पीजीआई चंडीगढ़ का नाम सुना है नही सुना है तो हम आपको पूरी जानकरी देगे PGI CHANDIGARH का पूरा नाम है Post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh  सेण्टर ये इंडिया का एडवांस technology का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपको डॉक्टर बनना है तो यहा से बेहतर मेडिकल एजुकेशन कही नही है

हम आज इसमें इलाज कैसे करा सकते है आप यह पर किसी भी तरह का इलाज करवा सकते है आपको यह पर अगर पहली बार आ रहे है तो आपको थोड़ी दिक्कत होगी  आपको समझ नही आयेगा आपको करना क्या है

PGI चंडीगढ़ आने के लिए आपको क्या करना होगा

आप चंडीगढ़ बस या ट्रेन से आ सकते चंडीगढ़ आने पर आपको बस ये कहना है मुझे PGI चंडीगढ़ जाना है आपको रास्ता मिल जायेगा

हां आपको इलाज़ के लिए कुछ टिप्स है

आपको यहा पर जल्दी आना होगा सुबह 4 या 5 बजे

आपको आते ही न्यू OPD पर जाना है

आपको एक प्री रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है उसमे आपको अपने बारे मैं डिटेल देनी होगी

और लायन मैं खड़ा होना होगा और अपनी बारी  का इन्तेजार करना होगा

आपको पर्ची मिलने के बाद अपने डॉक्टर से मिलने के लिए फ्लोर पर जाना होगा और अपनी पर्ची जमा कराना होगा और अपनी बारी का इन्तेजार करना होगा

आपको हार्ड की प्रॉब्लम है तो आप डायरेक्ट नही जा सकते आप पहले न्यू OPD से डॉक्टर रेफर करने के बाद हार्ड वाली बिल्डिंग मैं जाकर वहा पर पर्ची बना कर आप दिखा सकते है

यह पर हर काम के लिए अलग अलग बिल्डिंग है आपको यहा  आने के बाद खुद पता चल जायेगा फिर भी हम आपको फ्लोर की जानकारी दे देते है 

NEW OPD रजिस्ट्रेशन काउंटर का स्थान 

डिपार्टमेंटलेवल/ फ्लोरकाउंटर नंबर
मेडिकल /सर्जिकल विभाग112-16
न्यूरोलॉजी/न्यूरोसर्जरी17,8
स्पेशल क्लिनिक नया15,6
फिजियोथेरेपी123
रिपोर्ट काउंटर for मेडिकल /सर्जिकल /न्यूरोलॉजी/न्यूरोसर्जरी13,4
हड्डी रोग विभाग /ओर्थोपेडिक्स227
OBSTETRICS & GYNAECOLOGY228
स्पेशल क्लिनिक (पुराना )329
मूत्रविज्ञानं /नेफ्रोलोजी (रीनल)चेस्ट क्लिनिक330/31
ENDOCRINOLOGY/लीवर(जिगर ) क्लिनिक432
नाक कान गला /प्लास्टिक सर्जरी /PAC433
चर्म रोग विभाग(डर्मेटोलॉजी ) /पेन क्लिनिक536

पीजीआई चंडीगढ़ ओपीडी शेड्यूल कैसे देखे

NEW OPD पीजीअई चंडीगढ़ मैं सुबह 10 बजे तक ही पर्ची काटी जाती है और जितनी रजिस्ट्रेशन हो जाता है वो डॉक्टर को दिखा सकते है सही और अच्छी जानकारी के लिए आप PGI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए या पीजीआई चंडीगढ़ ओपीडी शेड्यूल पर जाये

पीजीआई चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे -PGIMER Online Appointment for Old patients भी करे

आपको हमारे दिए हुए कुछ ही स्टेप को फॉलो करना होगा

1- LOG ON TO PGIMER.EDU.IN -आपको इस वेबसाइट पर जाना है

2- SELECT ONLINE REGISTRATION -आपके सेलेक्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर जाना है 3-अगर आपके पास CR (सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नंबर) नंबर है तो वो भरेगे और नही है तो NO करके प्रोसेस करेगे अगर आप पुराने मरीज है तो अपना CR नंबर को जरुर डाले

4 . FILL ONLINE DETAILS AND REGISTRATION COMPLETE – आपको अपनी डिटेल पूरी भरनी है जो पूछा गया है

नोट – जब आप ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है उस टाइम से लेकर आपका ये रजिस्ट्रेशन 30 दिन तक VALID होगा अधिक जानकरी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए

NEW OPD PGI Report को कैसे निकाले या देखे

आपको रिपोर्ट के लिए इन स्टेप को फॉलो करना है आपको इस वेबसाइट पर जाना है

New OPD PGI की रिपोर्ट के लिए (ये रिपोर्ट आप 30 दिन तक ही देख सकते हैयहा पर विजिट करे
आपको और रिपोर्ट के लिए यहा पर जाएORS.GOV.IN
PGI HELPLINE NUMBER के लिएपीडीऍफ़

 

NOTE-अगर आप ऑफिसियल जानकारी चाहते है तो आप pgi चंडीगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ये सिर्फ इनफार्मेशन के लिए है 

Categorized in: