आज हम आपसे बात करेगे how to check engine oil level in car के बारे में आज के समय में हर घर में एक कार है फिर वह कार छोटी है या बड़ी सभी के पास है

और अधिकतर लोग सिर्फ कार को चलाने में ध्यान रखते है बहुत ही कम व्यक्ति एसे होते है जो अपनी कार को कही जाने से पहले चेक करते है

अगर आपके पास कार है तो जरुरी है की आप समय अनुसार सभी चीजो को चेक करे उनमे से एक है engine oil जो समय अनुसार बदलवाना और चेक करना जरुरी होता है

जैसे ही आप कही लम्बे सफर पे जाते है तो कार का engine oil चेक करना जरुरी होता है चलने से पहले परन्तु कुछ लोगो को engine oil चेक करना नहीं आता है

इसलिए आज हम आपको बताएगे how to check engine oil level in car , engine oil कार के लिए बहुत जरूरी होता है engine oil के कारण ही आपकी कार चल रही है

अगर आप किसी दिन बिना engine oil चेक किए बिना कार को लेकर चलने लगते है और अगर engine oil कम हो या ना हो तो कार का इंजन सीज हो जाता है इसलिए engine oil लेवल चेक करना जरुरी है 

how to check engine oil level in car

कार का engine oil आप आसानी से चेक कर सकते है इसलिए आज हम आपको step by step बताएगे जो इस प्रकार है 

step . 1 

सबसे सही समय कार के engine oil को check करने का सुबहे के समय होता है इसलिए जब भी आप engine oil चेक करे तो सुबहे के समय चेक करे क्युकी उस समय engine oil एक ही जगह होता है

और आपको engine oil की जानकारी सही मिलेगी पूरा है या कम अगर आप कार चलाने के बाद आयल  check करते है तो आपको अछे से पता नहीं चल पाएगा क्युकी आयल इंजन के अलग अलग पार्ट्स में होता है  

step . 2 

how to check engine oil level in car

engine oil को check करने के लिए सबसे पहले कार का बोनट खोले और engine oil की गेज बाहर निकाले और उस पर लगे engine oil को कपडे से साफ़ कर ले 

step . 3 

step . 3 

गेज को साफ करने के बाद आपको गेज पर दो बिंदु के निसान देखने को मिलेगे पहला बिदु कम engine oil को बतात्ता है और दूसरा बिंदु फुल engine oil बताती है

step . 4 

step . 4 

उन बिंदु को देखने के बाद और गेज साफ़ करने के बाद आपको गेज वापिस लगानी है जहा से निकाली थी और कुछ सेकंड रुक कर फिर बाहर निकालनी है और आयल लेवल check करना है

step . 5 

अगर engine oil  पहले बिंदु के निसान पर है तो engine oil कम है और अगर engine oil दुसरे बिंदु के निसान पर है तो आपका engine oil ठीक है पूरा है

step . 6 

इंजन आयल हमेशा दूसरी बिंदु पर होना चाहिए अगर पहले बिंदु पर engine oil होगा तो आपको engine oil को पूरा करना होगा दुसरे बिंदु तक जब engine oil चेक हो जाए तो गेज को वापिस लगा दे और बोनट बंद कर दे

आप ज्यादा कोशिस यही करे की आप engine oil सुबहे के समय ही चेक करे ताकि आपको engine oil की सही जानकारी मिले 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको how to check engine oil level in car के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से अपनी कार का engine oil लेवल चेक कर सकते है , अगर आपको इंजन आयल से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

what causes oil to get in air filter क्यों जाता है एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जानिए

low engine oil pressure warning light | आयल प्रेसर वार्निंग लाइट क्या है

symptoms of bad engine oil car-खराब इंजन आयल के लक्षण

ऑयल सील क्या होती है इसका क्या काम होता है | how to work oil seal in hindi car AND bike

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . इंजन आयल कम होने से क्या होगा ?

ans . इंजन में आयल कम होने के कारण इंजन के अन्दर से पार्ट जल्दी घिसने लगेगे जिसे इंजन जल्दी खराब होगा |

Q . इंजन में कितनी मात्रा में आयल होना चाहिए ?

ans . सभी कार में इंजन आयल अलग अलग मात्रा में डलता है अधिकतर कार में 2.50 लिटर इंजन आयल डलता है |

Categorized in: