Table of Contents

अधिकतर लोगो का सवाल होता है की कार वाइब्रेशन क्यों करती है कार में vibrating की समस्या अधिकतर लोगो इस समस्या से परेशान है नई कार हो या पुरानी सभी कार में vibrating की समस्या आपको देखने को मिल जाएगी

low speed हो या high speed एक न एक बार vibrating की समस्या आपकी कार में होती ही है कुछ लोगो का कहना होता है उनकी कार high स्पीड में vibrating करती है

और कुछ लोगो का कहना होता है की low speed में vibrating करती है लेकिन हम आपको बता दे अगर आपकी कार में कोई समस्या है तो ही आपकी कार vibrating करती है low स्पीड हो या high स्पीड

और यह समस्या Suzuki alto , wegnor , alto k 10 , Chevrolet beat , Mercedes Benz , Hyundai Verna , i 20 , i 10 , swift , brezza etc सभी कारो में देखि जाती है

और इस समस्या का SOLUTION भी सभी कारो में एक जैसा ही होता है क्यों होती है कार में vibration की समस्या जानिए कुछ बड़े कारण

कार वाइब्रेशन क्यों करती है

car vibrating करने के बहुत से कारण होते है आज हम आपको उन्ही कारणों के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

कार-वाइब्रेशन-क्यों-करती-है

(1) . इंजन में missing होने की वजह से 

कार में vibrating होने का सबसे बड़ा कारण होता है इंजन में missing या misfiring का होना जब आपकी कार में missing होती है तो आपका इंजन सही से वर्क नहीं करता

जिसके कारण इंजन vibrating करता है और पूरी कार में vibrating होनी शरू हो जाती है और missing कई कारणों से होती है प्लग का खराब होना , थ्रोटल बॉडी में समस्या होना , पेट्रोल या diesel का सही से ना आना , किसी वायर का कट जाना

इसलिए अगर आपको लगता है की आपकी कार में vibrating की समस्या है तो बोनट खोलकर इंजन की missing एक बार जरुर चेक करे

(2) . excel खराब होने के वजह से

दूसरा बड़ा कारण है vibrating का excel का खराब हो जाना आपने देखा होगा जब आपकी कार के excel खराब होते है तो जब आप steering मोड़ते है तो कट कट की आवाज आती है

लेकिन जब यह excel खराब होते है तो आवाज के साथ साथ vibrating की समस्या भी होने लगती है और आपको पता नहीं चल पाता क्युकी एक्सेल engine के गियर बॉक्स के साथ जुड़े होते है

और जब excel ख़राब होते है तो उसके वजह से इंजन और suspension में load पड़ता है और कार vibrating करने लगती है

(3) . व्हील अलएंमेंट खराब होने के वजह से

car vibrates at high speed-जब आप drive करते हो और स्पीड में होते हो लेकिन अचानक से कार घड़े में लग जाती है और आप सोचते है कुछ नहीं हुआ लेकिन उस समय आपके व्हील पर झटका लगता है car vibrates at high speed

और उसी झटके के कारण व्हील अलएंमेंट ख़राब हो जाती है जिसके कारण कार चलते समय  car vibrating करती है अगर आपको लगता है की आपके कार में vibrating की समस्या है तो आप एक बार सर्विस सेंटर में जाकर व्हील अलएंमेंट को चेक कराये ख़राब तो नहीं हो गयी है

(4) . टायर खराब होने के कारण

एक बड़ा कारण होता है car vibrating होने का टायर का ख़राब होना कई बार आपका एक टायर खराब हो जाता है और बाकि तीन टायर सही रहते है

बाकी तीन टायर की पकड़ तो सही रहती है परन्तु एक टायर खराब होने के कारण कार के टायर खराब होने के कारण टायर घिसने की problem के है यह 3 कारण ऊपर निचे होकर चलता है कभी कभी टायर एक साइड से सही रहता है और एक साइड से खराब हो जाता है

जिसके कारण कार में vibrating की समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए एक बार आप चारो टायर को चेक करवाए

(5) . ब्रेक पेड़ हार्ड होने के कारण

ब्रेक का बहुत बड़ा रोल होता है vibrating होने का आपकी कार में जब आप कार चलाते रहते हो तो एक समय पर आकर ब्रेक पेड़ हार्ड हो जाते है

और जब ब्रेक पेड़ हार्ड होते है तो वह रूटर के साथ सही पकड़ नहीं जमा पाते जिसके कारण car vibrating करती है और आपको पता नही चल पाता  car vibrating क्यों हो रही है

(6) . ब्रेक रूटर ख़राब होने के कारण

ब्रेक रूटर wheel के अन्दर वाली जगह पर लगा होता है और रूटर के ऊपर ब्रेक पेड़ लगा होता है लेकिन कई बार जब ब्रेक पेड खराबा होते है और ब्रेक पेड़ का लोहा रूटर पर टच करने लगता है

जिसके कारण रूटर के ऊपर line पड़ने लग जाती है और जादा line पड़ने के कारण जब आप ब्रेक लगाते है तो car vibrating की समस्या उत्पन हो जाती है

(7) . suspension के टायर एंड खराब होने के वजह से

टायर एंड खराब होने के वजह से भी car vibrating की समस्या उत्पन होती है टायर एंड suspension में लगे होते है और यह टायर एंड दोनों wheel में जुड़े होते है

यह टायर एंड steering में जुड़े होते है लेकिन जब यह टायर एंड खराब हो जाता है तो प्ले आ जाती है जिसके कारण व्हील हिलने लगता है और car vibrating होने लगती है इसलिए टायर एंड जरुर चेक कर ले

(8) . माउंट का खराब होना

माउंट यह इंजन को चेसी के ऊपर रोकने का काम करता है और इसी माउंट के ऊपर पूरा इंजन रुका हुआ होता है और यह तीन या चार लगे होते है

माउंट का ख़राब होना सबसे बड़ा कारण होता है car vibrating होने का अगर एक माउंट भी खराब हो जाती है तो भी car vibrating होती है इसलिए सभी माउंट चेक करे

(9) . वाल्व जॉइंट का कट जाना

वाल्व जॉइंट यह steering में लगे होते है और जब आप steering घुमाते है तो यह काम करते है लेकिन जब यह कट जाते है तो इस वाल्व जॉइंट में play आ जाती है

और यह वाल्व जॉइंट steering के दोनों तरफ लगे होते है इसलिए अगर आपका एक वाल्व जॉइंट खराब हो जाता है तो भी vibrating की समस्या हो जाती है

ध्यान देने वाली बात

यह सभी वह कारण है जिसके ख़राब होने के कारण vibrating की समस्या होती है अगर आपकी कार में vibrating की समस्या होती है तो आप एक बार इन सभी चीजो में से एक चीज को चेक करे

बहुत से लोगो का कहना होता है की जब में speed में चलता हु तो car vibrating की समस्या हो रही है उन लोगो को हम बता दे आप सबसे पहले अपनी कार के चारो सीसे बंद करो , टायर चेक करो सस्पेंसन , व्हील अलएंमेंट को चेक करो

और कुछ लोगो का कहना होता है की जब ब्रेक लगाते है तो car vibrating की समस्या होती है तो उनको हम बता दे की आप ब्रेड पेड़ ,रूटर को चेक करे कटे हो सकते है

और कुछ लोग कहते है की slow में vibrating की समस्या होती है उनके लिए हम यही कहेगे की आप माउंट को चेक करे और एक्सेल को चेक करे

हमने आपको हाई स्पीड low स्पीड ब्रेक पेड़ की वजह से जो भी  car vibrating की समस्या होती है तो हमने आपको car vibrating के सभी कारण बता दिए है आप चेक कर सकते है

हम खुद कार repair का काम करते है और हम रोज अलग अलग problem को देखते है और सोल्व करते है और हम चाहते है की आप भी परेशान ना हो और सभी चीज से जुडी समस्या का solution आपको देते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार वाइब्रेशन क्यों करती है इसके बारे में पता चल गया होगा और अगर अब आपकी कार में vibrating की समस्या होती है तो आप आसानी से उसे समझ लेंगे अगर फिर भी आपको car vibrating से जुडी कोई समस्या होगी तो आप comment कर सकते है हम आपकी पूरी मदत करेगे जिसे आपका फायदा होगा

related topic

बाइक रोकते समय पहले क्लच दबाये या पहले ब्रेक और माइलेज कम क्यों होती है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्यों होती है कार में vibrating की समस्या ?

ans . जब आपकी कार में टायर , व्हील अलएंमेंट , फंडिसन , टायर एंड , ब्रेक पेड़ , या missing की समस्या हो जाती है तो कार में vibrating की समस्या होती है |

Q . क्या सिर्फ स्पीड में ही कार vibrating करती है ?

ans . नहीं हाई स्पीड हो या low स्पीड हो या ब्रेक लगाते है तो कार में vibrating की समस्या हो जाती है |