क्या आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल कैसे बदलें इसके बारे में पता है अगर नहीं तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे
जब भी किसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार की बात आती है तो मन में थोडा डर उत्पन होता है क्युकी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार में बहुत ज्यादा समय और सिस्टम लगे होते है
जिसके बारे में बहुत से मैकेनिक को पता नहीं होता है उसी जगह मैन्युअल गियरबॉक्स को आप आसानी से खोल लेते है उसके आयल को भी बदल देते है कोई समस्या नहीं होती है न ही स्कैन की जरूरत होती है
उसी जगह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आयल को बदलने के लिए तरीका थोडा अलग होता है और इसका आयल भी बहुत ज्यादा महंगा आता है 1 लिटर 1400 से लेकर 1800 रूपये तक आता है
और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आयल को बदलने में समय लगता है और आयल बर्बाद भी होता है कुछ कारण में कार को स्कैन भी करना पड़ता है परन्तु समस्या तब आती है जब आप कार की सर्विस करते है और कार मालिक गियर बॉक्स आयल बदलने के लिए आप बोल दे
उस समय में अगर आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बारे में बिलकुल नहीं पता होता है तो समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए आज हम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आयल कैसे बदले इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल कैसे बदलें हुंडई क्रेटा
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल को बदलना भी आसान ही है आपको बस थोड़े ध्यान की जरूरत होती है आप जिस प्रकार मैन्युअल गियर बॉक्स आयल को बदलते है उसी प्रकार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल को बदलना होता है
(1) . एयर फ़िल्टर को निकाल ले
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल को बदलने के लिए आपको एयर फ़िल्टर बॉक्स को पूरी तरह से बाहर निकाल लेना है क्युकी एयर फ़िल्टर बॉक्स के निचे ही आयल डालने का बोल्ड लगा हुआ है एयर फ़िल्टर को निकाल लेने के बाद आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के प्लास्टिक चैम्बर के उपर बोल्ड दिखाई देगा उस बोल्ड को आप गोटी के साथ या मैन्युअल गियर बॉक्स बोल्ड खोलने वाली गोटी के साथ खोल सकते है
(2) . आयल के दोनों बोल्ड को खोल दे
एयर फ़िल्टर को निकाल देने के बाद आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल के बोल्ड को उपर की तरफ से खोलना है उसके बाद आपको कार को जैक पर उठाना है और आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के निचे एक 24 नंबर का बोल्ड दिखाई देगा उसको आराम से खोलना है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल को निकाल लेना है
(3) . आयल बोल्ड को लगा दे
जब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल पूरी तरह से निकल जाए तो आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के निचे लगे 24 नंबर के बोल्ड को लगा देना है बोल्ड को लगाने से पहले उसकी वार्सल को जरुर चेक कर ले उसके बाद बोल्ड को लगाए अब आपको एक बात का ध्यान रखना है
अगर आपकी कार एक लाख किलोमीटर से ज्यादा चल गयी है और गियर आयल अभी तक नहीं बदला गया है या फिर जब से कार ली है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल नहीं बदला गया है तो उस केस में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को साफ़ करने की जरूरत पड़ सकती है
इसके लिए आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में न्यू आयल को डालना होगा और कार को 30 से 40 मिनट स्टार्ट करके छोड़ देना है उसके बाद उस गियर आयल को निकाल देना है एसा करने से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अंदर जितनी डस्ट होगी वह निकल जाएगी जब आयल का रंग लाला हो जाएगा तो समझ जाए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन साफ़ हो गया है
(4) . ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आयल को डाले
अगर कार कम चली है तो आप सीधा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल डाल सकते है उसके लिए आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के उपर एक प्लास्टिक का बोल्ड लगा दिखाई देगा उसको खोल लेना है और उसके अंदर 6 से 7 लिटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल को डालना है
उसके बाद कार को स्टार्ट करना है और साथ में आपको गियर को आराम से लगाकर चेक करते रहना है उसके बाद आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चैम्बर के उपर एक प्लास्टिक बोल्ड / डॉट दिखाई देगी आपको उसे आराम से खोलना है जब आप उसे खोलेगे तो उसमे से गियर आयल निकलेगा
उस गियर आयल को निकलने देना है जब तक वह टपकने न लगे जब आपको लगता है की गियर आयल गिरना कम हो गया है तो बोल्ड को लगा देना है एसा इसलिए किया जाता है ताकि जो फ़ालतू गियर आयल हो वो निकल जाए इस प्रकार गियर आयल पूरा हो जाएगा आप कार को चलाकर चेक कर सकते है
एक बात का ध्यान रखे की अगर आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के बारे में बिलकुल नहीं पता है तो आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल को बदलने से पहले उसके बारे में सलाह ले ताकि कोई अन्य समस्या न हो क्युकी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल बहुत महंगा होता है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑयल कैसे बदलें इसके बारे में पता चल गया होगा हमने जो आपको बताया है उसे आपको एक आइडिया मिल जाएगा जिसे आपको कोई समस्या नहीं होगी इसमें आपको बस थोडा ध्यान रखना पड़ता है अगर आपको कोई समस्या होती है तो आप कमेंट कर सकते है
Comments