यह बटन एकदम से खराब नहीं होता है परन्तु कई बार अगर पानी लग जाए या किसी कारण शोर्ट हो जाता है तो ac compressor ट्रिप मारता है और ac बंद और चालू होता है बार बार इसलिए बटन को जरुर चेक करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको पता चल गया होगा की car ac compressure problem के बारे में अगर आपको कार ac से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे इसी के साथ अगर आपको कार से जुडी या बाइक से जुडी कोई समस्या है तो और आर्टिकल पढ़ सकते है

related topic

कार का ac कैसे काम करता है | Working principle of car air conditioning system in hindi

chevrolet spark car ac cut off problem कार में ac cut off होने का क्या कारण होता है

CAR AC PROBLEM क्यों होती है कार एसी की समस्या जाने | car ac cooling problem hindi

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या हर सीजन में ac gas को बदल देना चाहिए ?

ans . हाँ अगर हो सके तो हर गर्मी के सीजन पर ac gas को बदल देना चाहिए |

Q . कोंसे नंबर पर ac को चलाना सही होता है ?

ans . अगर आप दुसरे नंबर पर ac को चलाते है तो आपको बहुत फायदा होता है और cooling भी अछि होती है |