Table of Contents
बिना चाबी के बाइक स्टार्ट कैसे करें
कंपनी ने key सिस्टम बाइक के safety के लिए दिया है यह बाइक में current की सप्लाई को चालू करता है अगर आप key बंद रखते हो तो आप बाइक को स्टार्ट नहीं कर पाओगे लेकिन key on करते है हाफ किक या सेल्फ लगाते ही बाइक स्टार्ट हो जाती है इसलिए यह current की सप्लाई को आगे भेजने के काम करता है जो लॉक होता है वह बाइक को स्टार्ट तो करता ही है उसके साथ ही हैंडल लॉक करने के भी काम अता है इसलिए यह बाइक के लिए बहुत फायदेमंद हैबिना चाबी के बाइक स्टार्ट कैसे करें start bike without key hindi
बिना चाबी के बाइक स्टार्ट कैसे करें जानते है कुछ ही स्टेप मेंstep . 1
सबसे पहले आपको बाइक को बड़े स्टैंड पर खड़ा कर लेना है उसके बाद आपको अपनी बाइक का हैंडल लॉक खोल लेना हैstep . 2
फिर आपको हैंडल को एक साइड मोड़कर लॉक की वायरिंग को निकाल लेना है लॉक की वायरिंग में दो ग्रिप जुड़े हते है जिसे male female कहते है उसे अलग कर लेना है ये भी पढ़े –बाइक धुआं क्यों देती है जाने मैकनिक क्या कहते हैstep . 3
फिर आपको एक छोटी वायर का टुकड़ा लेना है और जो wiring में से ग्रिप आ रहा है उसके दोनों तारो में वह वायर लगा देनी है और लॉक के ग्रिप को उसके साथ कनेक्ट करना है जिस ग्रिप में आपने वायर का टुकड़ा लगाया हैstep . 4
ग्रिप को लगाते ही आपकी old मॉडल की bike बिना चाबी के स्टार्ट हो जाएगी आपको बाइक गियर में डालकर बंद करनी पड़ेगी और जैसे ही आप wire का टुकड़ा निकाल दोगे बाइक पहले जैसी हो जाएगी ये भी पढ़े –bike mileage मोटरसाइकिल का एवरेज कैसे सेट करें 2021 | bike mileage setting in hindisplendor bike lock set price क्या है
स्प्लेंडर का पूरा लॉक सेट 450 रूपये में जो Uno minda कम्पनी का आता है यह बहुत अच्छा लॉक सेट है उसके बाद एक 250 रूपये का आता है मीडियम और फिर आता है देसी जो 150 रूपये का मिल जाता हैनिष्कर्ष
आशा करते है की आपको बिना चाबी के बाइक स्टार्ट कैसे करें इसके बारे में पता चल गया होगा ध्यान रहे जैसे ही आप किसी दूकान पर पहुच जाते है तो अपनी बाइक की चाबी को दोबारा बनवा ले या लॉक सेट दूसरा change करवा दे अगर आपको कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगेrelated topic
bs6 bike not starting | अगर बंद हो गई है bs6 bike तो एसे करे स्टार्ट बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे |जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . स्प्लेंडर का लॉक सेट कितने का होता है ?
Ans . स्प्लेंडर का लॉक सेट Orginal 450 रूपये का आता है और देसी सेट 150 का आता है |
Q . क्या लॉक की चाभी दोबारा बनाई जा सकती है ?
Ans . हां लॉक की चाभी आसानी से बनाई जा सकती है |
Q . लॉक का काम क्या होता है ?
Ans . यह बाइक की Safty के लिए और बाइक को स्टार्ट करने में मदत मिलती है |
Q . क्या सभी बाइक को बिना key के स्टार्ट कर सकते है ?
Ans . हां सभी बाइक को Key के बिना भी स्टार्ट किया जा सकता है |
Comments