हमारी जिन्दगी हमारी फैसले पर बनी हुई है हम क्या फैसला लेते है और क्या फैसला सही है इसका पता करना बहुत ज्यदा मुश्किल होता है क्युकी हम भविष्य नही देख सकते है इसलिए हमे नही पता की हमारा कौन सा फैसला सही होने वाला है पर कुछ संकेत होते है जिन्हें आप महसूस कर के पता कर सकते है की कौन सा फैसला सही हो सकता है

आखिर सही फैसला कैसे ले

आपको सही फैसला लेने के लिए कुछ टिप्स है जो आपको फोलो करना होगा

आप एक कॉपी और पैन को उठा लो , आप ने पिछले साल क्या क्या अच्छा किया और क्या क्या बुरा किया ये सभी लिस्ट को तैयार कर लो और आप उस फैसले को भी लिख लो जो आपको करना है पिछले साल आप ने कौन कौन सा फैसला लिया है जो सही हुआ है और कौन सा गलत है हुआ है  उसकी लिस्ट बना ले

ये भी पढ़े5 गलत संगत छुड़ाने के उपाय सिंपल और आसान

आपके इस फैसले से क्या क्या सही हो सकता है और क्या गलत हो सकता है आप पॉजिटिव और नेगेटिव बातो को लिखे फिर आप अपने जैसे लोगो को इस फैसले के बारे मैं सलाह ले आप कुछ भी कह के उन से पूछ सकते है आपको ये नही बताना है की ये फैसला मैं लेने वाला हु

और फिर आप उस फैसले से जुडी अच्छी और गलत बातो को लिखे फिर देखे की उस फैसले से जुडी कितनी बाते पॉजिटिव मैं आ रही है और कितनी बाते नेगेटिव  मैं आ रही है आप उस हिसाब से फैसला ले सकते है

हां कुछ फैसले हमे जल्द बाजी मैं लेने होते है उस मैं आपके पास टाइम नही होता की हम इन सभी बातो के बारे मैं सोचे पर हमे अपने दिमाग मैं उस फैसले की एक फिल्म बना लेना है की इससे क्या होने वाला है जिससे आप उस हिसाब से तैयारी करे

हां आप कभी भी गुस्से मैं कोई फैसला ना ले क्युकी वो ज्यदातर गलत फैसला साबित होता है आप भावनाओ मैं जब हो तब फैसला ना ले जब आप ज्यदा खुश को तब फैसला नही लेना चाहिए  आप जब नार्मल हो तब कोई भी फैसला ले

निष्कर्ष -सही फैसला कैसे ले इस बारे मैं ये कुछ टिप्स थे आप अपने हिसाब से अलग से टिप्स को बना सकते है जो आपके हिसाब से सही हो